झारखण्ड संबंधित ज्ञान (Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-6)
51. झारखंड के पहले गैर भाजपा मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) शिबू शोरेन
(b) बाबूलाल मरांडी
(c) रघुवर दास
(d) अर्जुन मुंडा
(a) शिबू शोरेन
52. इनमें से कौन सा पहला कार्यकाल है जिसमें अर्जुन मुंडा झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत रहे हैं ?
(a) 18 मार्च 2003-2 मार्च 2005
(b) 18 मार्च 2003-2 मार्च 2004
(c) 18 मार्च 2003-2 मार्च 2006
(d) 18 मार्च 2003-2 मार्च 2007
(a) 18 मार्च 2003-2 मार्च 2005
53. झारखंड राज्य में राज्यपाल कौन हैं ?
(a) सईद अहमद
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) सईद सिब्ते राजी
(d) वेद मारवाह
(b) द्रौपदी मुर्मू
54. झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से कौन सा लौह अयस्क भंडार का समृद्ध स्रोत है ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) बोकारो
(d) पश्चिमी सिंहभूम
(d) पश्चिमी सिंहभूम
55. संथाल परगना इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, दुमका (स्पिडा) का क्षेत्र निम्नलिखित कम्पायर से किस क्षेत्र तक ही सीमित है ?
(a) कोल्हा कमीशनर
(b) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर
(c) दक्षिण छोटानागपुर और पलामू कमीशनर
(d) संथाल परगना कमीशनर
(d) संथाल परगना कमीशनर
56. स्वर्णरेखा नदी हुन्डरू फाल्स से कितनी ऊंचाई से गिरती है ?
(a) 320 फीट
(b) 300 फीट
(c) 245 फीट
(d) 280 फीट
(a) 320 फीट
57. 2011 की जनगणना के अनुसार बोकारो जिले की लगभग आबादी क्या है ?
(a) 3 लाख
(b) 4 लाख
(c) 2 लाख
(d) 1 लाख
(c) 2 लाख
58. पुराने सिंहभूम से कितने ब्लॉक अलग करने के बाद पूरब सिंहभूम जिला का गठन किया गया है ?
(a) 6 ब्लॉक
(b) 7 ब्लॉक
(c) 9 ब्लॉक
(d) 8 ब्लॉक
(c) 9 ब्लॉक
59. गढ़वा जिला उत्तर में किस नदी से घिरा है ?
(a) गंगा
(b) सोन
(c) यमुना
(d) रावी
(b) सोन
60. हरिहर धाम, बगोदार झारखंड में किस जगह पर स्थित है ?
(a) बोकारो जिला
(b) लातेहार जिला
(c) गिरिडिह जिला
(d) जमशेदपुर जिला
(c) गिरिडिह जिला
61. गुमला जिला झारखंड के किस हिस्से में स्थित है ?
(a) ईस्टवेस्ट भाग
(b) नॉर्थवेस्ट भाग
(c) उत्तर भाग
(d) दक्षिण पश्चिम भाग
(d) दक्षिण पश्चिम भाग
62. गुमला जिला रांची से कब बना था ?
(a) 19 मई 1983
(b) 18 मई 1983
(c) 24 मई 1985
(d) 26 मई 1983
(b) 18 मई 1983
63. झारखंड राज्य में सरकार की राज्य नीति किस प्राधिकरण द्वारा लागू की जाती है ?
(a) IOA
(b) JOA
(c) SAJHA
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) SAJHA
64. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में अनुसूचित जनजातियों की साक्षरता दर क्या है ?
(a) 15.60%
(b) 57.10%
(c) 75.40%
(d) 29.20%
(b) 57.10%
65. झारखंड के कौन से जिले में आदिवासी जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत है ?
(a) पाकुर
(b) कोडरमा
(c) साहिबगंज
(d) लातेहार
(b) कोडरमा
66. …………..माध्यमिक शिक्षा और मदरसा शिक्षा के प्रबंधन के लिए स्थापित किया गया था।
(a) झारखंड शिक्षा परिषद
(b) झारखंड शैक्षणिक परषिद
(c) झारखंड राज्य बोर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) झारखंड शैक्षणिक परषिद
67. सैनिक मंगल पांडे की नेतृत्व में, 1857 की विद्रोह कहाँ हुआ था ?
(a) हजारीबाग
(b) साहिबगंज
(c) रांची
(d) डोरंडा
(d) डोरंडा
68. मुंडा आबादी खुद को ……….बताते हैं।
(a) होरको
(b) नागा
(c) कोरह
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) होरको
69. बोकारो अपनी लौह अयस्क की आपूर्ति किस खदान से प्राप्त करता है ?
(a) बाबा बुदन
(b) नोमुन्दी
(c) बेला देल्लाह
(d) केओन्झार
(d) केओन्झार
70. झारखंड में इस जनजाति के लड़के और लड़कियों के लिए जंतर के रूप में महत्वपूर्ण कोई दूसरा त्योहार नहीं है। जनजाति की पहचान करें।
(a) ऊरांव
(b) खरिया
(c) मुंडा
(d) संथाल
(a) ऊरांव
71. ” सरहुल”, मुंडा जनजाति का उत्सव कहलाता है:
(a) देसाई
(b) बोटुली
(c) बा-पर्व
(d) करम
(c) बा-पर्व
72. झारखंड में बिरहोर जनजातीय लोगों के निवास के रूप में क्या जाना जाता है ?
(a) टोले
(b) तोंडा
(c) धुमकुरिया
(d) अखाड़े
(b) तोंडा
73. झारखंड में निम्नलिखित शहरों में से किसे स्टिल सीटी का नाम दिया गया है ?
(a) रांची
(b) धनबाद
(c) टाटा नगर
(d) डालमिया नगर
(c) टाटा नगर
74. झारखंड के निम्नलिखित किस शहर में यूरेनियम प्रसंस्करण कारखाना शुरू किया गया है ?
(a) साहिबगंज
(b) घाटशिला
(c) रांची
(d) गढ़वा
(b) घाटशिला
75. लघु स्तरीय अनुसंधान संस्थान की स्थापना……………… में की गई है।
(a) रांची
(b) आसनसोल
(c) सिंदरी
(d) भिलाई
(c) सिंदरी
76. उल – गुलान निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ा हुआ है ?
(a) संथाल
(c) काल
(b) कच नागा
(d) बिरसा मुंडा
(d) बिरसा मुंडा
77. रांची जिला किस साल ताना भगत पुनर्वास अध्यादेश पारित किया गया था ?
(a) 1857
(b) 1948
(c) 1999
(d) 1977
(b) 1948
78. झारखंड के रांची जिले में कौन सी जनजाति सबसे अधिक संख्या में पाए जाते हैं?
(a) गोंड
(b) असुर
(c) हो
(d) मुंडा
(d) मुंडा
79. झारखंड के किस हिस्से में सर्दियों में न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाता है?
(a) नेतरहाट पठार
(b) उत्तरी गंगा मैदान
(c) राज महल पर्वतमाला
(d) संथाल परगना क्षेत्र
(a) नेतरहाट पठार
80. इनमें से कौन सी मगध की राजधानी थी ?
(a) कपिलवस्तु
(b) पाटलिपुत्र
(c) गांधरा
(d) राजगृह
(b) पाटलिपुत्र