Jharkhand SI Exam-1 का हल प्रश्‍न पत्र free

RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को एक MCQ Quiz कि तरह प्रेक्टिस करे

जय हिन्‍द अभ्‍यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्‍य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्‍त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों के विभिन्‍न पहलुओं यथा पैटर्न, स्‍वरूप, स्‍तर इत्‍यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्‍य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्‍ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्‍नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (Jharkhand SI Exam-1 हल प्रश्‍न पत्र-1)

Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (Solved Question PaperJharkhand SI Exam-1)

Jharkhand SI Exam-1

Jharkhand SI Exam 1 का हल प्रश्‍न पत्र Quize Test
Jharkhand SI Exam-1 का हल प्रश्‍न पत्र

सामान्य अध्ययन (Jharkhand SI Exam-1)

1. के.के वेणुगोपाल को सन् 2017 में किस पद पर नियुक्त किया गया ?
(a) मुख्य न्यायधीश
(b) कुलाधिपति
(c) राज्यपाल
(d) भारत के अटॉर्नी जनरल

(d) भारत के अटॉर्नी जनरल

2. सन् 2017 में शांतनु नारायण और विवेक मूर्ति को निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से नवाजा गया ?
(a) ग्रेट इमिग्रेंट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका
(b) राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड्स
(c) प्राइमटाइम एमी अवार्ड
(d) पीबॉडी अवार्ड

(a) ग्रेट इमिग्रेंट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका

3. निम्नलिखित में से किस देश का रक्षामंत्री सिख धर्म से है ?
(a) इंडिया
(b) कनाडा
(c) इंडोनेशिया
(d) भूटान

(b) कनाडा

4. GST का भारत में किसने पहली बार परिचय कराया ?
(a) RBI गवर्नर्स आई जी पटेल बिमल जालान और सी रंगराजन इन 1999
(b) मनमोहन सिंह इकोनॉमिक एडवाइजरी पैनल इन 2004
(c) प्रणब मुखर्जी इन अप्रैल 2010
(d) अरुण जेटली इन 2015

(a) RBI गवर्नर्स आई जी पटेल बिमल जालान और सी रंगराजन इन 1999

5. सबिता चौधरी कौन थी ?
(a) म्यूजिशियन
(b) कंपोजर
(c) सिंगर
(d) एक्टर

(c) सिंगर

6. किस दिन 2017 में भारत ने नेशनल डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया ?
(a) 1 जनवरी
(b) 1 मार्च
(c) 1 जून
(d) 1 जुलाई

(d) 1 जुलाई

7. 62वाँ (2017) फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन में कौन-सी फिल्म बेस्ट फिल्म डिक्लेअर हुई-
(a) सुल्तान
(b) शिवाय
(c) दंगल
(d) निल बैटरी सन्नाटा

(c) दंगल

8. पब्लिक प्लेस में wifi की सुविधा भारत की किस सिटी में सबसे पहले शुरू हुई ?
(a) बैंगलोर
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) लखनऊ

(c) मुंबई

9. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के नए डायरेक्टर जनरल का क्या नाम है ?
(a) राजीव जैन
(b) ललित गोगोई
(c) R. K. पचनंदा
(d) कृष्णा चौधरी

(c) R. K. पचनंदा

10. निम्नलिखित में से किस भारतीय इकोनॉमिस्ट को 2017 में अंतराष्ट्रीय इकोनॉमिक एसोसिएशन का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया ?
(a) अलका मालवडे
(b) एच आर खान
(c) रघुराजन
(d) कौशिक बासु

(d) कौशिक बासु

11. उलानबातार कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2017 में अंकुश दहिया ने किस कैटेगरी में गोल्ड जीता ?
(a) 80 किग्रा. कैटेगरी
(b) 50 किग्रा. कैटेगरी
(c) 60 किग्रा. कैटेगरी
(d) 65 किग्रा. कैटेगरी

(c) 60 किग्रा. कैटेगरी

12. सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(a) बैंगलोर
(b) विशाखापत्तनम
(c) नई दिल्ली
(d) श्रीहरिकोटा

(d) श्रीहरिकोटा

13. निम्नलिखित में से किस संस्था को भारत ने 5 लाख डॉलर का दान दिया ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मोनेटरी फण्ड
(b) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन
(c) यूनाइटेड नेशन पीस बिल्डिंग फण्ड
(d) यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेन्स फण्ड

(c) यूनाइटेड नेशन पीस बिल्डिंग फण्ड

14. मिनाकेतन दास जिनकी अभी मृत्यु हुई वो किस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे ?
(a) हिंदी
(b) तमिल
(c) तेलुगु
(d) ओड़िसा

