झारखण्ड संबंधित ज्ञान
51. झारखंड का पहला मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था ?
(a) मधू कोड़ा
(b) शिबू शोरेन
(c) बाबूलाल मरांडी
(d) रघुवर दास
(c) बाबूलाल मरांडी
52. मधु कोड़ा झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किस अवधि तक रहे हैं ?
(a) 14 सितम्बर 2007 – 23 अगस्त 2008
(b) 14 सितम्बर 2006 – 23 अगस्त 2009
(c) 14 सितम्बर 2006 – 23 अगस्त 2008
(d) 14 सितम्बर 2006 – 23 अगस्त 2010
(c) 14 सितम्बर 2006 – 23 अगस्त 2008
53. झारखंड की पहली महिला राज्यपाल का नाम क्या है ?
(a) द्रोपदी मुर्मू
(b) शकुन्तला मुर्मू
(c) केतकी मुर्मू
(d) लैला मुर्मू
(a) द्रोपदी मुर्मू
54. झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से किस में ग्रेफाइट बहुतायत में पाया जाता है ?
(a) पलामू
(b) रांची
(c) बोकारो
(d) ईस्ट सिंहभूम
(a) पलामू
55. झारखंड राज्य में सालाना विभिन्न प्रकार के खनिजों का क्या मूल्य है ?
(a) 15000 करोड़
(b) 1500 करोड़
(c) 20000 करोड़
(d) 30000 करोड़
(a) 15000 करोड़
56. पूर्वी सिंहभूम जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्र क्या है ?
(a) 3533 वर्ग किमी
(b) 3541.06 वर्ग किमी
(c) 5421.10 वर्ग किमी
(d) 2365.20 वर्ग किमी
(a) 3533 वर्ग किमी
57. गढ़वा जिले में कितने उप-विभाजन हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(b) 3
58. प्रसिद्ध उसरी फॉल झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) रांची जिला
(b) लातेहार जिला
(c) गिरिडीह जिला
(d) बोकारो जिला
(c) गिरिडीह जिला
59. बसंतराई को निम्नलिखित में से किसने बसाया था ?
(a) राजा बसंत राय
(b) राजा श्यामल देय
(c) राजा हरि सिंह
(d) राजा सिधिया
(a) राजा बसंत राय
60. खेल प्रतिभा खोज के संदर्भ में, सही बयान का चयन करें।
I. 1200 रुपये का मासिक स्टिपेंड दिया जाता है।
II. युवा प्रतिभा प्रतियोगिता के माध्यम से चुना जाता है
III. शिक्षा के साथ खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
IV. वार्षिक अनुदान भी दिया जाता है।
(a) I और III
(b) I और II
(c) I, II और III
(d) ये सभी
(d) ये सभी
61. झारखंड में निम्नलिखित में से 5000 कम की छोटी आबादी है ?
(a) ओराव
(b) लोहरा
(c) भुमजी
(d) गोरेट
(d) गोरेट
62. झारखंड राज्य में लगभग ………….आदिवासी जनसंख्या ग्रामीण इलाकों में रहते हैं।
(a) 50%
(b) 80%
(c) 90%
(d) 60%
(c) 90%
63. संथाल विभिन्न नामों के साथ सरहुल उत्सव मनाते हैं, इनमें से कौन सरहुल का दूसरा नाम है ?
(a) बहा
(b) नाहा
(c) कहा
(d) गाहा
(a) बहा
64. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन सा सबूत के लिए बलिदान के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) कोरबा
(b) सौरिया
(c) पहाड़ी-खरिआ
(d) खरबार
(d) खरबार
65. छोटा नागपुर पठार निम्नलिखित औद्योगिक बस्तियों में से किस में स्थित है ?
(a) रांची
(b) आसनसोल
(c) सिंदरी
(d) भिलाई
(a) रांची
66. झारखण्ड विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं ?
(a) 80
(b) 81
(c) 100
(d) 71
(b) 81
67. झारखण्ड का उच्च न्यायालय किस शहर में स्थित है ?
(a) रांची
(b) दुमका
(c) बोकारो
(d) धनबाद
(a) रांची
68. भारत में ताँबे की खदानों में झारखण्ड कौन से स्थान पर है ?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
(a) पहले
69. एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट झारखण्ड के किस शहर में स्थित है ?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) गोड्डा
(b) बोकारो
70. झारखण्ड के विशेष माओवादी विरोधी बल का क्या नाम है ?
(a) झारखण्ड जगुआर
(b) झारखण्ड शेर
(c) झारखण्ड बाघ
(d) झारखण्ड चीता
(a) झारखण्ड जगुआर
71. झारखण्ड सरकार कृषि में ग्रामीण युवाओं को लुभाने के लिए किस योजना को शुरु करने की योजना बना रही है ?
(a) अर्जुन
(b) अभिमान
(c) आर्या
(d) अभिमन्यू
(c) आर्या
72. हजारीबाग में आम तौर पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
(a) कछार की मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लेटराइट मिट्टी
(d) रेतीली मिट्टी
(d) रेतीली मिट्टी
73. झारखण्ड के उत्तर में कौन सा राज्य स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) बिहार
(d) ओड़िशा
(c) बिहार
74. झारखण्ड एक……….. विधायकीय राज्य है।
(a) एकलसदनीय
(b) द्वीसदनीय
(c) त्रीसदनीय
(d) चतुरसदनीय
(a) एकलसदनीय
75. झारखण्ड अपने राज्य की सीमा कितने देशों के साथ साझा करता है ?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
(a) 0
76. उथलूस और जागहीस झारखण्ड के किस जनजाती के वर्ग है ?
(a) हो
(b) बिरहोर
(c) खोंड़
(d) गोंड़
(b) बिरहोर
77. झारखण्ड के किस जिले में ‘तोपचाची’ झील स्थित है ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) बोकारो
(d) दुमका
(a) धनबाद
78. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की पुरुष साक्षरता दर कितनी है ?
(a) 76.84%
(b) 70.29%
(c) 69.83%
(d) 83.21%
(a) 76.84%
79. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड की एक मुख्य नदी नहीं है ?
(a) दामोदर
(b) दक्षिणी कोयल
(c) बराकर
(d) फाल्गु
(d) फाल्गु
80. झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कुल कितना प्रतिशत बंजर जमीन के अंतर्गत आता है ?
(a) 19.25%
(b) 10.05%
(c) 7.12%
(d) 9.25%
(c) 7.12%