Jharkhand SI DAROGA Exam 2017 Paper-8 free

सामान्य विज्ञान

31. मनुष्य में माता के गर्भाशय में स्थित गर्भ को पोषक किसके द्वारा प्राप्त होता है ?
(a) नाल
(b) गर्भाशय
(c) उल्बीय तरल पदार्थ
(d) फाइब्रॉइड

(a) नाल

32. गति का तीसरा नियम कहता है कि प्रकृति में प्रत्येक क्रिया (बल) के लिए एक ………… और ……………प्रतिक्रिया होती है।
(a) अलग और विरुद्ध
(b) बराबर और समान
(c) बराबर और विरुद्ध
(d) विरुद्ध और नगण्य

(c) बराबर और विरुद्ध

33. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में पौधों द्वारा एक उपोत्पाद के रूप में इस गैस को मुक्त किया जाता है।
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन

(c) ऑक्सीजन

34. कृत्रिम गुर्दा एक ऐसा उपकरण होता है, जो खून से नाइट्रोजन का कचरा इस प्रक्रिया के द्वारा हटाता है।
(a) फनेलिंग
(b) आधान
(c) डायलिसिस
(d) परिवहन

(c) डायलिसिस

35. उस उत्पाद को पहचानें जो जैव ईंधन नहीं है।
(a) लकड़ी
(b) कोयला
(c) जानवरों का मल
(d) कृषक कचरा

(b) कोयला

36. फोटोवोल्टिक सेल वह होता है, जो………..ऊर्जा को………. में रूपांतरित करते हैं।
(a) बिजली; सूर्य प्रकाश
(b) बिजली; गर्मी
(c) गर्मी; बिजली
(d) सूर्यप्रकाश; बिजली

(d) सूर्यप्रकाश; बिजली

37. उत्पादक सूर्यप्रकाश की ऊर्जा शेष पारिस्थितिकी तंत्र को उपलब्ध कराते हैं।
(a) सही
(b) गलत
(c) एक भी नहीं
(d) कभी कभी

(a) सही

38. एक पेंसिल जब द्रव में डूबायी जाती है तो ………….के कारण मुड़ी प्रतीत होती है।
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश के अपवर्तन
(c) प्रकाश के विभाजन
(d) प्रकाश के रंग

(b) प्रकाश के अपवर्तन

39. पुरुष नसबंदी की परिभाषा है-
(a) पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को रोकना
(b) पुरुष वास डेफरंस पृथक कर उनको एक तरह से बांधा या सील किया जाता है
(c) नसबंदी, जिसमें महिला फैलोपियन ट्यूब को बंद कर दिया जाता है
(d) महिलाओं में प्रोजेस्टेरोन और इस्ट्रोजन के उत्पादन को रोकना

(b) पुरुष वास डेफरंस पृथक कर उनको एक तरह से बांधा या सील किया जाता है

40. एक वाहन के पाश्य दृष्य दर्पण में प्रयुक्त दर्पण है।
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) उत्तल अवतल
(d) अवतल उत्तल

(a) उत्तल

41. क्षारीय व्यवहार के बढ़ते क्रम को चुनें
(a) पानी < एसीटिक एसिड < HCL
(b) HCL < एसीटिक एसिड < पानी
(c) एसीटिक एसिड < HCL < पानी
(d) HCL < पानी < एसीटिक एसिड

(b) HCL < एसीटिक एसिड < पानी

42. जब समानांतर में संयोजित होते हैं,  तो उपकरणों के बीच ………. का कोई विभाजन नहीं होता है।
(a) तापमान
(b) विद्युत धारा
(c) वोल्टेज
(d) प्रतिरोध

(c) वोल्टेज

43. गुर्दे दो बीन – आकार के अंग होते हैं, जिसमें प्रत्येक का आकार एक मुट्ठी जितना होता है। प्रति दिन दो गुर्दे लगभग 120 से 150 क्वार्ट खून को फिल्टर करते हैं और उनसे 1 से 2 क्वार्ट मूत्र का निर्माण करते हैं, जिसमें कचरा और तिरिक्त तरल पदार्थ होते हैं। फिल्टरेशन इकाई  को…………कहते हैं।
(a) मूत्रवाहिनी
(b) मूत्रमार्ग
(c) न्यूरॉन्स
(d) नेफ्रॉन्स

(d) नेफ्रॉन्स

44. प्रत्येक कण प्रत्येक दूसरे कण को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है। इन दो कणों के बीच का आकर्षण बल उन कणों की संहतियों के गुणनफल का समानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग का व्युत्क्रमानुपाती होता है।
(a) जड़त्व का नियम
(b) पहला नियम
(c) गति का नियम
(d) गुरुत्वाकर्षण नियम

(d) गुरुत्वाकर्षण नियम

45. आधुनिक आवर्त सारणी के अनुसार, आवर्त में जब हम बाईं से दाईं ओर जाते हैं, तब संयोजकता कोश के इलेक्ट्रॉन की संख्या एक इकाई से ………. है।
(a) घटती
(b) बढ़ती
(c) गुणा होती
(d) बदलती नहीं

(b) बढ़ती

46. सूक्ष्मदर्शी के नीचे एक पत्ते के अनुप्रस्थ काट में दिखता है कि कुछ कोशिकाओं में हरे रंग के बिन्दु होते हैं। यह हरे बिन्दु कोशिकाओं का हिस्सा होते हैं, जिनको ………….कहते हैं और उनमें क्लोरोफिल होता है।
(a) जायलेम
(b) फ्लोएम
(c) क्यूटिकल्स
(d) क्लोरोप्लास्ट

(d) क्लोरोप्लास्ट

47. एक स्वस्थ वयस्क में गुर्दों में प्रारंभिक निस्यंद लगभग………..लीटर प्रति दिन होता है।
(a) 180
(b) 190
(c) 170
(d) 165

(a) 180

48. इनमें से कौनसा R पर्यावरण संरक्षण के तीन R में से एक नहीं है-
(a) रिड्यूस
(b) रिसाइकल
(c) रिमोल्ड
(d) रियूज

(c) रिमोल्ड

49. प्रतिविषाणुक औषधियाँ ……….. के उपचार के लिए विशेष रूप से उपयोग की जाने वाली एक वर्ग है।
(a) जीवाणिवक संक्रमण
(b) विषाणु संक्रमण
(c) शैवालयुक्त संक्रमण
(d) कवकीय संक्रमण

(b) विषाणु संक्रमण

50. लेन्स की शक्ति को ………….. रूप में परिभाषित किया जाता है।
(a) इसकी फोकस दूरी का व्युत्क्रम
(b) इसकी फोकस दूरी के समान
(c) इसकी फोकस दूरी के गुणज
(d) इसकी फोकस दूसरी के व्यवकलन

(a) इसकी फोकस दूरी का व्युत्क्रम

Leave a Comment