Solved Question Paper of Jharkhand SI Exam 2017 Paper-5 free

RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को एक MCQ Quiz कि तरह प्रेक्टिस करे…

जय हिन्‍द अभ्‍यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्‍य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्‍त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों के विभिन्‍न पहलुओं यथा पैटर्न, स्‍वरूप, स्‍तर इत्‍यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्‍य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्‍ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्‍नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (झारखण्‍ड दरोगा परीक्षा हल प्रश्‍न पत्र-5)

Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (Solved Question Paper-5 Jharkhand Inspector Exam)

Jharkhand SI Exam 2017 Paper-5

Jharkhand SI Exam 2017 Paper 5 Quize Test
Jharkhand SI Exam 2017 Paper-5

सामान्य अध्ययन (Jharkhand SI Exam 2017 Paper-5)

1. द्वितीय ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट समिट 2017 में द अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस किस भारतीय राज्य को मिला ?
(a) लखनऊ
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडू
(d) उत्तराखंड

(d) उत्तराखंड

2. बारहवें जी 20 समिट का आयोजन जुलाई 2017 में किस देश में हुआ ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) इंडिया

(b) जर्मनी

3. निम्नलिखित में से किस सिटी को 2019  के लिए UNESCO ने वर्ल्ड बुक कैपिटल के रूप में नामित किया है ?
(a) एथेंस
(b) लंदन
(c) पुणे
(d) शारजाह

(d) शारजाह

4. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क उत्तर प्रदेश में स्थित है ?
(a) अनामुडी शोला नेशनल पार्क
(b) दुधवा नेशनल पार्क
(c) बांदीपुर नेशनल पार्क
(d) बालपहकराम नेशनल पार्क

(b) दुधवा नेशनल पार्क

5. किस शहर में भारत का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा ?
(a) पटना
(b) मथुरा
(c) दिल्ली
(d) भोपाल

(d) भोपाल

6. स्टील मेट्रो के कोच बनाने के लिए भारतीय कंम्पनियाँ हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने कावासाकी हैवी इंडस्ट्री लिमिटेड के साथ करार किया ये कंपनी किस देश की है ?
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) जर्मनी

(c) जापान

7. 2017 राष्ट्रीय आकड़े दिवस की थीम क्या है ?
(a) एडमिनिस्ट्रेटिव स्टेटिस्टिक्स
(b) ट्रीस एंड देअर कॅल्क्युलेटिवे लाइव्स
(c) एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
(d) हूयमन एम्पावरमेंट

(a) एडमिनिस्ट्रेटिव स्टेटिस्टिक्स

8. इनमें से कौन सा नेपाल का कोई शहर नहीं है ?
(a) ललितपुर
(b) बरिसल
(c) काठमांडू
(d) विराटनगर

(b) बरिसल

9. स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया किस भारतीय खिलाड़ी को स्पोर्ट पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड देगी ?
(a) सानिया मिर्जा
(b) पी बी सिंधु
(c) जीतू राय
(d) विराट कोहली

(b) पी बी सिंधु

10. किस भारतीय महिला ने माउंट एवरेस्ट की चीन साइड से चढ़ाई पूरी की ?
(a) अनीता कुंडू
(b) राधिका जी आर
(c) अंशु जमसेंपा
(d) अरुणिमा सिन्हा

(a) अनीता कुंडू

11. निम्न में से कौन सी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे की विषयवस्तु है ?
(a) कनेक्टिंग पीपल टू नेचर
(b) ग्रीन इकॉनमी : Does it इन्क्लुडे यू
(c) योर वौइस् नॉट द सी लेवल
(d) थिंक ईट सेव

(a) कनेक्टिंग पीपल टू नेचर

12. वर्ल्ड तंबाकू दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 31 मार्च
(b) 31 अक्टूबर
(c) 1 मई
(d) 31 मई

(d) 31 मई

13. 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को दो एयरक्राफ्ट्स ने किस शहर में हिट किया था ?
(a) बुफ्फेलो
(b) वाशिंगटन
(c) नई जर्सी
(d) न्यूयोर्क

