RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को एक MCQ Quiz कि तरह अभ्यास करे…..
जय हिन्द अभ्यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विभिन्न पहलुओं यथा पैटर्न, स्वरूप, स्तर इत्यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन Jac CGL Main Exam 2012 second Paper MCQ Quiz freer)
Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (Jac CGL Main Exam 2012 second Paper MCQ Quiz free)
Jac CGL Main Exam 2012 second Paper MCQ Quiz

1. निम्नांकित में से कौन-सा गोवा की वैधानिक राजधानी है ?
(a) पोर्वोरिम
(b) कवारती
(c) ऐजव्ल
(d) पणजी
(a) पोर्वोरिम
2. हिंदी तथा अंग्रेजी को छोड़कर अन्य कितनी भाषाओं में मुद्रा पर उसका मूल्य अंकित होता है ?
(a) 13
(b) 18
(c) 22
(d) 15
(d) 15
3. वर्ष 2008 में ” द ह्वाइट टाइगर ” उपन्यास के लिए किसे मैन बुकर पुरस्कार दिया गया ?
(a) किरण देसाई
(b) अरूंधती राय
(c) अरविंद अडिगा
(d) सलमान रुश्दी
(c) अरविंद अडिगा
4. झारखण्ड में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर क्या था ?
(a) प्लाश
(b) छौआ
(c) कोयल
(d) हाथी
(b) छौआ
5. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी के संस्थापक कौन थे ?
(a) सर विलियम जोन्स
(b) सर विलियम जेम्स
(c) राजा राम मोहन राय
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(a) सर विलियम जोन्स
6. अंतिम मुगल शासक कौन था ?
(a) औरंगजेब
(b) बहादुरशाह जफर
(c) फारुखशियर
(d) अबुल असलम
(b) बहादुरशाह जफर
7. जयंत तालुकदार किस खेल से संबंधित है ?
(a) क्रिकेट
(b) कराटे
(c) फुटबॉल
(d) तीरंदाजी
(d) तीरंदाजी
8. झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुण्डा का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1875
(b) 1895
(c) 1905
(d) 1857
(a) 1875
9. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार झारखण्ड का लिंगानुपात कितना है ?
(a) 967
(b) 957
(c) 941
(d) 947
(d) 947
10. गीत गोविंद के रचयिता कौन थे ?
(a) तुलसीदास
(b) सूरदास
(c) जयदेव
(d) रितकमल
(c) जयदेव
11. टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी का गठन कब किया गया था ?
(a) 1907
(b) 1912
(c) 1920
(d) 1922
(a) 1907
12. दामोदर नदी का उद्गम कहां है ?
(a) पारसनाथ
(b) छोटानागपुर का पठार
(c) संथाल परगना
(d) पश्चिमी घाट
(b) छोटानागपुर का पठार
13. भारत के किस राज्य में ज्वार का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) आंध्रप्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(a) महाराष्ट्र
14. किसे आधुनिक भारत के जनक के रूप में जाना जाता है ?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) राजा राममोहन राय
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) राजा राममोहन राय
15. आयात प्रतिस्थापन रणनीति है :
(a) विदेशी व्यापार के एवज में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना
(b) व्यापार नीतियों का उदारीकरण
(c) आयात शुल्कों में कमी
(d) विदेशी मुद्रा प्राप्त करने के लिए निर्यातों को बढ़ावा देना
(a) विदेशी व्यापार के एवज में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना
16. सरोजिनी नायडू को कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया था ?
(a) 1925
(b) 1956
(c) 1926
(d) 1936
(a) 1925
17. कुद्रेमुख खदान से निकले लौह अयस्क का निर्यात किस बंदरगाह से किया जाता है ?
(a) कोची
(b) तूतिकोरिन
(c) मंगलोर
(d) मर्मगोआ
(c) मंगलोर
18. झारखण्ड की जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए किस वर्ष छोटानागपुर उन्नति समाज का आरंभ हुआ ?
(a) 1925
(b) 1932
(c) 1915
(d) 1942
(c) 1915
19. लाभदायक तथा उच्च गुणवत्ता वाला रोजगार प्रदान करना निम्नांकित में से किस पंचवर्षीय योजना का एक प्रमुख उद्देश्य था ?
(a) 7 वीं पंचवर्षीय योजना
(b) 11 वीं पंचवर्षीय योजना
(c) 8 वीं पंचवर्षीय योजना
(d) 10 वीं पंचवर्षीय योजना
(d) 10 वीं पंचवर्षीय योजना
20. किन दो लगातार पंचवर्षीय योजनाओं के बीच कृषि तथा भोजन भंडारण के संकट के कारण तीन सालों के लिए योजना अवकाश रहा ?
