91. ‘आँखें बिछाना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(a) नींद आना
(b) दुखी होना
(c) घायल करना
(d) प्रेम से स्वागत करना
(d) प्रेम से स्वागत करना
92. ‘सोने पे सुहागा’ लोकोक्ति का अर्थ क्या है ?
(a) गुण के साथ और कोई विशेषता
(b) सुगंधित होना
(c) दाग होना
(d) सौभाग्यशाली होना
(a) गुण के साथ और कोई विशेषता
93. ‘प्रतिदिन’ में कौन-सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) वंद्व
(d) द्विग
(a) अव्ययीभाव
94. ‘हाथ उठाना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(a) अभिवादन करना
(b) मारने को तत्पर होना
(c) धमकी देना
(d) हार मानना
(b) मारने को तत्पर होना
95. ‘अपेक्षा’ का विलोम कौन-सा शब्द है ?
(a) उपेक्षा
(b) अपमान
(c) परीक्षा
(d) सांत्वना
(a) उपेक्षा
96. ‘मैंने घर जाना है’ वाक्य में अशुद्ध शब्द क्या है ?
(a) मैंने
(b) है
(c) घर
(d) जाना
(a) मैंने
97. ‘कमल’ का पर्यायवाची कौन-सा शब्द नहीं है ?
(a) अरविंद
(b) नीरद
(c) पंकज
(d) जलज
(b) नीरद
98. भिन्नार्थ स्वर – व्यंजन समुदाय की आवृत्ति क्या है ?
(a) श्लेष अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) उपमा अलंकार
(d) यमक अलंकार
(d) यमक अलंकार
99.कौन-सा शब्द पुल्लिंग नहीं है ?
(a) गुलाब
(b) घडा
(c) आयु
(d) खरगोश
(c) आयु
100. चन्द्र का पर्यायवाची कौन-सा शब्द है ?
(a) भाष्कर
(b) प्रभाकर
(c) दिनकर
(d) निशाकर
(d) निशाकर
Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper -1 MCQs पोस्ट आपको केसा लगा अपनी राय कमेंट के माध्यम से अवश्य दें ………….