Solved Question Paper Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-7 free  

Railway, SSC, CET, UPSC, CDS, NDA, AIR FORCE, STATE PCS, STATE EXAM, KVS, NVS, PGT, TGT, NET-JRF, TEACHER, B.ed & Other Competitive Exams…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को एक MCQ Quiz कि तरह प्रेक्टिस करे…

जय हिन्‍द अभ्‍यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्‍य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्‍त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों के विभिन्‍न पहलुओं यथा पैटर्न, स्‍वरूप, स्‍तर इत्‍यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्‍य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्‍ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्‍नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-7)

Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (Solved Question Paper Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-7)

Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-7

Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper 7 Quize Test
Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-7

सामान्य अध्ययन(Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-7)

1. ‘पानी के साथ प्रतिक्रिया के कारण एक यौगिक के रासायनिक विभाजन’ के लिए इस्तेमाल होने वाला पारिभाषिक शब्द क्या है?
(a) हाइड्रोलिसिस
(b) डेसर्टिफिकेशन
(c) ई-साइक्लिंग
(d) डिसेलिनेशन

(a) हाइड्रोलिसिस

2.  ‘माइ कंट्री माई लाइफ’ का लेखक कौन है ?
(a) ममता बैनर्जी
(b) मीरा कुमारी
(c) ए पी जे अब्दुल कलाम
(d) एल के आडवाणी

(d) एल के आडवाणी

3. आबु धाबी किस देश की राजधानी है ?
(a) ओमान
(b) UAE
(c) इराक
(d) कतर

(b) UAE

4. झारखंड सरकार ने भीमराव अंबेडकर आवास योजना किन लोगों के लिए शुरू की है ?
(a) वयस्क
(b) जनजातियाँ
(c) विधवाएँ
(d) अनाथ

(c) विधवाएँ

5. ‘IRDA’ किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(a) बैंकिंग
(b) चिकित्सीय
(c) बीमा
(d) टेलिकॉम

(c) बीमा

6. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन हैं?
(a) बान की मून
(b) एंटोनियो गुटेरेस
(c) कोफी अन्नान
(d) बुतरस बुतरस घाली

(b) एंटोनियो गुटेरेस

7. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कहाँ हुआ था ?
(a) जालंधर
(b) अमृतसर
(c) चंडीगढ़
(d) दिल्ली

(b) अमृतसर

8. इनमें से क्या खाद्य अनाज से संबंधित है ?
(a) हरित क्रांति
(b) श्वेत क्रांति
(c) गोल क्रांति
(d) लाल क्रांति

(a) हरित क्रांति

9. वर्तमान में भारत का एटर्नी जनरल कौन है ?
(a) मिलोन के बैनर्जी
(b) मुकुल रोहतगी
(c) सोली सोराबजी
(d) के के वेणुगोपाल

(d) के के वेणुगोपाल

10. बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1750
(b) 1764
(c) 1780
(d) 1784

(b) 1764

11. इनमें से कौन-सी भाषा इंडो-आर्यन है ?
(a) बोड़ो
(b) सिंधी
(c) तमिल
(d) संथाली

(b) सिंधी

12. 15 जुलाई 2017 को यूनिसेफ के वैश्विक सद्भावना के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
(a) लिली सिंह
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) अमिताभ बच्चन
(d) सेरेना विलियम्स

(a) लिली सिंह

13. भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 14 मार्च
(b) 28 मार्च
(c) 18 अप्रैल
(d) 24 अप्रैल

(d) 24 अप्रैल

14. 1975 से 1977 के दौरान प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा लागू किए गए आपातकाल की अवधि कितनी थी ?
(a) 19 महीने
(b) 20 महीने
(c ) 21 महीने
(d) 22 महीने

(c ) 21 महीने

15. जमशेदपुर में किनन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्वामित्व किस कॉर्पोरेट समूह पास है ?
(a) रुंगटा माइन्स के
(b) टाटा स्टील
(c) उषा मार्टिन
(d) आदित्य बिड़ला केमिकल्स

(b) टाटा स्टील

16. ‘मातोश्री’ नाम की पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) सुमित्रा महाजन
(b) मीरा कुमार
(c) सोमनाथ चटर्जी
(d) मनोहर जोशी

(a) सुमित्रा महाजन

17. उस देश का नाम लिखें, जहां ‘पेसों’ इस्तेमाल होने वाली मुद्रा में शामिल नहीं है।
(a) अर्जेन्टीना
(b) चिली
(c) कोस्टा रिका
(d) कोलम्बिया

(c) कोस्टा रिका

18. कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने 14 नवंबर 2014 को कौनसी योजना शुरू की थी ?
(a) विद्यांजली योजना
(b) उड़ान योजना
(c) विकल्प योजना
(d) राष्ट्रीय गोकुल मिशन

(b) उड़ान योजना

19. भारतीय नौसेना के, हिरासत में रखे हुए अधिकारी का नाम बताएं, जिसे 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था और पाकिस्तान में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी।
(a) कुलभूषण जाधव
(b) किरपाल सिंह
(c) दाऊद इब्राहिम
(d) सरबजीत सिंह

(a) कुलभूषण जाधव

20. इनमें से कौनसा मोबाइल ऐप भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित किया गया था?
(a) एयरटेल मनी
(b) इट्ज कैश
(c) एसबीआई बड़ी
(d) भीम

(d) भीम

21. विश्व पर्यावरण दिवस 2017 का विषय क्या था?
(a) सोचो खाओ बचाओ
(b) कई प्रजातियाँ एक गृह एक भविष्य
(c) लोगों को प्रकृति से जोड़ना
(d) हरित अर्थव्यवस्था

(c) लोगों को प्रकृति से जोड़ना

22. किस नदी को ‘बंगाल का शोक’ के नाम से जाना जाता है?
(a) दामोदर
(b) सोन
(c) अजय
(d) उत्तरी कोयल

(a) दामोदर

23. हर साल 7 अप्रैल का क्या महत्त्व है?
(a) विश्व वानिकी दिवस
(b) विश्व स्वास्थ्य दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(d) विश्व धरोहर दिवस

(b) विश्व स्वास्थ्य दिवस

24. किस संशोधन ने भारत का वर्णन ‘सार्वभौम लोकतांत्रिक गणतंत्र’ से बदलकर ‘सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य’ कर दिया?
(a) 41वें
(b) 42वें
(c) 44वें
(d) 45वें

(b) 42वें

25. भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
(a) इब्राहीम लोदी
(b) बाबर
(c) हुमायूँ
(d) जहांगीर

(b) बाबर

26. इनमें से किस भारतीय राज्य ने संस्कृत को अपनी दूसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) झारखंड

(c) उत्तराखंड

27. “FPAI इंडियन प्लेयर ऑफ द इयर 2016” का विजेता कौन है ?
(a) जेजे लालपेख्लुआ
(b) बलवंत सिंह
(c) सी के विनीत
(d) मेहताब हुसैन

(c) सी के विनीत

28. भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 मार्च
(b) 28 मार्च
(c) 18 अप्रैल
(d) 24 अप्रैल

(d) 24 अप्रैल

29. विश्व जनसंख्या दिवस कब आयोजित किया जाता है?
(a) 1 जून
(b) 17 जून
(c) 11 जुलाई
(d) 19 जुलाई

(c) 11 जुलाई

30. जून 2017 को आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2017 सौंदर्य प्रतियोगिता किसने जीती थी?
(a) मानुषी चिल्लर
(b) प्रियदर्शिनी चैटर्जी
(c) अदिति आर्या
(d) सना दुआ

(a) मानुषी चिल्लर

Leave a Comment