Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper -1 free

RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को एक MCQ Quiz कि तरह अभ्‍यास करे…..

जय हिन्‍द अभ्‍यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्‍य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्‍त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों के विभिन्‍न पहलुओं यथा पैटर्न, स्‍वरूप, स्‍तर इत्‍यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (प्रारंभिक) परीक्षा (Post Graduate Trained Teacher (Preliminary) Examination) झारखण्‍ड JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्‍नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (प्रारंभिक) परीक्षा हल प्रश्‍न पत्र-1)

Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. Is available, Post Graduate Trained Teacher (Preliminary) Examination was conducted by Jharkhand JSSC. Practicing these questions can help you a lot (Solved Question Paper -1 Post Graduate Trained Teacher (Preliminary) Examination )

Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper -1

Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper 1 Quize Test
Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper -1
Jharkhand PGT Exam Question No-1
निम्नलिखित में से किसने ‘अकबर नामा’ लिखा था ?
[A] बीरबल
[B] अमीर खुसरो
[C] अबुल फजल
[D] अकबर

(c) अबुल फजल

Jharkhand PGT Exam Question No-2
पृथ्वी के वायुमंडल में नाइट्रोजन का   प्रतिशत प्रतिशत क्या है ?
[A] 38%
[C] 18%
[B] 55%
[D] 78%

(d) 78%

Jharkhand PGT Exam Question No-3
किसी राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या निम्नलिखित में से किससे कम नहीं हो सकता ?
[A] 33
[C] 42
[B] 12
[D] 24

(b) 12

Jharkhand PGT Exam Question No-4
National Mission for Clean Ganga launched………… Namami Ganga project in January 2018.
[A] 2
[C] 4
[B] 5
[D] 3

(b) 5

Jharkhand PGT Exam Question No-5
वर्ष 2017 में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किसने जीता था ?
[A] रॉबर्ट लुकास
[C] एलन ग्रीनस्पैन
[B] पॉल एंथनी सैमुएलसन
[D] रिचर्ड एच. थेलर

(d) रिचर्ड एच. थेलर

Jharkhand PGT Exam Question No-6
भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
[A] राजेंद्र प्रसाद
[B] सरदार बल्लभभाई पटेल
[C] बी. आर. अम्बेडकर
[D] जवाहर लाल नेहरू

(c) बी. आर. अम्बेडकर

Jharkhand PGT Exam Question No-7
भारतीय संविधान के अनुसार, उस राज्य में मध्यवर्ती स्तर पर पंचायत का गठन नहीं किया जा सकता, जिसकी ……………….जनसंख्या  से अधिक नहीं है ।
[A] 55 लाख
[C] 37 लाख
[B] 70 लाख
[D] 20 लाख

(d) 20 लाख

Jharkhand PGT Exam Question No-8
निम्नलिखित में से वियतनाम की राजधानी कौन-सी है ?
[A] सना
[C] कराकस
[B] लुसाका
[D] हनोई

(d) हनोई

Jharkhand PGT Exam Question No-9
महाराष्ट्र में दलितों और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष के लिए हाल ही में (जनवरी 2018 ) कौन-सा स्थान सुर्खियों में था ?
 [A] कोरेगांव
[C] नागपुर
[B] नाशिक
[D] गोरेगांव

 (a) कोरेगांव

Jharkhand PGT Exam Question No-10
किस शहर में आधिकारिक तौर पर वर्ष 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों के मेजबान शहर के रूप में घोषित किया गया है ?
[A] बर्लिन
[C] टोक्यो
[B] बर्मिघम
[D] डरबन

(b) बर्मिघम

Jharkhand PGT Exam Question No-11
महिला क्रिकेट के लिए अर्जुन पुरस्कार 2017 किसने जीता ?
[A] मिताली राज
[C] गौहर सुल्ताना
[B] हरमनप्रतीत कौर
[D] झूलन गोस्वामी

(b) हरमनप्रतीत कौर

Jharkhand PGT Exam Question No-12
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार, भारत गन्ने का विश्व में …………. उत्पादक देश है।
[A] सबसे बड़ा
[B] दूसरा सबसे बड़ा
[C] तीसरा सबसे बड़ा
[D] चौथा सबसे बड़ा

(b) दूसरा सबसे बड़ा

Jharkhand PGT Exam Question No-13
स्वीडन की मुद्रा क्या है ?
[A] स्विस फ्रैंक
[B] बाट
[D] दीनार
[C] क्रोना

(c) क्रोना

Jharkhand PGT Exam Question No-14
गौतम बुद्ध का जन्म स्थान निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
[A] वैशाली
[C] लुम्बिनी
[B] पंचवटी
[D] पाटलिपुत्र

(c) लुम्बिनी

Jharkhand PGT Exam Question No-15
सर्वश्रेष्ठ पुरूष पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार, 2017 किसने जीता है ?
[A] अरिजीत सिंह
[B] सुंदर अय्यर
[C] शान
[D] आतिफ असलम

