Computer MCQ Quiz 5000 questions set free

Computer MCQ Quiz 5000 questions set पोस्‍ट के माध्‍य से जो प्रश्‍नों का सेट उपलब्‍ध कराया जा रहा है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए पश्‍नों का संग्रह है।

www.hindiquiz.co.in के माध्‍य से आने वाले प्रतियोगिता परीक्षओं RAILWAY ROOP-D /SSC /JPSC /JSSC/ UPSC/ BPSC…जैसी परीक्षाओं के लिए Computer MCQ Quiz 5000 questions set पोस्‍ट के माध्‍य से क्विज की तरह प्रेक्टिस करे….

Computer MCQ Quiz 5000 questions set Quize Test
Computer MCQ Quiz 5000 questions set

Railway, SSC, CET, UPSC, CDS, NDA, AIR FORCE, STATE PCS, STATE EXAM, KVS, NVS, PGT, TGT, NET-JRF, TEACHER, B.ed & Other Competitive Exams में पूछे गए प्रश्‍नों का संग्रह यहॉं मिलेगा। Computer MCQ Quiz 5000 questions set के पोस्‍ट के माध्‍य से 50 पत्र का संग्रह यहाँ मिल रहा है जो आगे जारी रहेगा।

Computer MCQ Quiz 5000 questions set

1. वह इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है, कहलाती है-  
[A] इनपुट
[B] कम्प्यूटर
[C] साफ्टवेयर
[D] हार्डवेयर

[B] कम्प्यूटर

2. डम्‍ब टर्मिनल क्‍या है ?
[A]  माइक्रो कम्‍प्‍यूटर
[B]  नगण्‍य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल
[C]  सेंट्रल कम्‍प्‍यूटर
[D]  CPU के साथ टर्मिनल

[C]  सेंट्रल कम्‍प्‍यूटर

3. कम्प्यूटर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है ?
[A] यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
[B] इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है, यह उस तक पहुँच सकता है
[C] इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
[D] यह अप्रतिबन्धित ढंग से अपनी सूचना तक पहुँचता है

[D] यह अप्रतिबन्धित ढंग से अपनी सूचना तक पहुँचता है

4. आपके कम्प्यूटर के सभी कंपोनेन्ट या तो ……………………….है।
[A] सॉफ्टवेयर या CPU/RAM
[B] ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर
[C] इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
[D] हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर

[D] हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर

5. निम्नलिखित में से कौन सा पद कम्प्यूटर से संबंधित नही है ?
[A] सी.पी.यू.
[B] हार्ड डिस्क
[C] मदरबोर्ड
[D] एरीथ्रोसाइट्स

[D] एरीथ्रोसाइट्स

6. In Computers, Users are also known as ………………../ कम्प्यूटर में, यूजर को…………………..भी कहा जाता है।
[A] Humanware / ह्यूमनवेयर
[B] Fireware / फर्मवेयर
[C] Hardware / हार्डवेयर
[D] Freeware / फ्रीवेयर

[A] Humanware / ह्यूमनवेयर

7. प्रोग्राम के निर्देशों को बाइनरी में दर्शाया गया है और………….. में संग्रहीत किया गया है जिसमें से वे सीपीयू द्वारा प्राप्त, डिकोड और निष्पादित किए गए हैं।
[A] memory
[B] chip
[C] memory and chip
[D] control unit

[A] memory

8. कोई व्यक्ति “कम्प्यूटर साक्षर” कहलाता है यदि वह सक्षम हो केवल :
[A] Run need-based applications /आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में
[B] Create anti-virus software /एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
[C] Write programs / प्रोग्राम लिखने में
[D] Hack other computers /दूसरे कम्प्यूटर को हैक करने में

[A] Run need-based applications /आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में

9. एक……….दिखाता है कि कैसे परिचालन विशेषताओं को एक साथ जोड़ा जाता है और कम्प्यूटर को साकार करने में योगदान देता है ।
[A] component design
[B] computer architecture
[C] computer working
[D] computer organization

[D] computer organization

10. ……..एक कम्प्यूटर सिस्टम की वैचारिक डिजाइन और मौलिक परिचालन संरचना है
[A] computer organisation.
[B] component design
[C] computer working
[D] computer architecture

