RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को एक MCQ Quiz कि तरह प्रेक्टिस करे….
जय हिन्द अभ्यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विभिन्न पहलुओं यथा पैटर्न, स्वरूप, स्तर इत्यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (Jharkhand SI Exam-2 का हल प्रश्न पत्र)
Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (Solved Question PaperJharkhand SI Exam-2)
Jharkhand SI Exam-2

सामान्य अध्ययन (Jharkhand SI Exam-2)
1. किस दिन को इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे घोषित है ?
(a) जुलाई 23
(b) जुलाई 25
(c) जुलाई 3
(d) जुलाई 4
(c) जुलाई 3
2. 2017 में USIBC का वैश्विक नेतृत्व अवार्ड किसको मिला ?
(a) अनिल अम्बानी
(b) मुकेश अम्बानी
(c) रतन टाटा
(d) आदि गोदरेज
(d) आदि गोदरेज
3. 22 वें एशियाई एथेलिटिक चैंपियनशिप 2017 का आयोजन भारत के किस राज्य में हुआ ?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) ओडिशा
(d) ओडिशा
4. किसने 2017 का गेरी वेबर ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता ?
(a) एंडी मरे
(b) एलेग्जेंडर जवेरेव
(c) रॉजर फेडरर
(d) नोवाक जोकोविक
(c) रॉजर फेडरर
5. EC और चीफ इलेक्शन कमिश्नर का कार्यकाल कितने साल का होता है ?
(a) कार्यालय में 6 साल या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र तक पहुंचने तक, जो भी पहले हो
(b) कार्यालय में 7 साल या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र तक पहुंचने तक, जो भी पहले हो
(c) कार्यालय में 8 साल या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र तक पहुंचे तक, जो भी पहले हो
(d) कार्यालय में 9 साल या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र तक पहुंचने तक, जो भी पहले हो
(a) कार्यालय में 6 साल या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र तक पहुंचने तक, जो भी पहले हो
6. किन दो तरफ से माउंट एवेरेस्ट को स्केल किया जा सकता है ?
(a) इंडिया एंड नेपाल
(b) इंडिया एंड तिब्बत
(c) नेपाल एंड चीन
(d) चीन एंड इंडिया
(c) नेपाल एंड चीन
7. स्किल इंडिया कैंपेन किसने लांच की ?
(a) मनमोहन सिंह
(b) प्रणव मुखर्जी
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) सोनिया गाँधी
(c) नरेन्द्र मोदी
8. निम्नलिखित में से कौन-सा देश क्रिसमस को गर्मियों में मनाता है ?
(a) द फिलीपींस
(b) आइसलैंड
(c) जापान
(d) न्यूजीलैण्ड
(d) न्यूजीलैण्ड
9. 1989 के जनरल इलेक्शन में पहली बार वोट डालने का अधिकार युथ को किस उम्र पर मिला ?
(a) 18 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 21 वर्ष
(a) 18 वर्ष
10. HPV टीका का उपयोग कहां होता है ?
(a) एड्स
(b) स्वाइन फ्लू
(c) सर्वाइकल कैंसर
(d) ट्यूबरक्लोसिस
(c) सर्वाइकल कैंसर
11. कोका-कोला के CEO कौन हैं ?
(a) मुहतर केंट
(b) जेम्स कुइन्केय
(c) इंदिरा नूयी
(d) असा ग्रिग्गस कान्दलेर
(b) जेम्स कुइन्केय
12. प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
13. भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) जून 2017 के अनुसार, सकल मूल्यविर्धत (GVA) के संदर्भ में 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्या है ?
(a) 8%
(b) 7.9%
(c) 9%
(d) 7.3%
(d) 7.3%
14. राज्य सरकारों के लिए एक नया ट्रेनिंग प्रोग्राम “COMMIT” किस यूनियन मिनिस्टर ने लांच किया ?
