Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper-2 free

RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को एक MCQ Quiz कि तरह अभ्‍यास करे…..

जय हिन्‍द अभ्‍यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्‍य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्‍त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों के विभिन्‍न पहलुओं यथा पैटर्न, स्‍वरूप, स्‍तर इत्‍यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (प्रारंभिक) परीक्षा (Post Graduate Trained Teacher (Preliminary) Examination) झारखण्‍ड JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्‍नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper-2)

Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. Is available, Post Graduate Trained Teacher (Preliminary) Examination was conducted by Jharkhand JSSC. Practicing these questions can help you a lot (Solved Question Paper Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper –2 )

Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper-2

Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper 2 Quize Test
Jharkhand PGT Exam Solved Question Paper -2

1. भारत के उप-राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेने के लिए कितनी न्यूनतम आयु का होना आवश्यक है ?
(A)  35 वर्ष
(B)  48 वर्ष
(C)  55 वर्ष
 (D)  42 वर्ष

(A)  35 वर्ष

2. लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ?
(A)  12 नवंबर, 1931 से 19 जनवरी 1932 तक
(B)  10 जनवरी, 1932 से 1 मार्च, 1932 तक
(C)  29 जनवरी, 1929 से 29 मार्च, 1929 तक
(D)  12 नवंबर, 1930 से 19 जनवरी, 1931 तक

(D)  12 नवंबर, 1930 से 19 जनवरी, 1931 तक

3. 2017 में निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन के लिए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया था ?
(A)  प्रेमलता अग्रवाल
(B)  वेद प्रकाश मारवाह
(C)  नीता अंबानी
(D)  भूपेंदर सिंह

(C)  नीता अंबानी

4. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में समुद्र-तट नहीं है ?
(A)  ओड़िशा
(B)  तेलंगाना
(C)  गुजरात
(D)  कर्नाटक

(B)  तेलंगाना

5. भारत में ब्रह्मोत्सव त्यौहार कहां मनाया जाता है ?
 (A)  उत्तर प्रदेश में
(B)  महाराष्ट्र में
(C)  हिमाचल प्रदेश में
(D)  आंध्र प्रदेश में

(D)  आंध्र प्रदेश में

6. वर्ष 2017 में मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार किसने जीता ?
(A)  नताली पोर्टमैन
(B)  एमा स्टोन
(C)  रूथ नेगा
(D)  मेरिल स्ट्रीप

(B)  एमा स्टोन

7. निम्नलिखित में से किस सिख गुरू ने गुरूमुखी लिपि को प्रारंभ किया था ?
(A)  गुरू गोविन्द सिंह
(B)  गुरू अर्जुन देव
(C)  गुरु अंगद देव
(D)  गुरू नानक देव

(C)  गुरु अंगद देव

8. निम्नलिखित में से बेल्जियम की राजधानी कौन-सी है ?
(A)  ब्रुसेल्स
(B)  नामुर
(C)  ब्रूज
(D)  एंटवर्प

(A)  ब्रुसेल्स

9. लोकसभा ने उस एक बिल को स्वीकृति दे दी है जिसमें विलासमयी (लग्जरी ) वाहनों पर उपकर…….. बढ़ जाएगा ।
(A)  15%
(B)  25%
(C)  20%
 (D)  10%

(B)  25%

10. तक्षशिला को पराजित करने के बाद, सिकंदर, मगध पर कब्जा करना चाहता था, किन्तु वह ऐसा क्यों नहीं कर सका ?
(A)  वह युद्ध लड़-लड़ कर थक गया था
(B)  उसे एक विद्रोह का दमन करने के लिए मैसिडोनिया वापस जाना पड़ा
(C)  उसके सिपाहियों ने आगे जाने से इंकार कर दिया
(D)  मौसम प्रतिकुल था

(C)  उसके सिपाहियों ने आगे जाने से इंकार कर दिया

11. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
(A)  1953-1958
(B)  1947-1952
(C)  1951-1956
(D)  1950-1955

(C)  1951-1956

12. 2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, 2016-17 में कृषि और संबंधित क्षेत्रों की वृद्धि दर कितनी थी ?
(A)  6.9%
(B)  7.9%
(C)  4.9%
(D)  5.9%

(C)  4.9%

13. एंडोरा की मुद्रा क्या है ?
 (A)  यूरो
(B)  डॉलर
(C)  सेंट
(D)  पेसो

(A)  यूरो

14. आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियों को क्या कहा जाता है ?
(A)  स्तंभ
(B)  अवधियाँ
(C)  समूह
(D)  श्रेणियाँ