(a) प्रथम तथा द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय तथा तृतीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय तथा चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ तथा पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय तथा चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
21. निम्नलिखित में से कौन-सी सभा पंचायत से संबंधित है ?
(a) नगर सभा
(b) जिला सभा
(c) ग्राम सभा
(d) गृह सभा
(c) ग्राम सभा
22. जादूगोड़ा निम्नांकित में से किस खनिज पदार्थ से संबंधित है ?
(a) लौह अयस्क
(b) ग्रेफाइट
(c) बॉक्साइट
(d) यूरेनियम
(d) यूरेनियम
23. रामगढ़ कांग्रेस अधिवेशन कब आयोजित किया गया था ?
(a) 1940
(b) 1942
(c) 1939
(d) 1945
(a) 1940
24. भगत सिंह तथा सुखदेव को छोड़कर वे तीसरे कौन से स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें सेंट्रल असेम्बली में बम फेंकने के लिए गिरफ्तार किया गया और फांसी की सजा दी गयी थी ?
(a) चंद्रशेखर
(b) खुदीराम बोस
(c) राजगुरु
(d) बटुकेश्वर दत्त
(c) राजगुरु
25. किसके नेतृत्व में 1874 के खैरवार आंदोलन ने जोर पकड़ा ?
(a) भागीरथी मांझी
(b) भुखन सिंह
(c) दुखन मनकी
(d) कान्हू मुर्मू
(a) भागीरथी मांझी
26. निम्नलिखित में से किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नहीं है ?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) त्रिपुरा
(b) अरुणाचल प्रदेश
27. अंटार्कटिका में भारत का पहला वैज्ञानिक बेस स्टेशन कौन-सा है, जिसे अंटार्कटिका पर भारत के तीसरे आक्रमण के दौरान स्थापित किया गया था ?
(a) ऑपरेशन गंगोत्री
(b) उत्तर यमुनोत्री
(c) दक्षिण यमुनोत्री
(d) दक्षिण गंगोत्री
(d) दक्षिण गंगोत्री
28. फ्रिक्वेंसी मॉड्युलेशन ट्रांसमिशन के लिए किस फ्रिक्वेंसी रेंज का प्रयोग होता है ?
(a) निम्न फ्रिक्वेंसी : 30KHz से 300 KHz
(b) उच्च फ्रिक्वेंसी: 3MHz से 30MHz
(c) अत्यंत उच्च फ्रिक्वेंसी : 30MHz से 300MHz
(d) अत्यंत निम्न फ्रिक्वेंसी : 4KHz से 30 KHz
(c) अत्यंत उच्च फ्रिक्वेंसी : 30MHz से 300MHz
29. झारखण्ड की किस शख्सियत को वर्ष 2010 में कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) मकर धवज दरोगा
(b) पंडित गोपाल प्रसाद दुबे
(c) गुरु केदार नाथ साहु
(d) राम दयाल मुंडा
(d) राम दयाल मुंडा
30. 19वीं सितम्बर, 2012 को, किस परमाणु सक्षम सर्फेस-टू- सर्फेस मिसाइल का उड़ीसा तट के व्हीलर द्वीप से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था ?
(a) अग्नि-IV
(b) अग्नि-III
(c) अग्नि-I
(d) त्रिशूल
(a) अग्नि-IV
31. एक व्यक्ति एक साइकिल रु० 1500 में खरीदता है तथा इसे 25% की हानि पर बेच देता है। उस साइकिल का विक्रय मूल्य क्या है ?
(a) रु० 1090
(b) रु० 1125
(c) रु० 1190
(d) रु० 1202
(b) रु० 1125
32. 20 पुस्तकों का लागत मूल्य उतना ही है, जितना x कलमों का विक्रय मूल्य । यदि लाभ 25% है, तब x का मान है।
(a) 25
(b) 20
(c) 16
(d) 14
(c) 16
33. एक साइकिल 15% लाभ पर बेची गयी थी । यदि यह रु० 80 अधिक में बची जाती तो लाभ 25% होता। तो, साइकिल का मूल्य है-
(a) रु० 600
(b) रु० 800
(c) रु० 700
(d) रु० 400
(b) रु० 800
34. राजेश 20 km उत्तर की ओर चलता है। वहां से वह 8 km दक्षिण की ओर चलता है उसके बाद वह 5km पूर्व की ओर चला। अपने आरंम्भिक स्थल से वह कितनी दूरी और किस दिशा में है ?
(a) 19 किमी पश्चिम
(b) 13 किमी उत्तर – पूर्व
(c) 14 किमी पूर्व
(d) 20 किमी पश्चिम
(b) 13 किमी उत्तर – पूर्व
35. दो संख्याओं का योगफल 72 तथा उनका महत्तम समापवर्तक 9 है। वे संख्याएं हैं :
(a) 9, 63
(b) 8, 39
(d) 8, 56
(c) 9, 39
(a) 9, 63
36. 8 पुरुष तथा 12 महिलाएं किसी कार्य को 16 दिनों में पूरा करते हैं, जबकि 6 पुरुष तथा 14 महिलाएं इसे 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 20 महिलाएं उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकती हैं ?