(a) राजनाथ सिंह
(b) किरेन रिजिजू
(c) जीतेन्द्र सिंह
(d) सुषमा स्वराज
(c) जीतेन्द्र सिंह
15. निम्नलिखित में से कौन द इमरजेंसी- इंडियन डेमोक्रसी डार्केस्ट ऑवर” का लेखक है ?
(a) उमा वासुदेव
(b) सूर्य प्रकाश
(c) जनार्दन ठाकुर
(d) रमा राव
(b) सूर्य प्रकाश
16. फीफा चैंपियनशिप के 10वें संस्करण 2017 में जर्मनी ने किस देश को हराया ?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) ब्राजील
(d) चिली
(d) चिली
17. निम्न में से भारत का आर्गेनिक राज्य कौन-सा है ?
(a) मिजोरम
(b) नागालैंड
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा
(c) सिक्किम
18. किसने बैरोमीटर बनाया ?
(a) नरिंदर कपानी
(b) डेनिस गैसोने
(c) एवंजलिस्टा टोरिकेल्ली
(d) एलेग्जेंडर बैन
(c) एवंजलिस्टा टोरिकेल्ली
19. किस सम्राट ने स्थापना की थी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की “दीवान ए कोही ” नाम से ?
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहां
(d) अकबर
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
20. निम्नलिखित में से कौन-से तीरंदाजी खिलाड़ी को 2016 में पद्म श्री पुरस्कार मिला था ?
(a) ज़फर इकबाल
(b) झुलन गोस्वामी
(c) दीपिका कुमारी
(d) डोला बनर्जी
(c) दीपिका कुमारी
21. भारत में कपास की खेती के लिए सबसे आदर्श क्षेत्र कौन है ?
(a) ब्रह्मपुत्र घाटी
(b) इंडो-गंगा घाटी
(c) डेक्कन पठार
(d) कच्छ के रण
(c) डेक्कन पठार
22. निम्न में से कौन-से प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव नहीं हुए थे ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) गोवा
(d) मणिपुर
(a) बिहार
23. 2017 में प्रसार भारती के नए CEO का क्या नाम है ?
(a) एस सी पांडा
(b) शशि शेखर वेम्पति
(c) सी के प्रसाद
(d) राजीव सिंह
(b) शशि शेखर वेम्पति
24. माइक्रोसॉफ्ट ने लिंक्ड को किस कीमत में खरीदा था ?
(a) $20 बिलियन
(b) $26.2 बिलियन
(c) $ 15 बिलियन
(d) $30 बिलियन
(b) $26.2 बिलियन
25. पृथ्वी सतह का कितना प्रतिशत जल से ढका हुआ है ?
(a) 61
(b) 71
(c) 51
(d) 65
(b) 71
26. निम्नलिखित जी राष्ट्रों में से किस देश ने कतर के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों में कटौती नहीं की है ?
(a) एजेप्ट
(b) सऊदी अरबिया
(c) पाकिस्तान
(d) मालदीव्स
(c) पाकिस्तान
27. वर्ष 2017 में कौन-सी जगह यूपी को केंद्र सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के गठन के लिए मंजूरी मिली है ?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) मेरठ
(d) जेवर
(d) जेवर
28. मंडिमस एक रिट है जिसको किस संस्था ने अपने अनिवार्य कर्तव्य को पूरा करने के लिए एक अर्ध न्यायिक / सार्वजनिक प्राधिकरण को मजबूर किया है ?
(a) सुप्रीम कोर्ट
(b) हाई कोर्ट
(c) ग्राम पंचायत
(d) स्टेट लेजिस्लेटिव बोर्ड
(a) सुप्रीम कोर्ट
29. भारतीय नियोजन आयोग की स्थापना किस साल में हुई थी ?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1942
(d) 1949
(a) 1950
30. भारत के प्रधानमंत्री निम्न में से किन का चयन करते है ?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
(c) उपराज्यपाल
(d) गवर्नर
(c) उपराज्यपाल