Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-8 free

RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को एक MCQ Quiz कि तरह प्रेक्टिस करे…

जय हिन्‍द अभ्‍यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्‍य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्‍त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों के विभिन्‍न पहलुओं यथा पैटर्न, स्‍वरूप, स्‍तर इत्‍यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्‍य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्‍ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्‍नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-8)

Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-8 Solved Question )

Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper 8 Quize Test
Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-8

Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-8

सामान्य अध्ययन

1. बॉलीवुड फिल्म बाहुबली की पटकथा किसने लिखी है ?
(a) प्रसाद देवीनेनी
(b) एस एस राजामौली
(c) के वी विजयेन्द्र प्रसाद
(d) शोबू यर्लागड्डा

(c) के वी विजयेन्द्र प्रसाद

2. बीजिंग किस देश की राजधानी है ?
(a) रशिया
(b) चीन
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका

(b) चीन

3. गूगल द्वारा हाल ही में शुरू किए गए जॉब एप्लिकेशन टूल का नाम क्या है ?
(a) गूगल हायर
(b) गूगल रिक्रूट
(c) गूगल जॉब ऐप
(d) गूगल अलर्ट

(a) गूगल हायर

4. केंद्रीय बजट 2017 संसद में कब प्रस्तुत किया गया था ?
(a) 1 फरवरी
(b) 28 फरवरी
(c) 1 मार्च
(d) 28 मार्च

(a) 1 फरवरी

5. पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है ?
(a) स्ट्रैटोस्फीयर
(b) मीसोस्फीयर
(c) थर्मोस्फीयर
(d) ट्रोपोस्फीयर

(d) ट्रोपोस्फीयर

6. उस खतरनाक सॉफ्टवेयर का नाम क्या है, जिसने मई 2017 में पूरे विश्व के कम्प्यूटरों पर हमला किया था ?
(a) वोनोक्राय रैन्समवेयर
(b) पेटया रैन्समवेयर
(c) गोल्डन आई
(d) क्रिप्टोलॉकर

(a) वोनोक्राय रैन्समवेयर

7. भारत का पहला ‘स्वतन्त्रता संग्राम’ कब शुरू हुआ था ?
(a) 1850
(b) 1857
(c) 1867
(d) 1880

(b) 1857

8. भारत में मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?
(a) उड़ीसा
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश

(d) आंध्र प्रदेश

9. भारत में कितने केंद्र शासित प्रदेश हैं ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

(c) 7

10. ताज महल इस नदी के तट पर स्थित है:
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) गोमती
(d) सतलज

(b) यमुना

11. आंध्र प्रदेश की आधिकारिक भाषा क्या है ?
(a) तेलुगू
(b) तमिल
(c) कन्नड़
(d) मलयालम

(a) तेलुगू

12. इनमें से कौनसा खेल पुरस्कार नहीं है ?
(a) राजीवगांधी खेल रत्न अवार्ड
(b) आनंद पुरस्कार अवार्ड
(c) Maka अवार्ड
(d) द्रोणाचार्य अवार्ड

(b) आनंद पुरस्कार अवार्ड

13. वर्तमान में कौनसी ‘पंचवर्षीय योजना’ प्रक्रियाधीन है ?
(a) 10वीं
(b) 11वीं
(c) 12वीं
(d) 14वीं

(c) 12वीं

14. हेमंत सोरेन किस पार्टी के हैं ?
(a) भाजपा
(b) झाविमो (प्र)
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(d) झामुमो

(d) झामुमो

15. टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है ?
(a) रवि शास्त्री
(b) वीरेंद्र सहवाग
(c) राहुल द्रविड
(d) भरत अरुण

(d) भरत अरुण

16. ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्ज” पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) झुंपा लाहिड़ी
(b) अरुणिमा सिन्हा
(c) परिमार्जन नेगी
(d) अरुंधति रॉय

(d) अरुंधति रॉय

17. इनमें से बांग्लादेश का मुद्रा कौनसा है ?
(a) पेसो
(b) टका
(c) लेक
(d) रुपैया

(b) टका

18. भारत में आर्थिक उदारीकरण का प्रारंभ कब हुआ था ?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1995
(d) 1999

(b) 1991

19. पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी प्रतिशत है ?
(a) 21
(b) 51
(c) 71
(d) 78

(a) 21

20. मयूराक्षी नदी का उगम कहाँ है ?
(a) छोटा नागपुर पठार
(b) मुंगेर
(c) त्रिकुट पर्वत
(d) अमरकंटक

(c) त्रिकुट पर्वत

21. समर ओलिंपिक्स 2020 कहाँ होने वाला है ?
(a) सिडनी
(b) लंदन
(c) टोक्यो
(d) मेक्सिको

(c) टोक्यो

22. किस अधिनियम ने केन्द्र और प्रान्तों के बीच सत्ता को विभाजित कर दिया ?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1915
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935

23. निम्नलिखित में से कौनसा नाम सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ा है ?
(a) मेसोपोटामिया
(b) मिनोअर क्रेट
(c) मोहनजोदड़ो
(d) नोटें चिको

(c) मोहनजोदड़ो

24. 6 जुलाई 2004 से 26 मई 2014 के दौरान योजना आयोग के उपाध्यक्ष कौन थे ?
(a) मधुदंडवते
(b) जयवंत सिंह
(c) के सी पंत
(d) मॉण्टेक सिंह अहलूवालिया

(d) मॉण्टेक सिंह अहलूवालिया

25. भारत में मान्य राष्ट्रीय पार्टियां कितनी हैं ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 7

(d) 7

26. मथुरा में भारत की पहली उच्च ऑक्टेन गैसोलीन उत्पादन इकाई का नाम क्या है ?
(a) ऑक्टोमैक्स इकाई
(b) गैसोलीन इकाई
(c) गैसीओल्स इकाई
(d) मेरॉक्स इकाई

(a) ऑक्टोमैक्स इकाई

27. उस खिलाड़ी का नाम लिखें, जिसने 15 जुलाई 2017 को लंदन में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था।
(a) नीरज चोपड़ा
(b) सुंदर सिंह गुर्जर
(c) जगदीश बिशनोई
(d) गुरतेज सिंह

(b) सुंदर सिंह गुर्जर

28. भारत के यू एस एम्बेसेडर के तौर पर किसको नियुक्त किया गया है ?
(a) कैथलीन स्टीफन्स
(b) रिचर्ड वर्मा
(c) नैन्सीजो पोवेल
(d) टीमोथी जे रोएमर

(b) रिचर्ड वर्मा

29. नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1988
(b) 1992
(c) 1995
(d) 1998

(b) 1992

30. निम्नलिखित में से कौन सा पौधा C-4 पौधा है ?
(a) गन्ना
(b) चावल
(c) गेहूं
(d) आलू

(a) गन्ना

Leave a Comment