Jharkhand CGL 2016 Exam Solved Question Paper free

RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को एक MCQ Quiz कि तरह अभ्‍यास करे…..

Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. Is available, joint Graduate Level Secretariat (Preliminary) Examination was conducted by Jharkhand JSSC. Practicing these questions can help you a lot (Jharkhand CGL 2016 Exam Solved Question Paper )

जय हिन्‍द अभ्‍यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्‍य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्‍त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों के विभिन्‍न पहलुओं यथा पैटर्न, स्‍वरूप, स्‍तर इत्‍यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है। संयुक्‍त स्नातक स्‍तरीय सचिवालय (प्रारंभिक) परीक्षा (Combined Graduate Level Secretariat (Preliminary) Examination) झारखण्‍ड JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्‍नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (संयुक्‍त स्नातक स्‍तरीय सचिवालय (प्रारंभिक) परीक्षा हल प्रश्‍न पत्र)

Jharkhand CGL 2016 Exam

Jharkhand CGL 2016 Exam Quize Test
Jharkhand CGL 2016 Exam

Jharkhand CGL 2016 Exam Solved Question Paper

1. पोलैंड की राजधानी कौन-सी है ?
(A) म्यूनिख
(B) वॉरसॉ
(C) लिस्बन
(D) पोर्ट मोरेस्बी

(B) वॉरसॉ

2. निम्नलिखित में से किसे सितम्बर 2016 में रोमन कैथोलिक चर्च में संत की उपाधि से विभूषित किया जाएगा ?
(A) डयोनाइसियस द अरियोपजाइट
(B) सिस्टर निर्मला
(C) फादर थियोफिला
(D) मदर टेरेसा

(D) मदर टेरेसा

3. बोस्निया और हर्जेगोविना की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(A) साराएवो
(B) पॉडगोरिका
(C) नोउअक्वोत्त
(D) जगरेब

(A) साराएवो

4. निम्नलिखित में से कौन से भारतीय क्रिकेटर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है ?
(A) दिनेश कार्तिक
(B) सौरव गांगुली
(C) V.V.S लक्ष्मण
(D) अजिंक्य रहाणे

(B) सौरव गांगुली

5. रॉबिन सिंह, 2015 इंडियन सुपर लीग में निम्नलिखित में से किस टीम के लिए खेले थे ?
(A) दिल्ली डायनमोज FC
(B) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC
(C) पुणे सिटी FC
(D) चेन्नईयिन FC

(A) दिल्ली डायनमोज FC

6. जनवरी 1, 2016 की स्थिति के अनुसार, भारत में कितने उच्च न्यायालय है ?
(A) 18
(B) 24
(C) 28
(D) 31

(B) 24

7. प्रायद्वीप पठार, विश्व के सबसे पुराने भूभागों में से एक, निम्नलिखित में से किसका एक हिस्सा था ?
(A) मिजो भूमि
(B) गारो भूमि
(C) गोंडवाना भूमि
(D) खासी भूमि

(C) गोंडवाना भूमि

8. निम्नलिखित में से कौन-से आयोग ने उस ज्ञापन को प्रस्तुत किया था, जिसमें अलग झारखण्ड राज्य के गठन की मांग की गयी थी ?
(A) सरकारिया आयोग
(B) ऐचीसन आयोग
(C) साइमन आयोग
(D) टॉटनहम आयोग

(C) साइमन आयोग

9. मैक्स वस्टैपन (Max verstappen), निम्नलिखित में से किस पेशेवर खेल में जो वह खेलते हैं, 2015 ओवरटेक्स सूची में टॉप किए ?
(A) 20 किमी. वॉक
(B) साइकिलिंग
(C) तैराकी
(D) फॉर्मूला

(D) फॉर्मूला

10. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा सिनो – तिब्बतियन भाषा समूह से संबंधित है ?
(A) डोगरी
(B) उर्दू
(C) बोडो
(D) ओडिआ

(C) बोडो

11. निम्नलिखित में से किस भारतीय अमेरिकी शिक्षक को गणित विद्या और विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए बराक ओबामा द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किया गया ?
(A) दर्शन जैन
(B) अमित सिन्हा
(C) राशि मेहरोत्रा
(D) राजीव सिंघल