(d) ओड़िसा

15. स्किल इंडिया मिशन ऐड के लिए वर्ल्ड बैंक ने कितना लोन मंजूर किया है ?
(a) 250 मिलियन डॉलर
(b) 350 मिलियन डॉलर
(c) 450 मिलियन डॉलर
(d) 750 मिलियन डॉलर

(a) 250 मिलियन डॉलर

16. थाईलैंड ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट मेंस 2017 को किस भारतीय प्लेयर ने जीता ?
(a) बी साई प्रणीत
(b) अखिलेश दास गुप्ता
(c) किदाम्बी श्रीकांत
(d) अनिल सिंह

(a) बी साई प्रणीत

17. किस देश ने माइका का सबसे ज्यादा डिपोजिट किया है ?
(a) इंडिया
(b) साउथ अफ्रीका
(c) नाइजीरिया
(d) ब्राजील

(a) इंडिया

18. अलकनंदा नदी मिलती है भागीरथी नदी से देवप्रयाग मेनस्ट्रीम में ?
(a) यमुना
(b) सरस्वती
(c) गंगा
(d) मन्दाकिनी

(c) गंगा

19. बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर मौजूदा सीमा क्या है ?
(a) 26 प्रतिशत
(b) 49 प्रतिशत
(c) 51 प्रतिशत
(d) 74 प्रतिशत

(b) 49 प्रतिशत

20. भारत का अंतिम वायसराय कौन था ?
(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) माउंटबेटन
(d) लार्ड इरविन

(c) माउंटबेटन

21. निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा भारतीय फुटबॉल के मक्का के नाम से जाना जाता है ?
(a) कोलकाता
(b) बंबई
(c) हरयाणा
(d) दिल्ली

(a) कोलकाता

22. स्विस नेशनल बैंक के अनुसार 2016 में जमा रुपयों के संदर्भ में भारत की क्या रैंक थी ?
(a) 125वीं
(b) 12वीं
(c) 22वीं
(d) 88वीं

(d) 88वीं

23. कब और कहाँ पर विश्व का पहला लिंग साहित्य उत्सव आयोजित किया गया ?
(a) अप्रैल 2017, पटना
(b) मई 2017, हैदराबाद
(c) मई 2017, मुंबई
(d) जून 2017, नई दिल्ली

(a) अप्रैल 2017, पटना

24. प्रमाणीकरण के लिए वॉयसप्रिंट आवाज बॉयोमीट्रिक्स प्रमाणीकरण के द्वारा किस बैंक ने सन 2017 में अपने ग्राहकों के लिए आरम्भ किया है ?
(a) ICICI
(b) Axis
(c) Citibank
(d) HSBC

(c) Citibank

25. नीति आयोग (नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉमिंग इंडिया) एक भारत सरकार नीति थिंक टैंक है की स्थापना किस सन में हुई थी ?
(a) 1 जनवरी 2016
(b) 1 जनवरी 2014
(c) 1 दिसम्बर 2015
(d) 1 जनवरी 2015

(d) 1 जनवरी 2015

26. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH ) के अध्यक्ष कौन हैं, जो कि फील्ड हॉकी और इनडोर हॉकी का अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय है ?
(a) राजेश बाटता
(b) सरइश पटेल
(c) नरिंदर बत्रा
(d) विजय पाल

(c) नरिंदर बत्रा

27. एस. अब्दुल रहमान फेमस कवी (79) पहचाने जाते थे काविक्को के नाम उनकी मृत्यु अभी हुई है वो किस भाषा के जानकर थे ?
(a) तमिल
(b) कन्नड़
(c) ओड़िया
(d) तेलुगु

(a) तमिल

28. माइक्रोसॉफ्ट ने निम्न में से कौन सी प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट को खरीदा है ?
(a) लिंकेडीन
(b) ट्विटर
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) अलीबाबा

(a) लिंकेडीन

29. किस व्यक्ति को 44वें मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है ?
(a) R.M Lodha
(b) Jagdish Singh Khehar
(c) H.L. Dattu
(d) T.S Thakur

(b) Jagdish Singh Khehar

30. परिमार्जन नेगी को निम्नलिखित खेलों में से भारत के सबसे कम उम्र के खेल स्टार से सम्मानित किया गया है ?
(a) निशानेबाजी
(b) आर्चरी
(c) बिलियडर्स
(d) चैस ग्रैंड मास्टर

(d) चैस ग्रैंड मास्टर

Leave a Comment