(b) सुंदर अय्यर

Jharkhand PGT Exam Question No-16
पृथ्वी को निम्नलिखित में से और क्या कहा जाता है ?
[A] लाल ग्रह
[B] हरा ग्रह
[C] काला ग्रह
[D] नीला ग्रह

(d) नीला ग्रह

Jharkhand PGT Exam Question No-17
गर्मियों के मौसम के महीनों में, उत्तर भारतीय मैदानी क्षेत्रों में चलने वाली गर्म और धूलभरी हवा को क्या कहा जाता है ?
[A] मिस्ट्रल
[B] लू
[C] बोरा
[D] आंधी

(b) लू

Jharkhand PGT Exam Question No-18
जनवरी 2018 में विश्व का सबसे बड़ा हिम और बर्फ उत्‍सव कहां पर आयोजित हुआ था ?
[A] चीन
[B] कोरिया
[C] ऑस्ट्रेलिया
[D] जापान

(a) चीन

Jharkhand PGT Exam Question No-19
आंध्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था के कुल उत्पादन में अप्रधान क्षेत्र का योगदान पचास प्रतिशत से अधिक है । इस र्थव्यवस्था को निम्नलिखित में से किस रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ?
[A] सेवा अर्थव्यवस्था
[B] कृषि अर्थव्यवस्था
[C] तृतीयक अर्थव्यवस्था
[D] औद्योगिक अर्थव्यवस्था

(d) औद्योगिक अर्थव्यवस्था

Jharkhand PGT Exam Question No-20
पंडित बिरजू महाराज निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली से संबंधित हैं ?
[A] सत्रीया
[C] भारतनाट्यम
[B] कथक
[D] कथकली

(b) कथक

Jharkhand PGT Exam Question No-21
कौन-से भौतिक वैज्ञानिक ने उप-परमाणु कण न्यूट्रॉन की खोज की थी ?
[A] गोल्डस्टीन
[C] माइकल फैराडे
[B] जे. जे. थॉमसन
[D] जेम्स चाडविकाश

(d) जेम्स चाडविकाश

Jharkhand PGT Exam Question No-22
मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी का नाम क्या है ?
[A] कोरोनरी धमनी
[C] कोशिका
[B] वेना कावा जमा
[D] महाधमनी

(d) महाधमनी

Jharkhand PGT Exam Question No-23
Myopia और Hypermetropia नामक रोग से संबंधित है-
[A] गुर्दा
[C] त्वचा
[B] आंख
[D] हृदय

(b) आंख

Jharkhand PGT Exam Question No-24
एक समस्थानिक के अलग-अलग भागों में किस सब- एटोमीक पार्टिकल की संख्या है ?
[A] इलेक्ट्रानों
[C] प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
[B] न्यूट्रान
[D] प्रोटॉन

(b) न्यूट्रान

Jharkhand PGT Exam Question No-25
तरंग की आवृति मापने की इकाई है-
[A] एंगेस्ट्रॉम्स
[C] हटर्ज
[B] 1/ सेमी
[D] फर्मी

(c) हटर्ज

Jharkhand PGT Exam Question No-26
प्रोटीन के संश्लेषण में कौन-सी कोशिका मदद करती है ?
[A] राइबोसोम
[C] रिक्तिका
[B] लाइसोसोम
[D] तारक केंद्रक

(a) राइबोसोम

Jharkhand PGT Exam Question No-27
यदि एक गतिशील वस्तु का वेग दोगुना हो जाता है, तो गतिज ऊर्जा कैसे प्रभावित होती है ?
[A] आधी हो जाती है ।
[B] दोगुनी हो जाती है ।
[C] चौगुनी हो जाती है ।
[D] बदलती नहीं है ।

((c) चौगुनी हो जाती है ।

Jharkhand PGT Exam Question No-28
निम्नलिखित में से किस तत्व में आठ परमाणुओं वाले मुकुट आकार के अणु होते हैं ?
[A] सल्फर
[C] सिलिकॉन
[B] ओजोन
[D] फास्फोरस

(a) सल्फर

Jharkhand PGT Exam Question No-29
यदि a/b=0.(53)̅ + 0.(307)̅ हो और यदि a/b न्‍यूनतम में हो, तो a+b का मान क्‍या होगा ?
[B] 299
[D] 257
[A] 296
[C] 304

(c) 304

Jharkhand PGT Exam Question No-30
केंद्र O वाले एक वृत पर एक बाह्य बिंदु P से दो स्पर्शरेखाएं PA और PB खींची गई हैं। वृत पर एक बिंदु E से और P की तरफ एक स्पर्शरेखा PA और PB खींची गयी है जो क्रमशः C और D पर मिलती है। यदि Pa=10 सेंटीमीटर है, तो त्रिभुज PCD का परिधि क्या होगा ?
[A] 20 सेमी
[B] 30 सेमी
[C] 24 सेमी
[D] 22 सेमी

(a) 20 सेमी

Leave a Comment