(A) दर्शन जैन

12. खासी पूर्वोत्तर भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किसकी राजभाषा है ?
(A) त्रिपुरा
(B) मेघालय
(C) असम
(D) मणिपुर

(B) मेघालय

13. निम्नलिखित में से किसका संबंध परमाणु की खोज से है ?
(A) रॉबर्ट काच
(B) नील्स बोर
(C) क्रिस्टियान इकमन
(D) इवंगेलिस्टा टॅरिसेल्ली

(B) नील्स बोर

14. निम्नलिखित में से वह भाषा कौन-सी है जो कभी-कभी अरबी लिपि के संशोधित संस्करण में लिखी जाती है ?
(A) सिंधी
(B) गुजराती
(C) मराठी
(D) तमिल

(A) सिंधी

15. ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on the Train)’ एक मनोवैज्ञानिक डेब्यूटांट रोमांचक कथा, के लेखक निम्नलिखित में से कौन से उपन्यासकार हैं ?
(A) क्रिस्टिन हन्ना
(B) पाठला हॉकिन्स
(C) हार्पर ली
(D) जेनिफर निवेन

(B) पाठला हॉकिन्स

16. सैन जोस (San Jose) निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है ?
(A) रोमानिया
(B) साइप्रस
(C) सेनेगल
(D) कोस्टारिका

(D) कोस्टारिका

17. भविष्य के खाद्य संकट के लिए वैकल्पिक समाधानों और ब्लू क्रांति के अग्रदूत हेतु निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सनहक शांति पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ. मोदडुगु विजय गुप्ता
(B) डॉ. अमलेंदु कृष्णा
(C) डॉ. जैकब सिमेर्मा
(D) डॉ. रागवेन्द्र गडगकर

(A) डॉ. मोदडुगु विजय गुप्ता

18. ग्रेगर जोहान मेंडेल (Gregor Johan Mendal) निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक विकास से संबंधित है ?
(A) प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार
(B) ब्रह्मांडीय विकास का सिद्धांत
(C) अनुवांशिक लक्षणों की विरासत के नियम
(D) आवर्त सारणी का वर्गीकरण

(C) अनुवांशिक लक्षणों की विरासत के नियम

19. महेन्द्र सिंह धानी IPL 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सी टीम का प्रतिनिधित्व किया है ?
(A) चेन्नई सुपर किंग्स
(B) गुजरात लायंस
(C) राइजिंग पुणे सुपरजायंटस
(D) कोलकाता नाइट राइडर्स

(C) राइजिंग पुणे सुपरजायंटस

20. निम्नलिखित में से कौन-से वैज्ञानिक विकासवाद के सिद्धांत से संबंधित है ?
(A) चार्ल्‍स डार्विन
(B) जेम्स वैट
(C) विल्हेलम वुन्दत्
(D) फ्रेडरिक सेंगर

(A) चार्ल्‍स डार्विन

21. पुस्तक ‘द एसेंशियल गांधी (The Essen- tial Gandhi) के लेखक निम्न में से कौन हैं ?
(A) रामचंद्र गुहा
(B) महात्मा गांधी
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) महादेव देसाई

(B) महात्मा गांधी

22. ‘ऑल द प्राइम मिनिस्टरस मेन All the Prime Ministers Men’ पुस्तक भारत के निम्नलिखित लेखकों में से किसके द्वारा लिखी गयी है ?
(A) निकिता सिंह
(B) जनार्दन ठाकुर
(C) नीरद C चौधरी
(D) सुष्मिता दास गुप्ता

(B) जनार्दन ठाकुर

23. नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में अर्जीदार निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A) कपिल सिब्बल
(B) अभिषेक मनु सिंघवी
(C) सुब्रमण्यन स्वामी
(D) राहुल गांधी

(C) सुब्रमण्यन स्वामी

24. NITI आयोग के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) भारत के उपराष्ट्रपति

(A) प्रधानमंत्री

25. पंचायती राज व्यवस्था के त्रिस्तरीय संरचना में सबसे ऊंची स्थान पर निम्न में से क्या है ?
(A) जिला परिषद
(B) ग्राम सभा
(C) राज्य सरकार
(D) केन्द्र सरकार

