RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को एक MCQ Quiz कि तरह अभ्यास करे…..
जय हिन्द अभ्यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विभिन्न पहलुओं यथा पैटर्न, स्वरूप, स्तर इत्यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है। झारखण्ड सचिवालय सहायक (प्रारंभिक) परीक्षा (Jharkhand Secretariat Assistant (Preliminary) Examination) झारखण्ड JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (झारखण्ड सचिवालय सहायक (प्रारंभिक) परीक्षा का हल प्रश्न पत्र-1)
Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. Is available, Jharkhand Secretariat Assistant (Preliminary) Exam was conducted by Jharkhand JSSC. Practicing these questions can help you a lot (Solved Question Paper-1 of Jharkhand Secretariat Assistant (Preliminary) Exam)
Jharkhand CGL Exam 2015 Solved Question Paper-1

1. किलोवाट …………….. को मापने की एक इकाई है।
(A) काम
(B) शक्ति
(C) बिजली
(D) वर्तमान
(B) शक्ति
2. इनमें से कौन – सा विद्रोह 1895 में झारखंड में फूटा था ?
(A) संथाल विद्रोह
(B) बिरसा मुंडा विद्रोह
(C) तिलका मांझी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) बिरसा मुंडा विद्रोह
3. शेवाराय पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
(D) तमिलनाडु
4. निम्नलिखित में से कौन-से मेनू के तहत आपको मायक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रिंट का विकल्प मिल जाएगा ?
(A) फाइल
(B) इंन्सर्ट
(C) एडिट
(D) फॉरमॅट
(A) फाइल
5. झारखंड का निर्माण कब हुआ था ?
(A) 2008
(B) 1972
(C) 2000
(D) 1992
(C) 2000
6. IPL 2015 का उपविजेता कौन था ?
(A) कोलकाता नाइट राइडर्स
(B) चेन्नई सुपर किंग्स
(C) मुंबई इंडियंस
(D) रॉयल चैलेंजर्स
(B) चेन्नई सुपर किंग्स
7. छूटी संख्या ज्ञात करें-

(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
(D) 12
8. हीरा………. का एक अपरूपी स्वरूप है ।
(A) जर्मेनियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) सल्फर
(B) कार्बन
9. दो ट्रेनों की गति का अनुपात 4:5 है । यदि दूसरी ट्रेन 5 घंटों में 600 किमी० की दूरी तय करती है, तो पहली ट्रेन की गति क्या होगी ?
(A) 96 किमी / घंटा
(B) 200 किमी / घंटा
(C) 120 किमी/घंटा
(D) 135 किमी / घंटा
(A) 96 किमी / घंटा
10. 100 विद्यार्थी की एक कक्षा में, 60 विद्यार्थी विज्ञान में और 80 विद्यार्थी गणित में उत्तीर्ण हुए, 5 विद्यार्थी विज्ञान और गणित दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण रहे । कितने विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे ?
(A) 45
(B) 40
(C) 55
(D) 55
(A) 45
11. द्विआधारी (बायनरी ) प्रणाली का आधार है-
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 16
(A) 2
12. निम्नलिखित में से कौन-सी वर्ग से स्पीकर संबंध है ?
(A) इनपुट डिव्हाइसेस
(B) आउटपुट डिव्हाइसेस
(C) इंटरनेट डिव्हाइसेस
(D) स्प्रेडशीट प्रसंस्करण डिव्हाइसेस
(B) आउटपुट डिव्हाइसेस
13. छूटी संख्या ज्ञात करें-

