Solved Question Paper of Jharkhand SI Exam 2017 Paper-4 free

RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को एक MCQ Quiz कि तरह प्रेक्टिस करे

जय हिन्‍द अभ्‍यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्‍य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्‍त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों के विभिन्‍न पहलुओं यथा पैटर्न, स्‍वरूप, स्‍तर इत्‍यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्‍य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्‍ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्‍नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (झारखण्‍ड दरोगा परीक्षा हल प्रश्‍न पत्र-4)

Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (Solved Question Paper-4 Jharkhand Inspector Exam)

Jharkhand SI Exam 2017 Paper-4

Jharkhand SI Exam 2017 Paper 4 Quize Test
Jharkhand SI Exam 2017 Paper-4

सामान्य अध्ययन (Jharkhand SI Exam 2017 Paper-4)

1. 12वां G-20 ( 2017 ) समिट का कौन भारतीय डेलीगेशन का नेतृत्व करेगा ?
(a) राजनाथ सिंह
(b) जनरल बी. के. सिंह
(c) अजित डोवाल
(d) नरेंद्र मोदी

(d) नरेंद्र मोदी

2. 2017 में भारत का चीफ इलेक्शन कमिशनर कौन नियुक्त हुआ ?
(a) नसीम जैदी
(b) अचल कुमार ज्योति
(c) एस के खुराना
(d) ओ पी राव

(b) अचल कुमार ज्योति

3. सोलो कैटगरी में किस भारतीय ने पहली बार अमेरिका में 4900 किलोमीटर (आर ऐ ऐ एैम) की रेस जीती ?
(a) अमित समर्थ
(b) श्रीनिवास गोकुलनाथ
(c) निशांत शर्मा
(d) के के सेंगर

(b) श्रीनिवास गोकुलनाथ

4. राम शंकर कठेरिआ, बी जे पी एम पी को निम्नलिखित में से किस का चेयरमैन बनाया गया है ?
(a) NCSC
(b) ISOR
(c) UPSC
(d) DRDO

(a) NCSC

5. जून 27, 2017 में ओर्गनइजेड माइक्रो, स्मॉल एंड मीडीयम इंटरप्राइजेज (MSME) की थीम क्या थी ?
(a) स्माल बिजनेस – पैरामाउंट इम्पैक्ट
(b) स्माल बिजनेस – ग्लोबल इम्पैक्ट
(c) स्माल बिजनेस – बिग इम्पैक्ट
(d) स्माल बिजनेस – ग्रेट इम्पैक्ट

(c) स्माल बिजनेस – बिग इम्पैक्ट

6. मौलिनोंग सबसे साफ गांव स्थित है ?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

(b) मेघालय

7. भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए 2016 में कितना बजट आवंटित किया ?
(a) 80 बिलियन रु.
(b) 90 बिलियन रु.
(c) 100 बिलियन रु.
(d) 25 बिलियन रु.

(b) 90 बिलियन रु.

8. 2011 को यूनाइटेड नेशन ने किस अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया ?
(a) फॉरेस्ट्स
(b) कम्युनिकेशन
(c) पोटैटो
(d) एस्ट्रोनॉमी

(a) फॉरेस्ट्स

9. भारत में, पूंजी बाजार को नियंत्रित किया जाता है………..द्वारा ।
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(c) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(d) सिक्योरिटीज & एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया

(d) सिक्योरिटीज & एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया

10. सुप्रीम कोर्ट के जज की रिटार्यमेण्ट की उम्र क्या है ?
(a) 65 वर्ष
(b) 58 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 61 वर्ष

(a) 65 वर्ष

11. अमेजन डॉट कॉम के अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) अमित अग्रवाल
(b) एनद्रेव जस्सी
(c) जेफ्फ विल्क
(d) जेफ्फ बेजोस

(d) जेफ्फ बेजोस

12. किस नदी को यार्लंगजांगबो भी कहा जाता है ?
(a) गंगा
(b) सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गोदावरी

(c) ब्रह्मपुत्र

13. किस एयरपोर्ट पर जुलाई 2017 में भारत का सबसे ऊँचा ट्रैफिक कंट्रोल काम करने लगेगा ?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) बैंगलोर
(d) दिल्ली

(d) दिल्ली

14. किस राज्य की राजधानी 9वां एडिशन ऑफ दिल्ली डाइयलोग की मेजवानी करेगा ?
(a) कानपुर
(b) कोलकाता
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली

