Jharkhand CGL Exam 2015 Solved Question Paper-1 free

41. छूटी संख्या ज्ञात करें-
50,65,…….., 101, 122
(A) 73
(B) 82
(C) 89
(D) 93

(B) 82

42. DBMS का मुख्य कार्य है-
(A) प्रोग्राम बनाना
(B) चित्र का परिवर्तन और भंडार करना
(C) व्हिडिओज संपादित करना
(D) बड़े पैमाने पर डाटा संग्रह और प्रक्रिया (प्रोसेस) करना

(B) (D) बड़े पैमाने पर डाटा संग्रह और प्रक्रिया (प्रोसेस) करना

43. विषम व्यक्ति को छाँटें ।
(A) 6:23
(B) 3:11
(C) 1:3
(D) 5:18

(D) 5:18

44. एक विशेष कोड में, FIRE को DGPC कै रूप में लिखा गया है । SHIP को इस कोड में लिखे जाने पर अंतिम अक्षर क्या होगा ?
(A) R
(B) 0
(C) N
(D) Q

(C) N

45. सभी सक्रिय विंडोस बंद करने के लिए कौन-सी कुंजी संयोजन की प्रयोग होती है ?
(A) Alt + F6
(B) Ctrl + F4
(C) Ctrl+Alt+F4
(D) Delete + F4

(B) Ctrl + F4

46. विषम व्यक्ति को छाँटे ।
(A) AZBY
(B) CXDW
(C) EVFT
(D) GTHS

(C) EVFT

47. इनमें से क्या एक टीम आयोजन (Team Event) नहीं है ?
(A) वालीबाल
(B) कब्बडी
(C) शतरंज
(D) फुटबॉल

(C) शतरंज

48. एक बेजोड़ का पता लगाओ ।

48 1 Quize Test

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

(A) 1

49. जस्तीकृत लोहे की चादरों पर ………. की एक परत होती है ।
(A) जस्ता
(B) क्रोमियम
(C) टिन
(D) लेड

(A) जस्ता

50. आम के नौ पेड़ एक सीधी रेखा में हैं।प्रत्येक आम के पेड़ के मध्य की दूरी 2.5 मीटर है। पहले और नौवें पेड़ के मध्य की दूरी क्या होगी ?
(A) 20 मीटर
(B) 22 मीटर
(C) 22.5 मीटर
(D) 18 मीटर

(A) 20 मीटर

51. ओडिशा के मुख्यमंत्री कौन हैं ?
(A) ममता बनर्जी
(B) आनंदीबेन पटेल
(C) J.B. पटनायक
(D) नवीन पटनायक

(D) नवीन पटनायक

52. निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल इंटरनेट का उपयोग करने के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सकता है ।
(A) गुगल क्रोम
(B) इंटरनेट एक्सप्लोअरर
(C) मोझेला फायरफॉक्स
(D) एडोब रिडर

(D) एडोब रिडर

53. व्यक्तिगत काले बिंदु जो मॉनिटर में तस्वीर को बनाता है, उनको………. कहा जाता है ।
(A) पिक्सज (Pixies)
(B) रंगीन निशान
(C) पिक्सेल्स (Pixels)
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) पिक्सेल्स (Pixels)

54. इनमें से कौन एक राज्य नहीं है ?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) गोवा
(C) चंडीगढ़
(D) सिक्किम

(C) चंडीगढ़

55. भारत के संविधान में कितनी अनुसूचियाँ है ?
(A) 12 अनुसूचियाँ
(B) 20 अनुसूचियाँ
(C) 25 अनुसूचियाँ
(D) 10 अनुसूचियाँ

(A) 12 अनुसूचियाँ

56. “विंग्स ऑफ फायर” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) लियो टॉल्सटॉय
(B) एनी बेसेंट
(C) अमृता प्रतीम
(D) A P J अब्दुल कलाम

(D) A.P.J. अब्दुल कलाम

57. एक आदमी उत्तर की ओर चलता है, बाएँ है और फिर से बाएं मुड़ता है । अब वह कौन-सी दिशा की तरफ मुँह करके मुड़ता खड़ा है ?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

(D) दक्षिण

58……. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का एक उदाहरण है ।
(A) नेटफ्लिक्स
(B) टिवटर 
(C) फ्लिपकार्ट
(D) इनमें से कोई नहीं.