(a) 80 दिन
(b) 35 दिन
(c) 50 दिन
(d) 45 दिन
(a) 80 दिन
37. दो संख्याओं का महत्तम समापर्वतक 13 है तथा उनका लघुत्तम समापवर्त्य 393 है। यदि उनमें से एक संख्या 39 है तो दूसरी संख्या है ?
(a) 145
(b) 234
(c) 231
(d) 131
(d) 131
38. 100 किग्रा चावल की बोरी में से 31 किग्रा चावल को कम से कम वजन में तौलने और निकालने के लिए आधार पात्र का प्रयोग करने पर आप कौन-सा युग्म चुनेंगे ?
(a) 6 किग्रा और 7 किग्रा
(b) 5 किग्रा और 11 किग्रा
(c) 9 किग्रा और 13 किग्रा
(d) 8 किग्रा और 16 किग्रा
(c) 9 किग्रा और 13 किग्रा
39. दो संख्याओं का अनुपात 2:3 है और उनका महत्तम समापवर्तक 5 है, तो उनका लघुतम समापवर्त्य होगा :
(a) 12
(b) 16
(c) 24
(d) 30
(d) 30
40. 10 दिनों में X किसी काम का 1/8 वां भाग पूरा करता है, Y 60 दिनों में काम का 60% भाग पूरा करता है और Z 15 दिनों में 1/5 भाग काम करता है। इनमें से कौन सबसे पहले काम पूरा करेगा ?
(a) X
(b) Y
(c) z
(d) X & Y
(c) z
41. किसी घन को 34 समान टुकड़ों में काटने के लिए न्यूनतम कितने सकारात्मक कट लगाने की आवश्यकता है ?
(a) 33
(c) 17
(b) 18
(d) 34
(c) 17
42. यदि x 2, 16 तथा 25 निरंतर अनुपात में है, तब x का मान होगा ?
(a) 5/16
(b) 16/5
(c) 1/2
(d) 4/5
(b) 16/5
43. A किसी कार्य को 6 दिनों में तथा B उसी कार्य को 12 दिनों में पूरा करता है। दोनों मिलकर उसी कार्य को पूरा कितने दिनों में करेंगे ?
(a) 5 दिन
(b) 4 दिन
(c) 8 दिन
(d) 9 दिन
(b) 4 दिन
44. यदि x : y = 4 : 5 है, तो (3x + 9y) : (8x +2y) है :
(a) 26 : 21
(b) 57 : 42
(c) 24 : 23
(d) 23 : 24
(b) 57 : 42
45. ऐसी संख्या बताएं जो अन्यों से भिन्न है जो नीचे दिये गये विकल्पों से किसी न किसी रूप में मिलती-जुलती हो ?
(a) घात समीकरण
(b) π
(c) √2
(d) 22/7
(a) घात समीकरण
46. 4 x 0.4 x 0.04 x 0.004 × 40 का मान =
(a) 0.1024
(b) 0.001024
(c) 0.01024
(d) 1.024
(c) 0.01024
47. निम्नांकित में से कौन-सा भिन्न 7/8 से कम तथा 1/4 से बड़ा है ?
(a) 1/4
(b) 11/12
(c) 23/24
(d) 1/3
(d) 1/3
48. यदि किसी घन का हरेक किनारा 50% बढ़ाया जाता है, तब उसके पृष्ठ क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
(a) 50%
(b) 75%
(c) 100%
(d) 125%
(d) 125%
49. किसी समानांतर चतुर्भुज का आधार उसकी ऊंचाई का दुगना है। यदि समानांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल 162 वर्ग से.मी. है, तो उसकी ऊंचाई क्या होगी ?
(a) 9 cm
(b) 7 cm
(c) 4 cm
(d) 16 cm
(a) 9 cm
50. यदि G (X) एक क्रिया है, जिसका प्रयोग गणितीय प्रक्रिया के लिए X पर होता है, G (X) का पता लगाते हुए रिक्त संख्या बतायें :
G(1)+G(2)=3;G (2) + G (3) = 8; G (3) + G (4)=30; G (4)+G(5)=?
(a) 9
(b) 24
(c) 120
(d) 144
(d) 144
51. रु० 4000 का 5% वार्षिक की दर से 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा ?
(a) रु० 140
(b) रु० 410
(c) रु० 4010
(d) रु० 1040
(b) रु० 410
52. किसी समद्विबाहु त्रिभुज की परिमिति 54cm है और इसका आधार इसकी समान भुजाओं का 21⁄2 गुना है तो त्रिभुज की प्रत्येक भुजा की लम्बाई है ?