[D] computer architecture

11. निम्नलिखित में से कौन-सा  BIOS का सही पूर्ण रूप है ?
[A] Basic Input Operating System(बेसिक इनपुट ऑपरेटिंग सिस्टम)
[B] Basic Input Output Software(बेसिक इनपुट आउटपुट सॉफ्टवेयर)
[C] Basic Input Output System(बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम)
[D] None of these ( इनमें से कोई भी नहीं)

[C] Basic Input Output System(बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम)

12. आपके सिस्टम को बूट करने के बारे में निर्देश इसमें संग्रहीत किये जाते हैं
[A] RAM/ रैम
[B] BIOS/ बायोस
[C] CPU/सी पीयू
[D] Registers / रजिस्टर

[B] BIOS/ बायोस

13. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है- (SSC CGL 2016)
[A] नम्बर को
[B] डाटा को
[C] इनपुट को
[D] प्रोसेसर को

[B] डाटा को

14. कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
[A] संख्या को
[B] चिह्न को
[C] दी गई सूचनाओं को
[D] चिह्न व संख्यात्मक सूचना को

[C] दी गई सूचनाओं को

15. कम्प्यूटर चिप्स के निर्माण में किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?
[A] Silver / चांदी
[B] Iron/लोहा
[C] Gold/सोना
[D] Semiconductor/सेमीकंडक्टर

[D] Semiconductor/सेमीकंडक्टर

16. निम्नलिखित में से कौन चौथी पीढ़ी की प्रोग्रामिंग भाषा है ?
[A] C
[B] Basic/ बेसिक
[C] SQL
[D] Mercury / मरक्युरी

[C] SQL

17. कम्प्यूटर में डाटा का किस रूप में भण्डारण होता है ?
[A] आक्टल
[B] हेक्सा-डेसीमल
[C] डेसीमल
[D] बाईनरी

[D] बाईनरी

18 ………….. अपूर्ण तथ्य (Ràw facts) को बताता है जबकि ………..में डाटा अर्थपूर्ण बन जाता है।
[A] सूचना, रिपोटिंग
[B] डाटा, सूचना
[C] सूचना, बिट्स
[C] बिट्स, बाइट्स

[B] डाटा, सूचना

19. …………….अपूर्ण तथ्यों का प्रतिनिधित्व करता है, और ………………सार्थक ऑकड़ों का प्रतिनिधित्व करता है।
[A] Information, reporting
[B] Information, bits
[C] Records byles
[D] Data, information

[D] Data, information

20. इन्फार्मेशन सिस्टम में अल्फा-न्यूमेरिक डाटा सामान्यत  क्या रूप लेता है ?
[A] वाक्य  और पैराग्राफ
[B] नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर
[C] ग्राफिक और फिगर
[D] मानव ध्वनि और अन्य ध्वनियां

[B] नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर

21. नॉन-न्यूमेरिक डाटा का उदाहरण कौन-सा है ?
[A] कर्मचारी का पता
[B] परीक्षा के अंक
[C] बैंक शेष
[D] इनमें से कोई नहीं

[D] इनमें से कोई नहीं

22. कम्प्यूटर पर जानकारी ………….के रूप में स्टोर की जाती है। (Ald. Bank (Clerk)2011)
[A] एनालॉग डाटा
[B] डिजिटल डाटा
[C] मॉडेम डाटा
[D] वाट्स डाटा

[B] डिजिटल डाटा

23. प्रोसेस्ड डेटा को के रूप में जाना जाता है।
[A] Data/डेटा
[B] Information / जानकारी
[C] Knowledge / ज्ञान
[D] Analysis / विश्लेषण

[B] Information / जानकारी

24. कम्प्यूटर प्रोसेस का मूल लक्ष्य डाटा को…….……में परिवर्तित करना है।
[A] ग्राफ
[B] टेबल्स
[C] फाइलों
[D] सूचना

[D] सूचना

25. कम्प्यूटर की सभी मशीनरी तथा उपकरण को कहा जाता है-
[A] हार्डवेयर
[B] सॉफ्टवेयर
[C] चिप्स
[D] इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

[A] हार्डवेयर

Computer MCQ Quiz 5000 questions set पोस्‍ट आगे जारी रहेगा ………..

Computer MCQ Quiz 5000 questions set 1 Quize Test
Computer MCQ Quiz 5000 questions set

Leave a Comment