Railway, SSC, CET, UPSC, CDS, NDA, AIR FORCE, STATE PCS,….. में पूछे गए MCQ Quiz का हल प्रश्न पत्र JSSC CGL 2012 Solved Question Paper का संग्रह यहाँ मिलेगा।
जय हिन्द अभ्यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विभिन्न पहलुओं यथा पैटर्न, स्वरूप, स्तर इत्यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है। झारखण्ड सचिवालय सहायक (प्रारंभिक) परीक्षा (Jharkhand Secretariat Assistant (Preliminary) Examination) झारखण्ड JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (JSSC CGL 2012 Solved Question Paper)
Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. Is available, Jharkhand Secretariat Assistant (Preliminary) Exam was conducted by Jharkhand JSSC. Practicing these questions can help you a lot (JSSC CGL 2012 Solved Question Paper)
JSSC CGL 2012 Solved Question Paper

1. ऊँची कूद का एक प्रतियोगी ध्रुवों के निकट की अपेक्षा भूमध्यरेखा पर अधिक ऊँची कूद सकता है क्योंकि-
(a) भूमध्यरेखा पर वायुमंडलीय दबाव कम होता है।
(b) ध्रुवों पर प्रबल चुंबकीय प्रभाव होता है।
(c) ध्रुवों पर न्यून तापमान और आर्द्रता होती है।
(d) भूमध्यरेखा पर गुरुत्व बल अपेक्षाकृत कम होता है।
(d) भूमध्यरेखा पर गुरुत्व बल अपेक्षाकृत कम होता है।
2. किस वर्ष, एक अलग झारखण्ड राज्य की मांग के लिये एक ज्ञापन के साथ साइमन कमीशन प्रस्तुत किया गया था ?
(a) 1928
(b) 1929
(c) 1927
(d) 1935
(b) 1929
3. सिलवासा निम्न में से भारत के कौन से केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी है ?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप
(b) लक्षद्वीप
(c) पांडिचेरी
(d) दादर और नागर हवेली
(d) दादर और नागर हवेली
4. किस वर्ष में संथाल परगना के 18 जिलों और छोटानागपुर को मिलाकर झारखण्ड क्षेत्र स्वायत परिषद् का गठन किया गया था ?
(a) 2000
(b) 1995
(c) 2010
(d) 1990
(b) 1995
5. झारखण्ड के किस जनजातीय समूह द्वारा लिखने के लिये ‘ओल चिकी’ लिपि का प्रयोग किया जाता है ?
(a) संथाल
(b) मुण्डा
(c) उरांव
(d) कुरमैल
(a) संथाल
6. सन् 1855 में किन दो भाइयों के नेतृत्व में संथाल विद्रोह फूट पड़ा था ?
(a) सिद्धू मुर्मू कान्हू मुर्मू
(b) बिरसा मुण्डा और कोमटा मुंडा
(c) लोकनाथ महतो और विनोद बिहारी महतो
(d) माकी मुण्डा और गया मुण्डा
(a) सिद्धू मुर्मू कान्हू मुर्मू
7. झारखण्ड का कुल कितने प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र के अधीन आता है ?
(a) 24.16%
(b) 27.16%
(c) 29.61%
(d) 28.17%
(c) 29.61%
8. केन्द्रीय बजट 2012-13 यथा प्रस्तावित सेवा कर की मानक दर क्या है ?
(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 12.3%
(c) 12%
9. जुलाई 2012 तिथि पर झारखण्ड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र (जे.एस.ए.सी) के अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) उमेश मंडल
(b) A. T. जेयासीलन
(c) नज्मुल हुडा
(d) कस्तुरी रंगन
(b) A. T. जेयासीलन
10. किस संथाली नाटककार को उनके उपन्यास ” राही रावण काना” के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया ?
(a) विश्वनाथ टुडु
(b) ऊषा किरण खान
(c) भोगला सोरेन
(d) तिलका मांझी
(c) भोगला सोरेन
11. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषाओं का समूह द्रविड़ परिवार से संबंधित है ?