(a) 10 सेमी
(b) 12 सेमी
(c) 21 सेमी
(d) 11 सेमी
(b) 12 सेमी
53. इशान ने लक्ष्य को रु० 20,000 की राशि 8% चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर उधार दी है। 3 सालों के बाद लक्ष्य द्वारा इशान को देय राशि कितनी होगी ?
(a) रु० 2356.4
(b) रु० 25194.24
(c) रु० 24376.4
(d) रुo 55564.7
(b) रु० 25194.24
54. किसी वृत्त का क्षेत्रफल 221.76 cm2 है। तब वृत्त की त्रिज्या होगी ?
(a) 8.9 cm
(b) 4.5 cm
(c) 8.4 cm
(d) 8.7 cm
(c) 8.4 cm
55. शुद्ध दूध वाले एक कंटेनर में 10% दूध को निकाल कर पानी मिलाया जाता है तथा इस प्रक्रिया को तीन बार दुहराया जाता है। तीसरे बार कार्य समाप्त करने के बाद दूध की मात्रा कितनी प्रतिशत होगी ?
(a) 79.2% शुद्ध
(b) 72% शुद्ध
(c) 72.9% शुद्ध
(d) 79.2% शुद्ध
(c) 72.9% शुद्ध
56. 2 साल पहले किसी शहर की जनसंख्या 35,600 थी। महानगरों की ओर प्रवास के कारण, इसमें प्रति वर्ष 5% की कमी आने लगी। तो वर्तमान जनसंख्या कितनी है ?
(a) 31,229
(b) 32,129
(c) 32,921
(d) 31,92
(b) 32,129
57. रु० 15700 की राशि पर 6 महीने में 6% % प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज कितना होगा ?
(a) रु० 490.6
(b) रु० 612.5
(c) रु० 860
(d) रु० 887.5
(a) रु० 490.6
58. जब किसी संख्या में से 50 को घटाया जाता है, यह 60% कम हो जाता है। उस संख्या का चार बटा पांच हिस्सा कितना होगा ?
(a) 70
(b) 90
(c) 120
(d) 100
(d) 100
59. एक कार किसी निश्चित यात्रा को 10 घंटे में पूरा करता है। यह आधी दूरी 30 kmph और बाकी दूरी 60 kmph की चाल से पूरी करती है। तो, यात्रा की कुल लम्बाई है :
(a) 350 km
(b) 384 km
(c) 400km
(d) 420 km
(c) 400km
60. यदि किसी संख्या 33% उस संख्या के चार बटा पांच हिस्से से 24 कम है। तो वह संख्या क्या होगा ?
(a) 170
(b) 275
(c) 51
(d) 65
(d) 65
61. निम्नलिखित में से कौन-सा आंकड़ा खाली स्थान पर सबसे उपयुक्त होगा ? ( बिना रोटेट किये )


(d)
62. निम्नलिखित को पढ़ें और संख्याओं को इस प्रकार रखें कि वे एक अर्थपूर्ण क्रम में हों।


(a) दी गयी (iv), (i), दी गयी (iii), (ii)
(b) दी गयी (iv), (ii), दी गयी (iii), (i)
(c) दी गयी (iv), (ii), दी गयी (i), (iii)
(d) दी गयी (iv), (iii), दी गयी (i), (ii)
(a) दी गयी (iv), (i), दी गयी (iii), (ii)
63. निम्नलिखित में से कौन-सा चरण गलत है ?
चरण 1: परिभाषा द्वारा i = √-1
चरण 2: दोनों दिशाओं का वर्गीकरण करने पर हम पाते हैं, i = -1
चरण 3: दोनों दिशाओं का वर्ग घात रुट लेने पर हम पाते हैं,
i=±√-1 इसलिए i √-1 होगा √-1 अथवा + √-1
(a) चरण-1
(b) चरण-2
(c) चरण-3
(d) सभी चरण सही हैं
(c) चरण-3
64. निम्नलिखित प्रश्न में चित्र (X) को चित्र के (A), (B), (C) और (D) चार विकल्पों में से किसी एक में बताया गया है। उस विकल्प का पता लगाएँ, जिसमें संख्या (X) का अंश बताया गया है :

(d)
65. निम्नलिखित आंकड़ों में A, B, C कप की ऊंचाई 2h है, जिसका कप D की ऊंचाई h है। कप A, B, C और D के तल का घेरा क्रमश: 3d, d, 2d और 4d है जबकि कप A, B, C और D का ऊपरी घेरा क्रमश: d, 3d, 2d, 4d है। किस कप में अधिक पानी भरेगा ?

