मानसिक क्षमता जाँच
81. यदि कोड भाषा ABC में 6 लिखा जाता है, तो DEF 15 के रूप में लिखा जाता है। तो उसी भाषा में MAIZE कैसे लिखजाए ?
(a) 52
(b) 54
(c) 9
(d) 55
(b) 54
82.अगर अर्पिता बाल की बहन है और सुमन बाल के पिता के भाई की माँ, अर्पितऔर सुमन का क्या रिश्ता है ?
(a) दादी माँ
(b) भान्जी
(c) बहू
(d) पोती
(d) पोती
83. दिए गए विकल्प से अलग शब्द चुनें।
(a) पास बुक
(b) पासपोर्ट
(c) चेक बुक
(d) वेतन पर्ची
(b) पासपोर्ट
84. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें
28 :4 :: 567 : ?
(a) 42
(b) 67
(c) 81
(d) 75
(c) 81
85. नीता जो श्याम की भाभी हैं, वह किरण की पुत्रवधु है। रोहन गौतम का पिता है जो श्याम का एकमात्र भाई है। किरण श्याम से कैसे संबंधित है ?
(a) बहन
(b) सास
(c) पत्नी
(d) मां
(d) मां
86. यदि कूट भाषा में ‘123’ का अर्थ ‘bright little boy’, ‘145’ का अर्थ है ‘tall big boy’ और ‘637’ का अर्थ ‘beautiful little flower’ लिया जाता है तो ‘bright’ को कौन से अंक परिभाषित करेंगे ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(b) 2
87. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या चयन करें।
1 2 3
4 5 6
27 38 ?
(a) 49
(b) 50
(c) 51
(d) 52
(c) 51
88. निम्नलिखित का सही क्रम क्या होगा
(आरोही क्रम में ) :
1. खरब
2. हजार
3. अरब
4. सौ
5. लाख
(a) 1, 2, 4, 3, 5
(b) 1, 5, 3, 2, 4
(c) 4, 2, 3, 5, 1
(d) 4, 2, 5, 3, 1
(d) 4, 2, 5, 3, 1
89. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
28 : 4 :: 567 : ?
(a) 42
(b) 67
(c) 81
(d) 75
(c) 81
90. यदि कूट भाषा में REVEAL को TGXGCN लिखा जाता है तो FRIEND को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) HTKGPE
(b) HTKGPF
(c) HTJGPF
(d) HTKPGF
(b) HTKGPF
91. यदि A = 1, CAT = 60, तो MAN = ?
(a) 27
(b) 90
(c) 180
(d) 182
(d) 182
92. कूट भाषा में यदि PILLOW को WOLLIF लिखा जाता है तो BASKET को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) TEKABS
(b) TKESAB
(c) TEKASB
(d) TEKSAB
(d) TEKSAB
93. कूट भाषा में यदि ‘si po re’ का अर्थ ‘book is thick’, ‘tri na re’ का अर्थ ‘bag is heavy’, ‘ka si’ का अर्थ ‘interesting book’ और ‘de ti’ का अर्थ ‘that bag’ लिया जाता है तो ‘that is interesting’ को किस तरह लिखा जाएगा ?
(a) ka ne ra
(b) de si re
(c) ti po ka
(d) de re ka
(d) de re ka
94. P के 3 बच्चे हैं, Q R का भाई है और R S की बहन है, T जो P की पत्नी है, S की मां है, T के पति की एक ही बेटी है। S और Q के बीच क्या संबंध है ?
(a) भाई
(b) पिता
(c) पत्नी
(d) बहन
(a) भाई
95. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़ें और दोनो कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए निष्कर्षों को चुनें, जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं। विवरण : सभी सीटें शर्ट हैं, कोई शर्ट हेडलाइट नहीं है, कुछ हेडलाइट्स मोमबत्तियां हैं
निष्कर्ष
I. कुछ शर्ट मोमबत्तियाँ हैं
II. कुछ मोमबत्तियाँ शर्ट हैं
(a) केवल I मान्य है
(b) केवल II मान्य है
(c) या तो I या फिर II मान्य है
(d) न तो I और न II मान्य है
(d) न तो I और न II मान्य है
96. दिए गए शब्द युग्मों में से तीन शब्द युग्मों के संबंधों के आधार समान है जबकि चौथे शब्द युग्म का आधार बाकि तीन से भिन्न है। भिन्न आधार वाले शब्द युग्म पहचान कीजिए।
(a) Customer
(b) Patient
(c) Client
(d) File
(d) File
97. अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी के दौरान, आपने देखा कि उसके मफलर में मोमबत्ती से आग लग गई है। इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए ?
(a) दोस्त को पीछे देखने के लिए कहेंगे
(b) शीघ्र ही उसकी माँ को पुकारेंगे
(c) शीघ्रतापूर्वक उसका मफलर उसके गले से निकालकर नीचे गिरा देंगे और उसपर पानी डाल देंगे
(d) मफलर उसके गले से निकालकर दूर फेंक देंगे
(c) शीघ्रतापूर्वक उसका मफलर उसके गले से निकालकर नीचे गिरा देंगे और उसपर पानी डाल देंगे
98. रेल में यात्रा के दौरान आप गौर करते है कि कुछ विद्यार्थी अलार्म चेन को खींचकर मनचाहे गंतव्य पर उतरना चाहते है। ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ?
(a) अन्य यात्रियों की मदद से विद्यार्थियों से पूछताछ करेंगे
(b) विद्यार्थियों को चेन खींचने देंगे किन्तु उतरने नहीं देंगे
(c) अगले स्टेशन तक इंतजार करके रेल के गार्ड को सूचित करेंगे
(d) चुपचाप बैठे रहेंगे
(a) अन्य यात्रियों की मदद से विद्यार्थियों से पूछताछ करेंगे
99. यदि 30 जनवरी 2003 को गुरुवार था, तो 2 मार्च, 2003 को कौन सा दिन था ?
(a) मंगलवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
(d) रविवार
100. अगर 5 से 85 की संख्या, जो 5 से पूर्णतया विभाज्य होती है, को अवरोही क्रम में रखा जाता है, तो शीर्ष से ग्यारहवें स्थान पर कौन सी संख्या आएगी ?
(a) 35
(b) 45
(c) 55
(d) 60
(a) 35