मानसिक क्षमता जाँच (Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-7)
81. लॉजिकल अनुक्रम में निम्नलिखित को व्यवस्थित करें:
A. पहला गिरा B. मध्य क्रम
C. टेलेंडर D. ओपनर
(a) dbac
(b) dabe
(c) cdba
(d) deab
(b) dabe
82. यदि एक कोड भाषा में HOUSE को GNTRD के रूप में लिखा जाता है, तो SALT को RZKS के रूप में लिखा जाता है, तो इस भाषा में ALPINE कैसे लिखा जाना चाहिए ?
(a) ZKOHMD
(b) ZKQHMD
(c) ZKOHLD
(d) ZKOHPD
(a) ZKOHMD
83. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक फरवरी मे अभाज्य संख्या वाले अधिकतम संख्या कितनी दिवसों की हो सकती है?
(a) 10
(b) 29
(c) 9
(d) 11
(a) 10
84. दिए गए विकल्प से अलग शब्द चुनें
(a) नीति शास्त्र
(b) नैतिक
(c) मान
(d) दान
(d) दान
85. दी गई श्रृंखला में कितनी बार एक सम संख्या वर्णमाला के पीछे आई है उसके पीछे स्वर नहीं है परन्तु उसके पीछे स्वर नहीं है ?
A 9 3 7 U W 5 X 4 A L 6 7 L W 3 E 8 P A 3 5 3 U 5 4 J 7 A 3 2
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 1
(b) 2
86. निम्नलिखित श्रृंखला पूरी करें :
EVIROL ?
(a) UV
(b) UF
(c) AZ
(d) UD
(b) UF
87. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
833 : 611 :: 957 : ?
(a) 731
(b) 745
(c) 735
(d) 738
(c) 735
88. अगर ग्रीज मोम से संबंधित है, तो दही से संबंधित क्या है?
(a) प्रोटीन
(b) मक्खन
(c) घी
(d) दूध
(d) दूध
89. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोष के क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए – व्यवस्थित क्रम में अंतिम शब्द कौन-सा होगा?
Donkey, Donator, Donjon, Donate, Donative
(a) Donkey
(b) Donative
(c) Donate
(d) Donator
(a) Donkey
90. अंग्रेजी वर्णमाला में प्रत्येक तीसरे वर्ण को हटा दीजिए। तत्पश्चात दाएँ से 11 वें स्थान पर स्थित वर्ण की दायीं ओर सातवें वर्ण की पहचान कीजिए।
(a) V
(b) N
(c) II
(d) C
(a) V
91. भीचे दी गई श्रंखला को पूर्ण करें।
MOQ: NPR :: BDF:?
(a) ARC
(b) CBG
(c) EAC
(d) ECA
(b) CBG
92. दिए गए चार युगलों में से कौन-सा युगल मधुमेह : इंसुलिन से संबंधित नहीं है ?
(a) एनीमिया : हारमोंस
(b) आम : मोटापा
(c) गोइटर : आयोडीन
(d) फैट : हीमोफिलिया
(b) आम : मोटापा
93. अगर A + B > C+ D और B + C > A+D, तो इसका अर्थ हुआ
(a) B> D
(b) A>D
(c) C> D
(d) D>B
(a) B> D
94. यदि कूट भाषा में CHAIR को AJYKP, तो HOUSE को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) FQSUC
(b) EQSCU
(c) FSQUC
(d) FSUCQ
(a) FQSUC
95. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़ें और दोनों कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए निष्कर्षो को चुनें, जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।
वक्तव्य : कोई हिरण शेर नहीं है। सभी शेर भालू है, सभी भालू लोमड़ी है
निष्कर्ष : 1. सभी भालू कभी हिरण नहीं हो सकते।
II. सभी हिरण निश्चित रूप से लोमड़ी हैं
(a) केवल I मान्य है
(b) केवल II मान्य है
(c) या तो I या फिर | मान्य है
(d) न तो I और न || मान्य है
(a) केवल I मान्य है
96. परीक्षा में यदि आपको कठिन प्रश्न पत्र मिल जाए तो आप क्या करेंगे ?
(a) परीक्षक से पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्नों को बदलने के लिए कहेंगे
(b) अन्य परीक्षार्थियों से परीक्षा का बहिष्कार करने के लिए कहेंगे
(c) साथ में बैठे परीक्षार्थी का मदद लेना
(d) शांतिपूर्वक कठिन प्रश्नों को हल करने का प्रयत्न करना
(d) शांतिपूर्वक कठिन प्रश्नों को हल करने का प्रयत्न करना
97. एक पंक्ति में P से T तक पांच अलग-अलग बिला है, P, Q की दायीं ओर है, TR की बायीं ओर तथा एकी दायीं ओर है। Q5 की दायीं ओर है। बीच में कौन सा दिला है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) T
(a) P
98. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या का चयन करें।
8 6 14
8 12 20
4 6 ?
(a) 5
(b) 15
(c) 10
(d) 21
(c) 10
99. अगर A$ B का मतलब AB का भाई है; A# B का मतलब AB की मां है; A * B का मतलब है A B की बेटी है तो P # Q $R*S, पिता कौन है ?
(a) S
(b) Q
(c) R
(d) P
(a) S
100. कूट भाषा में यदि REASON को 5 और BELIEVED को 7 लिखा जाता है तो GOVERNMENT को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 10
(c) 9