(a) A
(c) B
(b) C
(d) D
(d)
66. निम्नलिखित कुछ सतहों को आड़ा-तिरछा (क्रॉस सैक्शन) दिखाया गया है। एक गेंद M बिंदु पर रखी है जो गुरुत्वाकर्षण के कारण स्वतः नीचे आती है । यह गेंद किस सतह पर कम से कम समय में बिंदु M से बिंदु N पर पहुंचेगी ? (M और N की स्थितियां मार्ग / सतह को छोड़कर सभी मामलों में समान हैं।)

(c)
67. 6, 11 और 36 का चतुर्थानुपात है :
(a) 66
(c) 45
(b) 55
(d) 35
(a) 66
68. (i). 88888 ****** ^^^^^ 7777 &&& 777 $$$$$$ #### ++++ *+*+
(ii). 88888 ***** ^^^^^ 7777 &&& 777 $$$$$$ #### +++ *+**+
(iii). 88888 ****** ^^^^^ 7777 &&& 777 $$$$$$ #### +++ *+**+
(a) सभी तीनों मदें बिल्कुल सामान रूप से है
(b) केवल पहली और दूसरी मद बिल्कुल समान रूप से है
(c) केवल दूसरी और तीसरी मद बिल्कुल समान रूप से है
(d) केवल तीसरी और पहली मद बिल्कुल समान रूप से है
(c) केवल दूसरी और तीसरी मद बिल्कुल समान रूप से है
69. (i) V I S I N M E M O R Y R E Q U I R E D
(ii) V I S I N M E M O R Y R E Q U I E R D
(iii) V I S I N M E M O R Y R E Q U I R E D
(a) सभी तीनों मदें बिल्कुल समान रूप से है
(b) केवल पहली और दूसरी मद बिल्कुल समान रूप से है
(c) केवल दूसरी और तीसरी मद बिल्कुल समान रूप से है
(d) केवल तीसरी और पहली मद बिल्कुल समान रूप से है
(d) केवल तीसरी और पहली मद बिल्कुल समान रूप से है
70. इन पतों की तुलना करें और सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें:
(i) Praful, 52, 52, Jai Bagadur Nagar, Coimbatore – 41104 Ph: 2177909
(ii) Praful, 25, 25, Jai Bagadur Nagar, Coimbatore – 641104 Ph: 2177909
(iii) Praful, 52, 52, Jai Bahadur, Nagar, Coimbatore – 641104 Ph: 2179709
(iv) Praful, 52, 52, Jai Bahadur Nagar, Coimbatore – 641104 Ph:2179709
(a) इनमें से दो बिल्कुल एक जैसे हैं
(b) इनमें से तीन बिल्कुल एक जैसे हैं
(c) सभी एक जैसे हैं
(d) सभी भिन्न हैं
(d) सभी भिन्न हैं
71. चित्र का अध्ययन करें और संबंध बताएं:

(a)
72. मध्याहन में दो घंटियां 7 और 8 मिनट के अंतराल पर बजती हैं। आरंभ में यदि वे एकसाथ बजना शुरू करती हों तो पहले घंटा में वे कितनी बार एक साथ बजेंगी ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 0
(b) 2
73. भिन्न-भिन्न लंबाइयों वाली दो मोमबत्तियां अलग-अलग समय के लिए जलती हैं। प्रत्येक मोमबत्ती पूरे एक घंटे जलती है। इनमें से किस समय के अंतराल पर हम इन मोमबत्तियों के जलने की माप कर सकते हैं ? (स्केल या घड़ी या काटने के साधन उपलब्ध नहीं है)
(a) 20 मिनट
(b) 15 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 24 मिनट
(b) 15 मिनट
74. अनु, गिरिजा और श्वेता तीन बहने हैं, ये राजेश, कृष्ण और शिव से विवाहित हैं। राधा अनु की सहेली है । अनु के दो पुत्र हैं अनूप और सोम । गिरिजा का एक पुत्र और एक पुत्री है, श्वेता का एक पुत्र है आनंद । आनंद की एक पुत्री रेशमा है जो रिहान से विवाहित है। राधा का रेशमा के साथ क्या रिश्ता है ?
