RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को एक MCQ Quiz कि तरह अभ्यास करे….
Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (2017 Jharkhand SI Exam Solved question Paper-11)
जय हिन्द अभ्यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विभिन्न पहलुओं यथा पैटर्न, स्वरूप, स्तर इत्यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (2017 Jharkhand SI Exam Solved question Paper-11)

Jharkhand SI Exam Solved question Paper-11
सामान्य अध्ययन (Jharkhand SI Exam Solved question Paper)
1. किस शहर में से एक ने 'विश्व पर्यावरण दिवस' 2017 समारोह का आयोजन किया ? (a) कनाडा (b) अंगोला (c) इटली (d) बारबाडोस
(a) कनाडा
2. स्वतंत्रता सेनानी का नाम, जिसे " भारत का ओल्ड मैन" कहा जाता है ?
(a) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) अब्दुल गफ्फार खान
(b) दादाभाई नौरोजी
3. लोकसभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) हामिद अंसारी
(b) हेमंत सोरेन
(c) रघुवर दास
(d) सुमित्रा महाजन
(b) दादाभाई नौरोजी
4. कौन सा भारत में सर्वोच्च खेल सम्मान है ?
(a) अर्जुन पुरस्कार
(b) खेल रत्न पुरस्कार
(c) पद्म श्री
(d) युवा पुरस्कार
(b) दादाभाई नौरोजी
5. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 12 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 5 जून
(d) 19 जून
(b) दादाभाई नौरोजी
6. भारत का वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?
(a) एस वाई कुरैशी
(b) नसीम जैदी
(c) वी एस संपत
(d) एच एस ब्रह्मा
(b) नसीम जैदी
7. सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 में महिला एकल का विजेता कौन है ?
(a) सुंग जी ह्यून
(b) पी वी सिंधु
(c) साइना नेहवाल
(d) लिंडावेनी फानेत्री
(b) पी वी सिंधु
8. किस क्षेत्र से " हरमनप्रीत कौर " संबंधित है ?
(a) बैडमिंटन
(b) वालीबाल
(c) बॉक्सींग
(d) क्रिकेट
(d) क्रिकेट
9. ताइवान की राजधानी कौन सी है ?
(a) ताइपे
(b) दुशांबे
(c) बैंकाक
(d) दोहा
(a) ताइपे
10. बॉलीवुड की फिल्म 'नीरजा' की स्क्रिप्ट किसने लिखी है ?
(a) सैविन क्वाड्रास
(b) एस एस राजमौली
(c) राजा कृष्ण मेनन
(d) सुरेश नायर
(a) सैविन क्वाड्रास
11. निम्नलिखित में से कौन सी इजराइल की मुद्रा है ?
(a) रियाल
(b) रुपिया
(c) दीनार
(d) शेकेल
(d) शेकेल
12. झारखंड से इन में से किसमे भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त किया है ?
(a) पूर्णिमा महतो
(b) झनु हंसदा
(c) अरुणा मिश्रा
(d) महेन्द्र सिंह धोनी
(d) महेन्द्र सिंह धोनी
13. 'द टर्बुलेंट इयर्स 1980-1996' पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) ए पी जे अब्दुल कलाम
(c) के आर नारायण
(d) प्रतिभा पाटिल
(a) प्रणब मुखर्जी
14. 'सिंधु घाटी सभ्यता' की अवधि क्या थी ?
(a) कांस्य युग
(b) लौह युग
(c) कॉपर युग
(d) आधुनिक युग
(a) कांस्य युग
15. ईस्ट इंडिया कंपनी के बंगाल डिवीजन की 34 वीं रेजिमेंट में सिपाही थे, उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम क्या है ?
(a) मंगल पांडे
(b) राम प्रसाद बिस्मिल
(c) राशि बिहारी बोस
(d) राम सिंह कुका
((a) मंगल पांडे
16. भारत में कितनी बार आपातकाल की घोषणा की गई थी ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(c) 3
17. किस राजनीतिक दल से, बाबुलाल मरांडी का संबंध है ? (a) बीजेपी (b) जेवीएम (पी) (c) कांग्रेस (d) झामुमो
(b) जेवीएम (पी)
18. भारत के पहले उप प्रधान मंत्री कौन हैं ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) बी आर अंबेडकर
(d) राजेन्द्र प्रसाद
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
19. किस वर्ष में वन कानून को संरक्षित किया गया था ? (a) 2000 (b) 2004 (c) 2006 (d) 2008
(c) 2006
20. मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ? (a) वैशाली (b) हिंदू कुश (c) पाटलिपुत्र (d) तक्षशिला
(c) पाटलिपुत्र
21. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन कार्यकर्ता जो 1907 में थियोसॉफिकल सोसाइटी के अध्यक्ष बने, उसका नाम बताएँ।
(a) चंद्रशेखर आजाद
(b) हेलेना
(c) एनी बेसेंट
(d) सुखदेव थापर
(c) एनी बेसेंट
22. 'काकोरी ट्रेन डकैती' कब हुई थी ?
(a) 1919
(b) 1920
(c) 1925
(d) 1929
(c) 1925
23. जहाँ राजा अशोक 'कलिंग युद्ध' की प्रसिद्ध युद्धभूमि स्थित है : (a) ओड़िशा (b) राजस्थान (c) हरियाणा (d) मध्य प्रदेश
(a) ओड़िशा
24. भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए वीर सावरकर द्वारा स्थापित संगठन का नाम क्या था ?
(a) आधुनिक भारत
(b) अभिनव भारत
(c) मित्रा मार्च
(d) आजाद आंदोलन
(b) अभिनव भारत
25. कब राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत में मनाया जाता है ?
(a) 25 दिसम्बर
(b) 25 जनवरी
(c) 25 फरवरी
(d) 5 मार्च
(b) 25 जनवरी
26. किस व्यक्ति को 'लोकमान्य' के नाम से जाना जाता है ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) लाला लाजपत राय
(c) अरबिंद घोष
(d) उधम सिंह
(a) बाल गंगाधर तिलक
27. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2012 में पदक जीतने वाले पहले भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी का नाम क्या है ?
(a) साइना नेहवाल
(b) पी वी सिंधु
(c) मैरी कॉम
(d) कर्णम मल्लेश्वरी
(a) साइना नेहवाल
28. कौन सा अफगानिस्तान से संबंधित नहीं है ?
(a) कंधार
(b) जलालाबाद
(c) काबुल
(d) कपिलवस्तु
(d) कपिलवस्तु
29. निम्नलिखित में से कौन सी संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा है ?
(a) दिरहम
(b) रियाल
(c) अमेरिकी डॉलर
(d) रूबल
(a) दिरहम
30. प्रसिद्ध पुस्तक 'देवदास' किसने लिखी है ?
(a) बंकिम चंद्र चटर्जी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) शरत चंद्र चटर्जी
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) शरत चंद्र चटर्जी