(B) टिवटर 

59. विषम व्यक्ति को छाँटें ।
(A) मगरमच्छ
(B) व्हेल
(C) शार्क
(D) जेली फिश

(D) जेली फिश

60. A, B का पति है । D, A की बेटी है । C, D का पति है । E, C की बेटी है । तो E और B में कौन-सा रिश्ता है ?
(A) चचेरा भाई
(B) भतीजी
(C) बेटी
(D) पोती

(D) पोती

61. पैराग्लाइडिंग विश्व कप, अक्टूबर 2015 में हिमाचल प्रदेश में कहाँ आयोजित हो रहा है ?
(A) कांगड़ा घाटी
(B) स्पीति घाटी
(C) चंबल घाटी
(D) कुल्लू घाटी

(C) चंबल घाटी

62. श्रेणी का अगला अंक खोजें ।
43, 44, 42, 45, 41, 46,…
(A) 40
(B) 47
(C) 48
(D) 49

(A) 40

63. निम्नलिखित में से CPU का सही विस्तार कौन सा है ?
(A) कंट्रोल पेरीफिअरल यूनिट
(B) सेंट्रल पेरीफिअरल यूनिट
(C) सेंट्रल प्रोसिसिंग यूनिट
(D) कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट

(C) सेंट्रल प्रोसिसिंग यूनिट

64. केबल के उपयोग के बिन कम दूरी पर मोबाईल उपकरणों के बीच डाटा हस्तांतरण करने की विधि को ……..कहा जाता है ।
(A) लोकेशन सर्विसेस
(B) मोबाइल डाटा
(C) ब्ल्यूटूथ
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) ब्ल्यूटूथ

65. प्रकाश वर्ष …….. की एक माप है ।
(A) हवाई जहाज की गति
(B) प्रकाश की गति
(C) तारों की दूरियाँ
(D) रॉकेटों की गति

(C) तारों की दूरियाँ

66. निम्नलिखित में से कौन एक प्रोग्रॅमिंग भाषा नहीं है।
(A) J#
(B) J++
(C) C+
(D) C++

(C) C+

67. एक सॉफ्टवेयर के लिए मदद का उपयोग करने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली कुंजी क्या है ?
(A) F2
(B) F1
(C) F3
(D) F4

(B) F1

68. एक पिता की आयु अपने पुत्र से 30 वर्ष अधिक है। 5 वर्ष पूर्व उसकी आयु अपने बेटे की आयु की तिगुनी थी । पिता की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 50 HIM
(B) 40 साल
(C) 45 साल
(D) 60 साल

(A) 50 HIM

69. पंजाब की राजधानी कौन है ?
(A) चंडीगढ़
(B) लुधियाना
(C) जालंधर
(D) अमृतसर

(A) चंडीगढ़

70. इनमें से कौन से ग्रह के प्राकृतिक उपग्रहों या चंद्रमाओं की संख्या सबसे अधिक है ?
(A) वृहस्पति
(B) मंगल ग्रह
(C) शनि ग्रह
(D) शुक्र

(A) वृहस्पति

71. रोमन अंक “D” का क्या तात्पर्य है ?
(A) 10
(B) 100
(C) 500
(D) 1000

(C) 500

72. नीचे दिए गए शब्दों को एक अर्थपूर्ण क्रम में लगाएँ ।
1. मेज 2. वृक्ष 3. लकड़ी 4. बीज 5. पौधा
(A) 4,2,3,5,1
(B) 4,3,2,5,1
(C) 4,5,2,3,1
(D) 4,2,3,1,5

(C) 4,5,2,3,1

73.  फोटोशॉप कौन-से सॉफ्टवेयर का प्रकार का उदाहरण है ?
(A) फोटो एडीटर
(B) इंटरनेट ब्राउजर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टिम
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) फोटो एडीटर

74. निम्नलिखित में से कौन WAN का सही विस्तार है ?
(A) वायर्ड एरिया नेटवर्क
(B) वाइड एरिया नेटवर्क
(C) वायरलेस एरिया नेटवर्क
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) वाइड एरिया नेटवर्क

75. विषम संख्या को छाँटें ।
1,9,27, 64, 125
(A) 1
(B) 9
(C) 27
(D) 64

(B) 9

76. एक महिला की ओर इशारा करते हुए, अभिषेक ने कहा, “इनकी पोती मेरे भाई की एकलौती बेटी है ।” महिला अभिषेक से किस प्रकार से संबंधित है ?
(A) दादी
(B) चाची
(C) भाभी
(D) माँ

(D) माँ

77. आपके पास 150 GB डाटा है जिसे संरक्षित करने की जरूरत है। इस उद्देश्य के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा डिव्हाइस सबसे उपयुक्त है ?
(A) 32 GB USB स्टिक
(B) 500 GB पोर्टेबल हार्ड डिसक
(C) RW-CD
(D) क्लौड

(B) 500 GB पोर्टेबल हार्ड डिसक

78. कर्नाटक राज्य की आधिकारिक भाषा क्या है ?
(A) कोंकणी
(B) तुलु
(C) कन्नड़
(D) हिन्दी

(C) कन्नड़

79. मानसून के प्रारंभ में बोई जाने वाली फसल को …….. कहा जाता है ।
(A) रबी फसल
(B) नगदी फसल
(C) खरीफ फसल
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) खरीफ फसल

80. ……….. के द्वारा बहुत छोटे समय अंतरालों को सही तरीके से मापा जा सकता
(A) सफेद बौने
(B) क्वार्टज घड़ियाँ
(C) अटामिक घड़ियाँ
(D) पल्सर

(C) अटामिक घड़ियाँ

Leave a Comment