(a) बहन
(b) सास
(c) चाची
(d) कोई रिश्ता नहीं
(d) कोई रिश्ता नहीं
75. निम्नलिखित श्रृंखला में असंबद्ध संख्या बतायें :
1,8, 27, 16, 25, 36, 343, 512, 729, 100, 121, 1728, 2197
(a) 100
(b) 121
(c) 1728
(d) 2197
(c) 1728
76. तर्क के आधार पर एक वर्गीकरण किया गया। यह आंशिक सूची है। यदि शेष महीनों के लिए इसे जारी किया जाये, तो हमें पता चलता है कि इन दोनों में फरवरी कहीं नहीं आता । दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें:
A B
सितम्बर, अप्रैल, जनवरी, मार्च, मई,
जून, नवम्बर जुलाई, दिसम्बर
(a) अगस्त, अक्टूबर – ग्रुप B
(b) अगस्त, अक्टूबर – ग्रुप A
(c) अगस्त- ग्रुप B; अक्टूबर – ग्रुप A
(d) अगस्त- ग्रुप A ; अक्टूबर ग्रुप B
(a) अगस्त, अक्टूबर – ग्रुप B
77. नीचे प्रश्न के मुख्य कथन में चार उत्तरों का विकल्प है। उत्तर के विकल्पों में से उसे चुनें जिसमें मुख्य कथन को तर्क पूर्ण रूप में बताया गया हो :
केवल यदि ट्रेन देर से न चले तो वह साक्षात्कार में पहुंच सकता है।
(a) उसके साक्षात्कार में पहुंचने का मतलब है कि ट्रेन समय पर चली
(b) वह साक्षात्कार में नहीं पहुंच सका इसका मतलब है कि ट्रेन देर से चली
(c) ट्रेन देर से चली इसका मतलब है कि वह साक्षात्कार में नहीं पहुंच सका
(d) उपर्युक्त में एक से अधिक
(d) उपर्युक्त में एक से अधिक
78. निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ?
32, 75, 1311, 1917, 2923, 3731,?
(a) 4241
(b) 4139
(c) 4143
(d) 3941
(a) 4241
79. निम्नलिखित प्रश्न में, क्रम श्रृंखला में एक कथन गलत है। गलत कथन का पता लगाएं :
124416, 20736, 3456, 572, 96,16
(a) 96
(b) 572
(c) 3456
(d) 20736
(b) 572
80. निम्नलिखित श्रृंखला को पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्न का उत्तर दें।

(a)
81. नीचे दिये गये आंकड़ों से संबंधित कूट पर ध्यान दें और आखिरी आंकड़ें का सही कोड बताएं :

(a) NT
(b) MT
(c) TN
(d) NZ
(a) NT
82. यदि किसी कोड भाषा में ” FRIDAY ” को “UIRWZB” के रूप में कूटबद्ध किया जाये। तब ” SUNDAY ” को उसी भाषा में कैसे कोडबद्ध किया जायेगा ?
(a) HGMWZB
(b) HGNWZB
(c) GFMWZB
(d) HFMWZB
(d) HFMWZB
83. यदि कोई DARK कोड के लिए HEVO लिखे तो PMWX के लिए कौन-सा शब्द लिखा जायेगा ?
(a) QUIT
(b) RENT
(c) LIST
(d) PANT
(c) LIST
84. निम्नलिखित तीन चित्रों में कुछ समानता है । समानता के आधार पर दिये गये विकल्पों में से उस चित्र का चयन करें, जो इन तीन चित्रों के समान हैं :

(b)
85. नीचे दी गयी तीन संख्याएं कुछ परिपेक्ष्य रूप से मिलती-जुलती हैं। इनमें से असमान संख्या का पता लगायें :
(a) 1320
(b) 1716
(c) 2184
(d) 2734
(d) 2734
86. निम्नलिखित विकल्प में से एक संख्या चुनिये जो दिये गये श्रृंखला की संख्याओं से मिलती-जुलती हो :
5419,3215, 7116, 8532
(a) 3817
(b) 6310
(c) 3538
(d) 4210
(c) 3538
निर्देश – ( प्रश्न 87 से 89 तक ) : निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त संख्या / अक्षर/ आकृति ज्ञात कीजिए-
87. 3, 10, 20, 33, 49, 68, ?
(a) 75
(b) 85
(c) 90
(d) 91
(c) 90
88.15, 31, 64, 131, ?
(a) 266
(b) 256
(c) 192
(d) 524
(a) 266
89. प्रश्न आकृति :

उत्तर आकृतियाँ :

(a)
90. यदि किसी सांकेतिक भाषा में BROWN को NWORB लिखा जाय, तो उसी सांकेतिक भाषा में KNOWN को क्या लिखेंगे ?
(a) NWONK
(b) NKWON
(c) WONNK
(d) KNONW
(a) NWONK
91. इंटीग्रेटेड सर्किट का सबसे कम महत्वपूर्ण लाभ क्या है ?
(a) निम्न पावर खपत
(b) सर्किट की खराबी की स्थिति में आसान प्रतिस्थापन
(c) कम लागत
(d) अत्यंत निम्न विश्वसनीयता
(c) कम लागत
92. ओ एस अई (OSI) रिफरेंस मॉडल की ट्रांसपोर्ट लेयर निम्नलिखित में से कौन-सी सेवा प्रदान करता है ?