(B)  अवधियाँ

15. 1 जनवरी, 2018 को भारत के विदेश सचिव के रूप में किसको नियुक्त किया गया है ?
(A)  विजय केशव
(B)  सुब्रहमण्यन जयशंकर
(C)  निरूपमा राव
(D)  सुजाता सिंह

(A)  विजय केशव

16. 16 वर्ष 2017 में, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निम्नलिखित में से किसने जीता ?
(A)  रोहित शेट्टी
(B)  कण जौहर
(C)  जिनोदिन जिदेन
(D)  जियांलुइगी बुफोन

(D)  जियांलुइगी बुफोन

17. 2017 में फिफा फुटबॉल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरस्कार का विजेता कौन था ?
(A)  लुक्का मॉड्रिक
(B)  नेय्मर
(C)  जिनोदिन जिदेन
(D)  जियांलुइगी बुफोन

(D)  जियांलुइगी बुफोन

18. एक पंचायत गठन करने के लिए चुनाव अपने विघटन की तिथि से ………..की समाप्ति से पूर्व हो जाता है ?
(A)  छह महीने
(B)  सत्तर दिन
(C)  दस महीने
 (D)  सौ दिन

(A)  छह महीने

19. 2018 में निम्नलिखित में से, गल्फ को-ऑपरेशिन काउंसिल (GCC) में, यूएई के अतिरिक्त, मूल्य वर्धित कर (VAT) लागू करने आना पहला देश कौन-सा होगा ?
(A)  कुवैत
(B)  कतर
(C)  ओमान
(D)  सऊदी अरब

(D)  सऊदी अरब

20. विश्व में, भारत गणराज्य………. सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है।
(A)  सातवां
(B)  दसवां
(C)  तीसरा
 (D)  दूसरा

(D)  दूसरा

21………….उपकरण, रक्तचाप मापने के लिए उपयोग किया जाता है।
(A)  आलटीमीटर
(B)  स्फिग्मोमेनोमीटर
(C)  बैरोमीटर
(D)  मैनोमीटर

(B)  स्फिग्मोमेनोमीटर

22. स्टेथोस्कोप का आविष्कार किसने किया ?
(A)  रेने लायनेक
(B)  रॉबर्ट कोच
(C)  एडवर्ड जेनर
(D)  जोसफ लिस्टर

(A)  रेने लायनेक /p>

23. चुंबकीय शक्ति (फ्लक्स) को माप के लिए उपयोग की जाने वाली इकाई………. है।
(A)  केल्विन
(B)  कैन्डला
(C)  वेबर
(D)  एम्पीयर

(C)  वेबर

24. आलू पौधे के शरीर का कौन-सा हिस्सा है ?
(A)  पत्तियों का गुच्छा
(B)  जड़
(C)  फल
(D)  भूमिगत शाखा

(D)  भूमिगत शाखा

25. निम्नलिखित में से उपधातु को पहचानें ।
(A)  तांबा
(B)  सोडियम
(C)  जर्मेनियम
(D)  जस्ता

(C)  जर्मेनियम

26. वाशिंग सोड्डा के लिए रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A)  Na2CO3.10H2O
(B)  KNO3.10H20
(C)  NaNO.10H2O
(D)  CaCO3.10H20

(A)  Na2CO3.10H2O

27. निम्नलिखित सिद्धांतों में से कौन-से सिद्धांत यह बताता है कि हवाई जहाज कैसे उड़ता है ?
(A)  बरनौली सिद्धांत
(C)  फैराडे का नियम
(B)  आर्किमिडीज का सिद्धांत
(D)  सापेक्षता का सिद्धांत

(A)  बरनौली सिद्धांत

28. कौन-सी गैस में सड़े हुए अंडों की खराब गंध है ?
(A)  हाइड्रोजन सल्फाइड
(B)  कार्बन डाइऑक्साइड
(C)  नाइट्रस ऑक्साइड
(D)  सल्फर डाइऑक्साइड

(A)  हाइड्रोजन सल्फाइड

29. दो वृत्तों की परिधियों का अनुपात 1:2 है। इनके क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?
(A)  1:8
(B)  2:3
(C)  1:4
(D)  1:2

(C)  1:4

30. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक और उनका गुणनफल क्रमश: 15 और 4050 है। ऐसी  ख्याओं के कितने युग्म संभव है।
(A)  4
(B)  1
(C)  3
(D)  2

(C)  3

Leave a Comment