(d) न्यूयोर्क

14. शेर बहादुर देउबा को निम्नलिखित में से किस देश का प्रधानमंत्री बनाया गया है ?
(a) नेपाल
(b) इंडिया
(c) अमेरिका
(d) चीन

(a) नेपाल

15. स्वच्छ भारत अभियान कब लांच किया गया ?
(a) 2 अक्टूबर 2014
(b) 2 अक्टूबर 2015
(c ) 26 जनवरी 2015
(d) 15 अगस्त 2014

(a) 2 अक्टूबर 2014

16. भारत का सबसे छोटा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार कौन सा है ?
(a) सिक्किम
(c) नागालैंड
(b) मिजोरम
(d) गोवा

(d) गोवा

17. इनसाइडर ट्रेडिंग किससे रिलेटेड है ?
(a) पब्लिक एक्सपेंडिचर
(b) टैक्सेशन
(c) हॉर्स – रेसिंग
(d) शेयर मार्केट

(d) शेयर मार्केट

18. कौन सा केंद्र शासित प्रदेश तीन राज्यों तक फैला है?
(a) चंडीगढ़
(b) पांडिचेरी
(c) दादर नगर एंड हवेली
(d) दमन एंड दिउ

(b) पांडिचेरी

19. वर्तमान में उच्च न्यायालय के जजो की रेटिआरमेण्ट उम्र क्या है?
(a) 62 वर्ष
(b) 58 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 61 वर्ष

(a) 62 वर्ष

20. निम्नलिखित में से कौन UPSC के चैयरमैन का चयन करता है ?
(a) गवर्नर
(b) प्रेसिडेंट
(c) सेंट्रल गवर्नमेंट
(d) चेयरमैन

(b) प्रेसिडेंट

21. टीपू सुल्तान शासक था :
(a) जोधपुर
(b) हैदराबाद
(c) मैसूर
(d) विजयनगर

(c) मैसूर

22. भारत का पहला वायसराय कौन था ?
(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) माउंटबेटन
(d) लॉर्ड इरविन

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स

23. 2017 का बेस्ट ज्योतिष अवार्ड किसको मिला ?
(a) गणेशा बेजान दारुवाला
(b) राकेश शर्मा
(c) टी ऐस वनीत
(d) कल्पना चावला

(c) टी ऐस वनीत

24. किस भारतीय अमेरिकी नागरिक को पेरू में यूनाइटेड नेशन ऑफ अमेरिका का राजदूत नियुक्त हुआ है ?
(a) कृष्णा आर उर्स
(b) गीता पासी
(c) अतुल केशप
(d) विनय थम्मालापल्ली

(a) कृष्णा आर उर्स

25. श्री वेंकटेस्वर नेशनल पार्क निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आसाम
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश

(d) आंध्र प्रदेश

26. निम्न में से कौन से खिलाड़ी चेस का नया वर्ल्ड चैंपियन है ?
(a) माइकल एडम्स
(b) माग्रुस कार्लसन
(c) कार्ल स्मिथ
(d) विक्रम पूरी

(b) माग्रुस कार्लसन

27. फार्च्यून होटल एंड रिसॉर्ट्स निम्न में से किस कंपनी का हिस्सा है ?
(a) ओबेराय
(b) थे इंडियन होटल्स
(c) आइटीसी
(d) ताज

(c) आइटीसी

28. भारत में 14 सितम्बर को निम्नलिखित में से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(a) नेशनल हिंदी दिवस
(b) ब्लड डोनेशन दिवस
(c) एंटी पोल्लुशण दिवस
(d) एंटी स्मोक दिवस

(a) नेशनल हिंदी दिवस

29. टाटा टिआगो गाड़ी का ट्रेडमार्क राजदूत कौन है ?
(a) रोनाल्डो
(b) एम एस धोनी
(c) लिओनेल मेस्सी
(d) विराट कोहली

(c) लिओनेल मेस्सी

30. जी 20 हैम्बर्ग शिखर सम्मेलन 7-8 जुलाई 2017 को……………शहर में आयोजित किया गया था।
(a) हैम्बर्ग जर्मनी
(b) मेड्रिड स्पेन
(c) हनोई वियतनाम
(d) बर्लिन जर्मनी

(a) हैम्बर्ग जर्मनी

Leave a Comment