(a) दो होस्ट को तार्किक रूप से जोड़ता है
(b) दो प्रोसेस को तार्किक रूप से जोड़ता है
(c) दो ऐप्लिकेशन को तार्किक रूप से जोड़ता है
(d) दो सॉकेट को तार्किक रूप से जोड़ता है
(b) दो प्रोसेस को तार्किक रूप से जोड़ता है
93. IOS रफेरेंस मॉडल में कितनी नेटवर्क लेयर्स हैं ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
(d) 7
94. संग्रहित प्रोग्राम वाले प्रथम कम्प्यूटर की संरचना किसके द्वारा की गयी ?
(a) प्रिंसटन
(b) स्टीव स्मिथ
(c) वॉन न्यूमेन
(d) जॉन माउकली
(c) वॉन न्यूमेन
95. CDAC भारत द्वारा पहली बार विकसित सुपर कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) सुपर 200
(b) फाइन 4000
(c) परम 10000
(d) सुपर 10000
(c) परम 10000
96. पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों में निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल किया गया था ?
(a) वैक्यूम ट्यूब
(b) इंटीग्रेटेड सर्किट्स
(c) ट्राजिस्टर
(d) माइक्रोचिप्स
(a) वैक्यूम ट्यूब
97. नये जारी ऑपरेटिंग सिस्टम ‘विंडोज – 8 ‘ का डीफॉल्ट इंटरनेट ब्राउजर कौन-सा है ?
(a) IE9
(b) IE10
(c) IE11
(d) IE8
(b) IE10
98. ब्राउजर में, HOME बटन से क्या होता है ?
(a) आपके ई-मेल पते को ई-मेल संदेश में शामिल करता है
(b) आपको पिछली देखी गयी वेबसाइट पर ले जाता है
(c) आपके द्वारा निर्दिष्ट प्रारंभिक पेज की सामग्री प्रदर्शित करता है
(d) आपके होम एड्रैस का टैक्स्ट बॉक्स में प्रविष्ट करता है
(c) आपके द्वारा निर्दिष्ट प्रारंभिक पेज की सामग्री प्रदर्शित करता है
99. MIME टेक्सट फाइल किस ऐक्सटेंशन से सेव की जाती है ?
(a) HMT ऐक्सटेंशन
(b) HTML ऐक्सटेंशन
(c) THM ऐक्सटेंशन
(d) MME ऐक्सटेंशन
(b) HTML ऐक्सटेंशन
100. उस तकनीक का नाम बताइए जिसका इस्तेमाल किसी ई-मेल को अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा पढ़ने से बचाने में किया जाता है :
(a) एन्क्रिप्शन
(b) डीक्रिप्शन
(c) ई-मेल सेक्योरिटी
(d) प्रॉटेक्शन
(a) एन्क्रिप्शन
101. निम्नलिखित में कौन-सा ई-मेल का पता का सही रूप है ?
(a) ramesh: coldmail.com
(b) coldmail.com@ramesh
(c) ramesh@http: / www.coldmail.com
(d) remesh@cold mail.com
(d) remesh@cold mail.com
102. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इंटरनेट ब्राउजर है ?
(a) टास्क बार
(b) विंडोज एक्सप्लोरर
(c) www.gmail.com
(d) इंटरनेट ऐक्सप्लोरर
(d) इंटरनेट ऐक्सप्लोरर
103. MS ऐक्सेल 2007 में, यदि आप एक सेल के मान के आधार पर फॉन्ट कलर बदलना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से क्या किया जाना चाहिये ?
(a) सेल का चयन करें →फॉर्मेट मेनू जाएं → कंडिशनल फॉर्मेटिंग का चयन करें →मैनेज रूल्स
(b) सेल का चयन करें →होम मेनू पर जाएं → कंडिशनल फॉरमेटिंग का चयन करें →मैनेज रुल्स
(c) सेल का चयन करें→ होम मेनू पर जाएं →स्टाइल्स का चयन करें → कंडिशनल फॉर्मेटिंग का चयन करें
(d) सेल का चयन करें → पेज लेआउट मेनू पर जांये →कंडिशनल फॉर्मेटिंग का चयन करें →मैनेज रूल्स
(b) सेल का चयन करें →होम मेनू पर जाएं → कंडिशनल फॉरमेटिंग का चयन करें →मैनेज रुल्स
104. क्लिप आर्ट शामिल करने के लिए निम्नलिखित में से किस मेनू का प्रयोग किया जाता है ?
(a) इंसर्ट
(b) ऐड
(c) सेलेक्ट
(d) एडिट
(a) इंसर्ट
105. उस विकल्प की पहचान करें, जिसके प्रयोग से हम एक एकल टेम्पलेट फॉर्म से एकाधिक ( तथा संभावित रूप से बड़ी संख्या) में दस्तावेजों का निर्माण कर सकते हैं :
(a) कॉपी पेस्ट
(b) सेव ऐज
(c) मेल मर्ज
(d) जॉइन
(c) मेल मर्ज
106. दिया गया है कि आपको एक्सेल में डेटा को सॉर्ट, फिल्टर इन कार्यों को करने के लिए एक्सेल की कौन-सी विशेषता आपकी सहायता करेगी ?