(a) कोर्कु और मुन्दरी
(b) संथाली और भूमिज
(c) उरांव और पहाड़िया
(d) अंगिका और खोरठा
(c) उरांव और पहाड़िया
12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक झारखण्ड की उप-राजधानी है ?
(a) जमशेदपुर
(b) दुमका
(c) धनबाद
(d) बोकारो
(b) दुमका
13. चित्रकला की कला “जादो पटिया ” किसकी विशेषता है ?
(a) संथाल
(b) बिरहोर
(c) मुंडा
(d) असुर
(a) संथाल
14. 11वीं पंचवर्षीय योजना किस वर्ष आरंभ हुई थी ?
(a) 2006
(b) 2007
(c) 2009
(d) 2010
(b) 2007
15. 1771 में संथाल जनजातीय क्षेत्र में किसने जमींदारों और ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध प्रथम विद्रोह का नेतृत्व किया था ?
(a) तिलका मांझी
(b) बिरसा मुंडा
(c) जय मंगल पांडे
(d) कुंवर सिंह
(a) तिलका मांझी
16. भारत में कौन-सा राज्य मैंगनीज का अग्रणी उत्पादक राज्य है ?
(a) उड़ीसा
(b) झारखण्ड
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
(a) उड़ीसा
17. झारखण्ड राज्य किस तिथि में एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया ?
(a) 15 नवंबर, 2002
(b) 15 नवंबर, 2001
(c) 15 नवंबर, 2000
(d) 15 नवंबर, 2003
(c) 15 नवंबर, 2000
18. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला अधिकांशतः वन क्षेत्र से आवृत है ?
(a) गुमला
(b) चतरा
(c) हजारीबाग
(d) कोडरमा
(b) चतरा
19. झारखण्ड का बाएं हाथ का प्रमुख बल्लेबाज कौन था जिसने मलेशिया में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2008 जीता, साथ ही अब वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिये खेल रहा है ?
(a) सौरभ तिवारी
(b) वरुण आरोन
(c) चेतेश्वर पुजारा
(d) विराट कोहली
(a) सौरभ तिवारी
20. किस वर्ष में एक रुपया को 100 पैसों में बांटकर भारतीय रुपया को दशमलव श्रेणी में लागू किया गया है ?
(a) 1955
(b) 1956
(c) 1957
(d) 1958
(c) 1957
21. झारखण्ड से भारतीय हॉकी टीम से संबंधित निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेल 2010 में जीत हासिल की थी ?
(a) किरणदीप कौर
(b) अशुंता लाकड़ा
(c) सुभद्रा प्रधान
(d) पुनम रानी
(b) अशुंता लाकड़ा
22. 1979 में महाश्वेता देवी द्वारा रचित साहित्य अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत ऐतिहासिक उपन्यास ” आरण्येर अधिकार” ( जंगल का अधिकार 1977 ) किसके जीवन पर आधारित है ?
(a) वीर बुधु भगत
(b) बिरसा मुंडा
(c) तेलंगा खरिया
(d) तिलका मांझी
(b) बिरसा मुंडा
23. झारखण्ड के किस जिले में बाघों के लिये संरक्षित वन स्थित है ?
(a) हजारीबाग
(b) पलामू
(c) राँची
(d) गुमला
(b) पलामू
24. ग्रामीण स्थानीय स्व-प्रशासन के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा उच्चतम स्थानीय निकाय है ?
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) जिला परिषद
(d) ब्लॉक पंचायत
(c) जिला परिषद
25. किस भारतीय क्रिकेटर को युनाइटेड किंगडम के डी मॉन्टफोर्ट विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया ?
(a) सचिन तेन्दुलकर
(b) सुनिल गावस्कर
(c) एम.एस. धोनी
(d) सौरव गांगुली
(c) एम.एस. धोनी
26. झारखण्ड में गांवों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 23620
(b) 32620
(c) 22620
(d) 43262
(b) 32620
27. झारखण्ड के किस जिले को ” भारत की अभ्रक राजधानी” के नाम से जाना जाता है ?