(d) नई दिल्ली

15. निम्नलिखित में से कौन सी थीम 2017 इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव डे (IDC) की है ?
(a) को-ऑपरेटिव्स एन्सुरे नो बन इज लेफ्ट बिहाइंड
(b) चूज को – ऑपरेटिव्स, चूज इक्यूलिटी
(c) को-ऑपरेटिव एंटरप्राइज एम्पोवेर्स वूमेन
(d) पीस – बिल्डिंग थ्रो को-ऑपरेटिव्स

(a) को-ऑपरेटिव्स एन्सुरे नो बन इज लेफ्ट बिहाइंड

16. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में कैटल ब्लड बैंक स्थापित होगा ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) पंजाब

(c) ओडिशा

17. भारत का पहला फ्रेट विलेज किस शहर में बनेगा ?
(a) नई दिल्ली
(b) उदयपुर
(c) वाराणसी
(d) चेन्नई

(c) वाराणसी

18. एशियाई डेवलपमेंट बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक को फाइनेंस किया निम्नलिखित में से किस प्रोजेक्ट के लिए ?
(a) वाटरशेड प्रोजेक्ट
(b) सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट्स इन इंडिया
(c) रेन वाटर हार्वेस्टिंग
(d) स्प्रिंकलर इरीगेशन

(b) सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट्स इन इंडिया

19. निम्नलिखित में से कौन जेम्स बांड का किरदार निभाने वाला पहला अभिनेता था ?
(a) जॉर्ज लेनबी
(b) सीन कनेरी
(c) रॉजर मूरे
(d) टिमोथी डेल्टन

(b) सीन कनेरी

20. निम्नलिखित में से किस देश ने क्योटो प्रोटोकॉल की पुष्टि नहीं की ?
(a) चीन
(b) रूस
(c) इंडिया
(d) USA

(d) USA

21. एडलैब्स फिल्म के मालिक कौन है ?
(a) आर.आई.एल.
(b) डॉ. सुभाष चंद्र
(c) ए.डी.ए. जी.
(d) सुनील मित्तल

(c) ए.डी.ए. जी.

22. भारत की सबसे अधिक वार्षिक वर्षा निम्नलिखित स्थानों में से किस जगह होती है रिपोर्ट के अनुसार ?
(a) गंगटोक, सिक्किम
(b) जैसलमेर, राजस्थान
(c) मासिनराम, मेघालय
(d) खाज्जिअर, हिमाचल प्रदेश

(c) मासिनराम, मेघालय

23. गोवा में कितनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मई 2017 में विधानसभा चुनाव करवाए गए ?
(a) 60
(b) 87
(c) 40
(d) 80

(c) 40

24. भारत के किस राज्य के मंदिर में HDFC बैंक ने डिजिटल प्रणाली को आरंभ किया है ?
(a) केरला
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश

(b) तमिलनाडु

25. मनीष तिवारी को अमेरिका के किस प्रबुद्ध मंडल का वरिष्ठ सदस्य बनाया गया है ?
(a) कोलंबिया कौंसिल
(b) फॉनेटिक कौंसिल
(c) अटलांटिक कौंसिल
(d) फेडरल कौंसिल

(c) अटलांटिक कौंसिल

26. निम्न में से कौन सी अंतरराष्ट्रीय संगठन हॉकी के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट जैसे हॉकी वर्ल्ड कप आयोजित करता है ?
(a) फैडरेशन ऑफ हॉकी
(b) नेशनल हॉकी आर्गेनाईजेशन
(c) इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन
(d) हॉकी फेडरेशन

(c) इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन

27. निम्न में से किस राज्य के साथ यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ओन ड्रग्स एंड क्राइम UNDOC ने सहयोग किया है ड्रग अभियान को तेज करने के लिए ?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) पंजाब

(d) पंजाब

28. किस भारतीय राज्य ने ‘जी – राइड’, डिजिटल राइड शेयरिंग एप्प लांच किया टॉकीज के लिए ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरला
(c) वेस्ट बंगाल
(d) तमिलनाडु

(b) केरला

29. टेक्सटाइल्स इंडिया 2017 भारत का सबसे बड़ा ट्रेड इवेंट की शुरुआत किस शहर में हुई है ?
(a) गांधीनगर
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) मुंबई

(a) गांधीनगर

30. महाराष्ट्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस कमेटी का गठन 2018 पदम् पुरस्कारों के लिए किया है ?
(a) राम शिंदे कमिटी
(b) सुधीर मुनगंटीवार कमिटी
(c) विनोद तावड़े कमिटी
(d) चंद्रकांत पाटिल कमिटी

(a) राम शिंदे कमिटी

Leave a Comment