(A) 9
(B) 10
(C) 13
(D) 17
(C) 13
14. नाभिकीय विखंडन …….. के प्रभाव के कारण होता है ।
(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटोन
(C) डयूट्रान
(D) इलेक्ट्रॉन
(A) न्यूट्रॉन
15. चंद्रमा पर जाने वाले भारत के पहले यान,चंद्रयान-1 को कहाँ से प्रक्षेपित किया गया था ?
(A) थुम्बा
(B) श्री हरिकोटा
(C) बालासोर
(D) व्हीलर द्वीप
(B) श्री हरिकोटा
16. परमाणु ………… से बने होते हैं ।
(A) इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉनों केवल
(C) केवल प्राटॉन
(D) इलेक्ट्रॉनों और न्यूक्लिय (Nuclei )
(D) इलेक्ट्रॉनों और न्यूक्लिय (Nuclei)
17. पाकिस्तान की राजधानी कौन है ?
(A) करांची
(B) लाहौर
(C) इस्लामाबाद
(D) रावलपिंडी
(C) इस्लामाबाद
18. “काला”,”सफेद” से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार कि “छत” ………..से संबंधित है ।
(A) दीवार
(B) स्तंभ
(D) मंजिल
(C) बरामदा
(B) स्तंभ
19. निम्नलिखित में से कौन ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल है ?
(A) ट्रिप अड्वाइसर
(B) मेकमाईट्रिप
(C) जोमतो
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) मेकमाईट्रिप
20. विडिओज – 8 यह कौन-सी कंपनी का उत्पाद है ?
(A) आप्पिल
(B) इंटेल
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) गूगल
(C) माइक्रोसॉफ्ट
21. A और B की औसत आय 1500 रु० है । B और C की औसत मासिक आय 2500 रु० तथा A और C की औसत मासिक आय 3000 रु० है । A की मासिक आय क्या होगी ?
(A) 2000 रु०
(B) 2500 रु०
(C) 2250 रु०
(D) 1800 रु०
(A) 2000 रु०
22. इनमें से कौन – सा ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल नहीं है ।
(A) अमेजन
(B) ईबे
(C) मोजिला फायरफॉक्स
(D) स्नैपडील
(C) मोजिला फायरफॉक्स
23. A एक कार्य को 60 दिनों में कर सकता है और केवल B उसी कार्य को 50 दिनों में कर सकता है । A 12 दिन तक कार्य करने के पश्चात चला जाता है। शेष कार्य को करने के लिए B को कितना समय लगेगा ?
(A) 35
(B) 40
(C) 30
(D) 25
(B) 40
24. स्पीकर कब सदन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं ?
(A) वे जब भी चाहें
(B) जब भी सदन चाहे
(C) केवल मतों की बराबरी की स्थिति में
(D) जब भी उनकी पार्टी निर्देश देती है
(C) केवल मतों की बराबरी की स्थिति में
25. कौन-सा राज्य झारखंड के पूरब में स्थित है ?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
26. छूटी पद ज्ञात करें-
AZ, GT, MN, ?, YB
(A) KF
(B) RX
(C) SH
(D) TS
(C) SH
27. 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की आधिकारिक शुरुआत कहाँ हुई थी ?
(A) राजघाट
(B) चांदनी चौक
(C) शक्ति स्थल
(D) राष्ट्रपति भवन
(A) राजघाट
28. एक आयताकार क्षेत्र की परिधि 640 मीटर तथा लम्बाई और चौड़ाई के मध्य का अनुपात 3: 1 है । क्षेत्र का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(A) 19200 वर्ग मीटर
(B) 20000 वर्ग मीटर
(C) 18200 वर्ग मीटर
(D) 20200 वर्ग मीटर
(A) 19200 वर्ग मीटर
29. जब आप अपने CPU यूनीट को स्पर्श करते हैं, तब वह बहुत गरम होता है । इसका सबसे अधिक संभावित कारण …….. हो सकता है ।
(A) विद्युत रसद अस्थिर है
(B) मॉनिटर पुराना है
(C) स्पीकर वियोजित हो जाता
(D) प्रोसेसर के गर्मी सिंक की समस्या
(D) प्रोसेसर के गर्मी सिंक की समस्या
30. निम्नलिखित संख्याओं के अनुक्रम क अध्ययन करें और उसके नीचे दिए गए प्रश्न के उत्तर दें । इस क्रम में कितनी विषम संख्याएँ हैं जिसके तुरन्त आगे और पीछे एक सम संख्या हो ?
5 1 4 7 3 9 8 5 7 2 6 3 1 5 8 6 3 8 5 2 2 4 3 4 9 6
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(D) 4
31. सानिया मिर्जा किस खेल से संबंधित है ?
(A) टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) हॉकी
(D) वालीबाल
(A) टेनिस
32. आकृति (X) में दिए गए टुकड़ों से (1) (2 (3) और (4) में से कौन-सी आकृति बन सकती है ?


(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(A) 1
33. ……….. की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक संस्मारक सिक्का जारी किया है ।
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) स्वामी दयानंद
(D) राजा राम मोहन राय
(D) राजा राम मोहन राय
34. शांति का सबसे बड़ा गैलेंट्री पुरस्कार कौन-सा है ?
(A) अशोक चक्र
(B) परम वीर चक्र
(C) वीर चक्र
(D) इनमें से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
35. घाटा वित्त पोषण का मतलब है कि सरकार ………..से पैसे उधार लेती है ।
(A) RBI
(B) स्थानीय निकाय
(C) बड़े व्यवसायी
(D) IMF
(A) RBI
36. पोटेशियम नाइट्रेट का प्रयोग ……………..के उत्पादन में होता है ।
(A) स्वास्थ्य पेय
(B) उर्वरक
(C) सिंथेटिक कपड़े
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) उर्वरक
37. कौन-सा अक्षर समूह अन्यों से भिन्न है ?
(A) ECA
(B) JHF
(C) PNK
(D) VIR
(C) PNK
38. पंडित रविशंकर ……. के प्रतिपादक हैं ।
(A) तबला
(B) सरोद
(C) विचित्र वीणा
(D) सितार
(D) सितार
39. इनमें से कौन अधिक मात्रा में सूर्य के प्रकाश को वापस परावर्तित करता है ?
(A) रेत का रेगिस्तान
(B) धान की फसल की भूमि
(C) नई बर्फ से ढंकी जमीन
(D) चारागाह
(C) नई बर्फ से ढंकी जमीन
40. “अस्पताल”, “रोगियों” से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार कि “विद्यालय ” से संबंधित है।
(A) विद्यार्थियों
(B) इमारत
(C) खेल का मैदान
(D) फीस
(A) विद्यार्थियों