झारखण्ड संबंधित ज्ञान (Jharkhand SI Exam-1)
51. सन् 2000 में निर्माण के बाद से कितने लोगों ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की है ?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
(a) 6
52. वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य के गठन के बाद से, राज्य में कितने समय राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है ?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4
(a) 3
53. झारखण्ड राज्य में पहली बार राष्ट्रपति शासन कौन-से साल में लागू हुआ था ?
(a) 2006
(b) 2009
(c) 2007
(d) 2008
(b) 2009
54. वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य बनने के बाद कितने लोगों ने झारखण्ड के राज्यपाल के रूप में सेवा की है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
(d) 9
55. भारत में झारखण्ड का कौन-से राज्य के रूप में जाना जाता है ?
(a) 28 वें राज्य
(b) 27 वें राज्य
(c) 26 वें राज्य
(d) 29 वें राज्य
(a) 28 वें राज्य
56. 15 नवंबर, 2000 को झारखण्ड राज्य का गठन हुआ था और इस दिन झारखण्ड से निम्नलिखित व्यक्तित्वों का जन्मदिन भी है ?
(a) सईद अहमद
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) सईद सिब्ते रज़ी
(d) बिरसा मुंडा
(d) बिरसा मुंडा
57. झारखण्ड के राज भवन के आर्किटेक्ट कौन थे ?
(a) सदालो ब्लेयरड
(b) रिचर्ड ब्रॉडमन
(c) एंड्रयू बर्नर्ड
(d) जॉर्ज मैथ्यू
(a) सदालो ब्लेयरड
58. झारक्राफ्ट द्वारा स्थापित होने वाली चार रेशम पार्कों में से एक, झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से एक है-
(a) सिमडेगा
(b) चाईबासा
(c) दुमका
(d) गिरिडीह
(d) गिरिडीह
59. घाटशिला औद्योगिक क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(a) एल्यूमिनियम उद्योग
(b) कॉपर उद्योग
(c) सीमेंट उद्योग
(d) लोहा उद्योग
(b) कॉपर उद्योग
60. झारखंड में निम्नलिखित जिलों में से बॉक्साइट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
(a) सिंहभूम
(b) घाटशिला
(c) कोडरमा
(d) लोहरदगा
(d) लोहरदगा
61. इनमें से कौन-सा झारखण्ड में फसल का मौसम नहीं है ?
(a) गर्म
(b) रबी
(c) खरीफ
(d) जायेद
(d) जायेद
62. क्रोमाइट और मैंगनीज अयस्क झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से पाए जाते हैं ?
(a) लातेहार
(b) गिरिडीह
(c) रामगढ़
(d) पश्चिमी सिंहभूम
(d) पश्चिमी सिंहभूम
63. झारखंड में लाख टन में कुल कोयला भंडार क्या है (विकल्प में सबसे निकट)
(a) 80356
(b) 70000
(c) 50000
(d) 45000
(a) 80356
64. भारत का कौन-सा राज्य गैर कोकिंग कोल का एकमात्र उत्पादक है ?
(a) झारखंड
(b) उत्तराखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार
(a) झारखंड
65. बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, बोकारो (BIADA ) का क्षेत्रफल क्या है ?
(a) कोल्हा कमीशनर
(b) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर
(c) दक्षिण छोटानागपुर और पलामू कमीशनर
(d) संथालगढ़ कमीशनर
(b) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर
66. झारखंड की उप-राजधानी क्या है ?
(a) सितारगंज
(b) पलामू
(c) गढ़वा
(d) दुमका
(d) दुमका
67. 24 फरवरी 2015 को झारखंड के पुलिस महानिदेशक के रूप में सीएम रघुबर दास : द्वारा कौन नियुक्ति किया गया है ?
(a) DK Pandey
(b) RK Pandey
(c) SK Pandey
(d) Raj Singh
(a) DK Pandey
68. झारखंड राज्य जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौन-से नंबर का राज्य है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
(b) दूसरा
69. झारखण्ड धाम किस जिले में हैं ?
(a) बोकारो
(b) गिरिडीह
(c) हजारीबाग
(d) दुमका
(b) गिरिडीह
70. झारखण्ड में HEC का कारखाना किस देश के सहयोग से लगाया गया हैं ?
(a) चेकोस्लोवाकिया
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) ब्राजील
(a) चेकोस्लोवाकिया
71. झारखण्ड उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(a) विनोद कुमार गुप्ता
(b) राजाराम सिंह
(c) राममोहन
(d) राजेंद्र
(a) विनोद कुमार गुप्ता
72. किस देश के सहयोग से रांची में “फाउण्ड्री फोर्ज संयन्त्र कारखाना” स्थापित किया हैं ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) पूर्व चेकोस्लोवाकिया
(c) रूस
(d) ब्रिटेन
(b) पूर्व चेकोस्लोवाकिया
73. झारखंड राज्य चाण्डिल जल विद्युत योजना किस नदी पर है ?
(a) दामोदर
(b) कारो
(c) भेड़ा
(d) स्वर्ण रेखा
(d) स्वर्ण रेखा
74. झारखण्ड में कौन-सी जगह है, जिसे ‘छोटा नागपुर की रानी’ भी कहा जाता है ?
(a) बोकारो
(b) नेतरहाट
(c) रांची
(d) जमशेदपुर
(b) नेतरहाट
75. दल्मा वन्यजीव अभयारण्य किस वर्ष उद्घाटन हुआ था ?
(a) 1985
(b) 1987
(c) 1975
(d) 2000
(c) 1975
76. बेतला राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड के निम्नलिखित कौन-से जिले में स्थित है ?
(a) बोकारो
(b) लातेहार
(c) जमशेदपुर
(d) पलामू
(b) लातेहार
77. हुंडरू रांची से कितनी दूर है सड़क रास्ते से ?
(a) 45 किलोमीटर
(b) 50 किलोमीटर
(c) 34 किलोमीटर
(d) 52 किलोमीटर
(a) 45 किलोमीटर
78. किस साल बोकारो को जिले का दर्जा दिया गया था ?
(a) 1980
(b) 1987
(c) 1890
(d) 1991
(d) 1991
79. बोकारो से प्रसिद्ध व्यक्ति कौन है ?
(a) बिरसा मुंडा
(b) महेन्द्र सिंह धोनी
(c) लुगु बुरु
(d) करीया मुंडा
(c) लुगु बुरु
80. निम्नलिखित वर्षों में चतरा एक अलग जिला बना दिया गया था ?
(a) 1991
(b) 1989
(c) 1995
(d) 2000
(a) 1991