(a) डेटा > फिल्टर
(b) इंसर्ट > टेबल
(c) फॉर्मूला > टेक्स्ट
(d) व्यू > वेज लेआउट
(a) डेटा > फिल्टर
107. निम्नलिखित में से कौन-सा MS ऑफिस एक डेटाबेस मैनेजर है ?
(a) MS ऐक्सेस
(b) MS आउटलुक
(c) MS ऐक्सेल
(d) MS पॉवरपॉइंट
(a) MS ऐक्सेस
108. किसी बायनरी संख्या के 2 संपूरक (कम्प्लीमेंट) की गणना कैसे की जाती है ?
(a) 1 के संपूरक को दो बार जोड़कर
(b) 1 के संपूरक में 1 जोड़कर
(c) 1 के संपूरक में 1 घटाकर
(d) 1 के संपूरक की गणना कर और सर्वाधिक महत्वपूर्ण बिट को उलट कर
(b) 1 के संपूरक में 1 जोड़कर
109. दाशमिक 9 को बायनरी सिस्टम में किस प्रकार प्रस्तुत किया जाता है ?
(b) 1100
(a) 1011
(b) 1 के संपूरक में 1 जोड़कर
(d) 1010
(b) 1 के संपूरक में 1 जोड़कर
110. दाशमिक (decimal) अंकन में बायनरी संख्या 1011 कितनी होगी ?
(a) 11
(c) 13
(b) 10
(d) 12
(a) 11
111. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम फंक्शन पेरिफेरल्स के बीच समन्वय स्थापित करता है ?
(a) प्रोसेस मैनेजमेंट
(b) सिक्योरिटी मैनेजमेंट
(c) कम्युनिकेशन मैनेजमेंट
(d) रिसोर्स मैनेजमेंट
(d) रिसोर्स मैनेजमेंट
112. MS-DOS किस प्रकार का OS ( ऑपरेटिंग सिस्टम) है ?
(a) सिंगल यूजर, GUI
(b) मल्टी यूजर, GUI
(c) सिंगल यूजर, CUI
(d) मल्टी यूजर, CUI
(c) सिंगल यूजर, CUI
113. निम्नलिखित में से कौन एक द्वि-दिशात्मक (बाई – डायरेक्शनल) IO डिवाइस है ?
(a) वेबकैम
(b) माइक्रोफिल्म
(c) MIDI
(d) फ्लैश डिस्क
(d) फ्लैश डिस्क
114. ऑपरेटिंग सिस्टम की कौन-सी विशेषता हार्डवेयर डिवाइसेस पर नियंत्रण प्रदान करती है ?
(a) डिस्क ऐक्सेस
(b) कर्नेल
(c) इंटरप्ट्स
(d) मैमोरी
(a) डिस्क ऐक्सेस
115. निम्नलिखित में से किस तकनीक का प्रयोग अधिकांश आधुनिक कम्प्यूटरों में इनपुट / आउटपुट डिवाइस को CPU और मैमोरी से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है ?
(a) Bus
(b) DMA
(c) प्रोग्राम्ड IO
(d) इंटरप्ट्स
(a) Bus
116. निम्नांकित में से उस सही विकल्प का चयन करें जो इनपुट डिवाइस के हिस्से का निर्माण करता है ?
(a) हार्ड डिस्क
(b) मानिटर
(c) की-बोर्ड
(d) प्रिंटर
(c) की-बोर्ड
117. निम्नांकित में से उस सही विकल्प का चयन करें जो बॉक्स पर लगी छड़ी : वाले डिवाइस का संकेत देता है और जो स्क्रीन पर कर्सर का नियंत्रण करता है –
(a) बारकोड रीडर
(b) की-बोर्ड
(c) प्रिंटर
(d) जॉयस्टिक
(d) जॉयस्टिक
118. निम्न में से किसका इस्तेमाल नेटवर्क के फिजिकल कॉनफिगरेशन के लिए नहीं किया जाता ?
(a) प्रोटोकॉल
(b) गेटवे
(c) स्विच
(d) राउटर
(d) राउटर
119. IP एड्रैस 132. 156. 132. 156 किस नेटवर्क क्लास से जुड़ा है ?
(a) क्लास – A
(b) क्लास – B
(c) क्लास – C
(d) क्लास – D
(a) क्लास – A
120. द्विआधारी पद्वति का प्रयोग करने वाले कम्प्यूटर को कहते हैं-
(a) एनालॉग कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर
(c) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(d) मिनी कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर