सामान्य गणित (Jharkhand SI Exam-1)
101. 8232158 में 2 के स्थानीय मानों में कितना अंतर है ?
(a) 198000
(b) 0
(c) 199998
(d) 99000
(a) 198000
102. किसी संख्या में 9 से भाग देने पर शेषफल 8 बचता है तो उससे दुगुनी संख्या में 4 से भाग देने पर शेषफल क्या बचेगा ?
(a) 1
(b) 0
(c) 12
(d) 13
(b) 0
103. 1 से 100 के बीच की कितनी अभाज्य संख्याओं के इकाई अंक 3 है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 1
(c) 7
104. किसी संख्या में 125 से भाग देने पर भागफल 85 तथा शेष 22 प्राप्त होता है, वह संख्या क्या है ?
(a) 2665
(c) 2835
(b) 10603
(d) 10647
(d) 10647
105. 3+7+11+15+ 19 …………………का 80 पदों तक योग क्या होगा ?
(a) 12880
(b) 12400
(c) 25760
(d) 24800
(a) 12880
106. वह सबसे छोटी संख्या, जिसे 2145 में जोड़ने पर एक पूर्ण घन संख्या प्राप्त होती है ?
(a) 48
(b) 54
(c) 58
(d) 52
(d) 52
107. (x)2 × (6)2 ÷ ( 36 )2 = 49 में x का मान ज्ञात करें ?
(a) 49
(b) 36
(c) 42
(d) 1764
(c) 42
108. सुमित ने रु. 25000 में एक लैपटॉप खरीदकर उसे रु. 26500 में बेच दिया, सुमित द्वारा अर्जित लाभ ज्ञात करें ?
(a) 12%
(b) 6%
(c) 5.66%
(d) 3%
(b) 6%
109. यदि किसी पेन को रु. 56 में बेचने पर 30% की हानि होती है तो 20% लाभ के लिए उसे कितने मूल्य पर बेचना होगा ?
(a) रु.96
(b) रु.84
(c) रु. 72
(d) रु.48
(a) रु.96
110. 6 रुपया, 3 रुपया, 10 पैसा एवं 30 पैसा का औसत क्या होगा ?
(a) रु. 2.15
(b) रु.2.35
(c) रु.5.7
(d) रु.4.7
(b) रु.2.35
111.\quad {\left(\frac{1729}{1331}\right)^{-2/3}}\ का\quadमान \quadक्या \quadहोगा ? (a) \frac{9}{11}(b) \frac{81}{121}(c) \frac{121}{81}(d) \frac{11}{9}(C) C
112. निम्नलिखित में कौन-सा 2640 का गुणनखण्ड नहीं है ?
(a) 55
(b) 1320
(c) 330
(d) 1420
(d) 1420
113. 280 को कैनाँनिकल रूप में लिखें।
(a) 23 × 5 × 7
(b) 23 × 3 × 5 × 7
(c) 23 × 3 × 5
(d) 23 x 52 × 3
(a) 23 × 5 × 7
114. \quad\frac{5}{7},\frac{10}{9} \quadएवं \quad \frac{15}{11} \quadका \quadलघुत्तम\quad समापवर्त्य ………………. \quadहोगा । (a) \frac{30}{27}(b) 15
(c) 30
(d) \frac{1}{30}(c) 30
115. दो संख्याओं का अनुपात 9: 7 है। यदि उनका महत्तम समावर्तक 8 हो, तो संख्याएँ क्या है ?
(a) 80, 64
(b) 144, 56
(c) 72, 112
(d) 72, 56
(d) 72, 56
116. एक त्रिभुज के सबसे बड़े और सबसे छोटे कोण का अनुपात क्रमशः अनुपात 2: 1 हैं। त्रिभुज का दूसरा सबसे बड़ा कोण 33o का है। त्रिभुज के सबसे बड़े कोण का 50 प्रतिशत मान कितना होगा ?
(a) 98
(b) 69
(c) 59
(d) 49
(d) 49
117. रु. 8000 पर 6% वार्षिक दर से 3 वर्षों का साधारण ब्याज क्या होगा ?
(a) रु. 1440
(b) रु. 1120
(c) रु.1800
(d) रु.2400
(a) रु. 1440
118. पंकज ने एक मोटरसाइकिल की कीमत का रु. 12000 अग्रिम भुगतान किया तथा शेष राशि 3 वर्षों के बाद 5% वार्षिक साधारण ब्याज के दर से ब्याज सहित रु. 23000 भुगतान करके चुकाया तो मोटरसाइकिल की कीमत क्या थी ?
(a) रु.30,000
(b) रु.32,000
(c) रु.34,000
(d) रु.35,000
(b) रु.32,000
119.\quad \frac{2}{3}+\frac{7}{4}+\frac{5}{6}-\frac{3}{8}\quad का \quad मान \quad ज्ञात \quad करें।(a) \frac{24}{69}(b) \frac{69}{24}(c) \frac{24}{23}(d) \frac{23}{24}(b)
120. किसी पहिए की त्रिज्या 0.42 मीटर है। यदि यह एक मिनट में 750 चक्कर लगाता तो उसकी गति किसके बराबर होगी ?
(a) 110.8 किमी./घंटे
(b) 118.08 किमी./घंटे
(c) 118.8 किमी/घंटे
(d) 110.08 किमी/घंटे
(c) 118.8 किमी/घंटे