(a) कोडरमा
(c) रामगढ़
(b) दुमका
(d) साहिबगंज
(a) कोडरमा
28. केन्द्रीय ईंधन शोध संस्थान जो प्रमुख शोध संस्थानों में से एक है, की स्थापना वर्ष 1945 में किस स्थान पर हुई थी ?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) रांची
(d) हजारीबाग
(a) धनबाद
29. झारखण्ड राज्य से कितने संसद के सदस्य हैं ?
(a) 14
(b) 6
(c) 20
(d) 81
(c) 20
30. किस फिल्म / फिल्मों को 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के रूप में सम्मानित किया गया है ?
(a) रॉक स्टार
(b) डिऊल और ब्यारी
(c) द डर्टी पिक्चर
(d) चिल्लर पार्टी
(b) डिऊल और ब्यारी
31. कौन-सी रक्त वाहिनी हृदय की दीवारों को ऑक्सीजन से भरी रक्त की आपूर्ति करती है ?
(a) हृदय धमनी
(b) फुफुस शिरा
(c) फुफुस धमनी
(d) उध्र्व महाशिरा
(a) हृदय धमनी
32. जल में घुला एक लवण जो साबुन के साथ झाग बनने से रोकता है ?
(a) पोटैशियम स्टीयरेट
(b) कैल्शियम सल्फेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) मैग्नीशियम नाइट्रेट
(b) कैल्शियम सल्फेट
33. प्रकाश की एक किरण की तरंग दैर्ध्य 5000 Ao है । हर्ट्ज में इसकी आवृत्ति क्या है ?
(a) 5 x 1014
(b) 6 x 1014
(c) 8 x 1014
(d) 10 x 1014
(b) 6 x 1014
34. तारा प्रचण्ड मात्र में ऊर्जा छोड़ता है,इसके पीछे मुख्य कारण क्या है ?
(a) रेडियोसक्रिय विघटन
(b) भारी नाभिक का विखंडन
(c) हल्के नाभिक का द्रवण
(d) जीवाश्म ईंधन का दहन
(c) हल्के नाभिक का द्रवण
35. मलेरिया किस रोगाणु से पैदा होता है :
(a) रैब्डो विरिडा
(b) प्लैज्मोडियम बाइबॉक्स
(c) येर्सिनिया पेस्टिस
(d) एन्टअमीबा हिस्टिलिका
(b) प्लैज्मोडियम बाइबॉक्स
36. विद्युत मोटर किस सिद्धांत पर काम करती है ?
(a) विद्युतचुंबकीय प्रेरण
(b) विद्युत अपघटन
(c) अभिकेन्द्रीय त्वरण
(d) विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
(d) विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
37. 100 ग्राम द्रव्यमान की एक गोली ऊपरी की दिशा में दागी जाती है तथा इसका वेग 100 मी/सी. है। जब यह इसकी आधी शीर्ष ऊँचाई पर पहुंचेगी । इसके द्वारा तय की जा सकने वाली अधिकतम दूरी का आधार है । तब इसकी गतिज ऊर्जा क्या होगी ?
(a) 500 J
(b) 250 J
(c) 100 J
(d) 1000 J
(b) 250 J
38. किसी तत्व की परमाणु संख्या…………. की संख्या है ।
(a) प्रोटॉन्स की
(b) न्यूट्रॉन्स
(c) प्रोटॉन्स और न्यूट्रॉन्स
(d) प्रोटॉन्स, इलेक्ट्रॉन्स और न्यूट्रॉन्स
(a) प्रोटॉन्स की
39. यदि एक बल्ब 3 सेकंड (sec) में 1500w का उपयोग करता है, इसके द्वारा कितनी ऊर्जा की खपत की जाती है ?
(a) 4500 J/Sec
(b) 500 J/Sec
(c) 1500 J/Sec
(d) 10000 J/Sec
(b) 500J / Sec
40. कुकुरमुत्ता किस प्रकार का रोगाणु है ?
(a) एक्सट्रीमोफाइल
(b) कवक
(c) आद्यजीव
(d) ससीमकेंद्रकी
(b) कवक