(A) जिला परिषद

26. ऊपरी सदन जिसे राज्य सभा कहा जाता है, की अध्यक्षता निम्नलिखित में से किसके द्वारा निभाया जाता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) मुख्यमंत्री

(C) उपराष्ट्रपति

27. चिलिका झील निम्नलिखित में किस राज्य में है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक

(C) ओडिशा

28. भारत का संविधान मूल रूप से कितने भागों में विभाजित था ?
(A) 15
(B) 18
(C) 22
(D) 24

(C) 22

29. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला विश्व में अभ्रक के मुख्य स्रोतों में से एक है ?
(A) धनबाद
(B) बोकारो
(C) गढ़वा
(D) हजारीबाग

(D) हजारीबाग

30. भारत में संवैधानिक सुधारों पर चर्चा करने के लिए पहला गोलमेज सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था ?
(A) लंदन
(B) नई दिल्ली
(C) जम्मू
(D) बॉम्बे

(A) लंदन

31. ‘चौरी-चौरा ‘ तहसील कौन से जिले में है,जहां नाराज भीड़ ने स्थानीय पुलिस थाने को आग लगाया था ?
(A) कानपुर
(B) आजमगढ़
(C) जौनपुर
(D) गोरखपुर

(D) गोरखपुर

32. भारतीय संविधान के अनुसार, विधानसभा में निर्वाचित होने वाले सदस्यों की अधिकतम संख्या की सीमा क्या है ?
(A) 250
(C) 450
(B) 320
(D) 500

(D) 500

33. 1945 में 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की घोषणा करने वाले नेता निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इंदिरा गांधी
(D) मोरारजी देसाई

(C) इंदिरा गांधी

34. जनवरी, 2016 के स्थिति के अनुसार राज्य के वित्त मंत्री का नाम बताइए ।
(A) अरूण जेटली
(B) राजनाथ सिंह
(C) बलदेव सिंह
(D) मनोहर पर्रिकर

(A) अरूण जेटली

35. झारखण्ड में, निम्नलिखित में से कौन-से त्यौहार में लड़कियां रंगीन कागज से लकड़ी/बांस के एक फ्रेम को सजाती है और आस-पास की पहाड़ी नदी को भेंट कर देती है ?
(A) हैल पुन्हा
(B) टुसु परब
(C) भगता परब
(D) रोहिणी

(B) टुसु परब

36. पांचवी पंचवर्षीय योजना के निम्नलिखित  में से कौन से केन्द्रित दो उद्देश्य थे ?
(A) खाद्य सुरक्षा और औद्योगिक विकास
(B) गरीबी उन्मूलन और आत्‍म निर्भरता की प्राप्ति
(C) स्वनियोजन और बेहतर पोषण
(D) औद्योगिक विकास और संसाधन संरक्षण

(B) गरीबी उन्मूलन और आत्‍म निर्भरता की प्राप्ति

37. झारखंड, निम्नलिखित में से कौन से का एक मात्र उत्पादक है ?
(A) लौह अयस्क
(B) बॉक्साइट
(C) तांबा अयस्क
(D) प्राइम कोकिंग कोल

(D) प्राइम कोकिंग कोल

38. निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन अपने शुरुआती चरण में कुरुख धरम के नाम से जाना गया था (यथाशब्द कुर का मूल धर्म ) ?
(A) खेरवार आंदोलन
(B) उलगुलान
(C) तामर विद्रोह
(D) ताना भगत आंदोलन

(D) ताना भगत आंदोलन

39. झारखण्ड का ‘धोक्रा’ निम्नलिखित में से किस शिल्प कला से संबंधित है ?
(A) कागज
(B) लकड़ी
(C) धातु
(D) पुष्प

(C) धातु

40. झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम 2001 को, पंचायत राज में महिलाओं के लिए आरक्षण की कितनी प्रतिशत प्रदान करने के लिए संशोधन किया गया था ?
(A) 12%
(B) 22.50%
(C) 30%
(D) 50%

(D) 50%

41. नीचे दी गयी प्रकार की अभिक्रिया को क्‍या कहा जाता है ?
प्रदत्त CH4 + Cl2 (सूर्य प्रकाश में)—H3CI+ HCL
(A) संकुलन अभिक्रिया
(B) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(C) पुनर्व्यवस्थापन अभिक्रिया
(D) निराकरण अभिक्रिया

(B) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

42. ब्लू बेबी सिंड्रोम (Blue Baby Syndrome) का कारण क्या है ?
(A) हार्मोन एल्डोस्टेरोन का स्‍त्राव में वृद्धि
(B) पेयजल में नाइटेट का उच्चा स्‍तर
(C) गुणसूत्र 21 की अतिरिक्त कॉपी जिसका परिणामस्वरूप औसत बौद्धिक स्तर होता है
(D) फ्लू और बुखार के साथ विषणुजनित संक्रमण

(B) पेयजल में नाइटेट का उच्चा स्‍तर

43. भारी पानी में साधारण साबुन काम नहीं कर सकता क्योंकि-
(A) Ca2+ और Mg 2+ आयनों के साथ अवक्षेप की रचना होती है
(B) साबुन का अपघटन होता है
(C) विघटित लवणों का अवसादन होता है
(D) कार्बोनेटेड Na2+ और Mg 2+ आयनों की रचना होती है।

(A) Ca2+ और Mg 2+ आयनों के साथ अवक्षेप की रचना होती है

44. द्रव्यमान m1 के एक पिंड A और द्रव्यमान m2 के एक पिंड B जिनके वेग क्रमशः V1 और V2 हैं, की बराबर गतिक ऊर्जा है। उनके मोमेन्टम P1 और P2    के बीच क्‍या संबंध होगा ?
(A) P1/P2 = (m1 x m2)1/2
(B) P1/P2= (m1/m2)2
(C) P1/P2=(m1/m2)
(D) P1/P2 = (m1/m2)1/2

(D) P1/P2 = (m1/m2)1/2

45. कैक्टस की कुछ किस्मों में तने का कौन-सा भाग, पानी की उपलब्धता के आधार पर तने के बढ़ने और सिकुड़ने में मदद करता है ?
(A) रिब्स
(B) बड्स
(C) ट्रंक
(D) स्टोलन

(A) रिब्स

46. सोडियम क्लोराइड विलयन की pH की स्वभाव क्या होगी ?
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) न्यूट्रल
(D) पूर्वानुमान कठिन है

(C) न्यूट्रल

47. अधिकतर लाउड स्पीकर के कुछ केबिनेट के अंदर ड्राइब्स क्यों लगे होते हैं ?
(A) स्पीकर को नुकसान से बचाने के लिए
(B) अनावश्यक बाहरी ध्वनि के हस्तक्षेप को रोकने के लिए
(C) रचनात्मक हस्तक्षेप को अनुमति देने के लिए
(D) हानिकारक हस्तक्षेप को रोकने के लिए

(D) हानिकारक हस्तक्षेप को रोकने के लिए

48. उन विशिष्ट लक्षणों की पहचान कीजिए जो मनुष्य के चार कक्षीय दिल से जुड़ी हुई हैं।
(A) इसमें एक बेंट्रिकल और दो एट्रिया  शामिल हैं
(B) इसमें एक बेंट्रिकल और एक एट्रियम शामिल हैं
(C) यह रक्त सप्लाई में ऑक्सीजन भरने के लिए गिल्स का प्रयोग करता है
(D) यह ऑक्सीजन समृद्ध रक्त से ऑक्सीजन हीन रक्त को अलग करती है

(D) यह ऑक्सीजन समृद्ध रक्त से ऑक्सीजन हीन रक्त को अलग करती है

49. चॉकलेट्स बनाने में प्रयुक्त ठोस कोको में कौन – सा रसायन दिखाई नहीं पड़ता है ?
(A) थियोब्रोमीन
(B) फेनेथैलेमीन
(C) कैफीन
(D) ट्राइक्लोरो ईथेन

(D) ट्राइक्लोरो ईथेन

50. दो विलयन एक जिसका pH = 1 और मात्रा = 100 मिली लीटर है उसे एक अन्य विलयन के साथ जिसका pH = 2 और मात्रा = 200 मिली लीटर है, मिलाया जाता है। मिश्रण के परिणामी pH को ज्ञात कीजिए ।
(A) 1.39
(B) 1.49
(C) 3
(D) 1

(A) 1.39

Leave a Comment