Solved Question Paper of Jharkhand SI Exam 2017 Paper-5 free

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

51. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से झारखंड का मुख्यमंत्री इनमें से कौन है ?
(a) हेमंत शोरेन
(b) बाबूलाल मरांडी
(c) रघुवर दास
(d) अर्जुन मुंडा

(a) हेमंत शोरेन

52. निम्न में से कौन झारखंड का सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा है ?
(a) बाबूलाल मरांडी
(b) अर्जुन मुंडा
(c) शिबू शोरेन
(d) हेमंत शोरेन

(b) अर्जुन मुंडा

53. निम्नलिखित में से कौन वर्ष 2000 में झारखंड के पहले राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था ?
(a) एम रमा जोइस
(b) वीसी. पांडे
(c) श्री प्रभात कुमार
(d) वेद मारवाह

(c) श्री प्रभात कुमार

54. रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, रांची (RIADA ) का क्षेत्र निम्नलिखित कम्पायर से किस क्षेत्र तक ही सीमित है ?
(a) कोल्हा कमीशनर
(b) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर
(c) दक्षिण छोटानागपुर और पलामू कमीशनर
(d) संथालगढ़ कमीशनर

(c) दक्षिण छोटानागपुर और पलामू कमीशनर

55. रॉक गार्डन झारखंड के किन शहरों में स्थित है ?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) लातेहार
(d) जमशेदपुर

(a) रांची

56. बोकारो जिले में जीमन की औसत ऊंचाई क्या है ?
(a) औसत समुद्र तल से 210 मीटर
(b) औसत समुद्र तल से 310 मीटर
(c) औसत समुद्र तल से 230 मीटर
(d) औसत समुद्र तल से 120 मीटर

(a) औसत समुद्र तल से 210 मीटर

57. चतरा जिले का भौगोलिक क्षेत्र क्या है ?
(a) 3706 वर्ग किमी
(b) 1321 वर्ग किमी
(c) 6723 वर्ग किमी
(d) 3421 वर्ग किमी

(a) 3706 वर्ग किमी

58. भारत में एकमात्र जगह है जहां ज्योतिलिंग और शक्तिपीठ एक साथ है :
(a) महाकाल मंदिर
(b) बैद्यनाथ मंदिर
(c) महाकालेश्वर मंदिर
(d) शिव शक्ति मंदिर

(b) बैद्यनाथ मंदिर

59. किस साल पुर्वी सिंहभूम जिला का गठन किया गया था ?
(a) 18 जनवरी 1991
(b) 16 जनवरी 1990
(c ) 17 जनवरी 1989
(d ) 20 जनवरी 2000

(b) 16 जनवरी 1990

60. किस वर्ष में गढ़वा जिला गठन के लिए आया था ?
(a) 1 अप्रैल 1991
(b) 2 अप्रैल 1992
(c) 3 अप्रैल 1994
(d) 6 अप्रैल 1995

(a) 1 अप्रैल 1991

61. प्रसिद्ध ग्रांड ट्रंक रोड झारखंड के किस जिले से गुजरती है ?
(a) वेस्ट सिंहभूम
(b) रांची
(c) धनबाद
(d) गिरिडीह

(d) गिरिडीह

62. झारखंड के गोड्डा जिला कहां स्थित है ?
(a) झारखंड राज्य के उत्तर पूर्व
(b) झारखंड राज्य के दक्षिण पूर्व
(c) झारखंड राज्य के उत्तर पश्चिम
(d) झारखंड राज्य के दक्षिण उत्तर

(a) झारखंड राज्य के उत्तर पूर्व

63. गुमला जिला किस जिले से बना हुआ है ?
(a) लातेहार
(b) हजारीबाग
(c) पलामू
(d) रांची

(d) रांची

64. झारखंड राज्य के निर्माण के बाद गुमला जिले से कौन सा जिला बनवाया गया था ?
(a) बोकारो
(b) पलामू
(c) सिमडेगा
(d) रांची

(c) सिमडेगा

65. उस स्टेडियम का नाम बताऐं जो हाउस ऑफ झारखण्ड क्रिकेट टीम है:
(a) जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
(b) बिरसा मुण्डा स्टेडियम
(c) किनन स्टेडियम
(d) जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर

(d) जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर

66. झारखंड का कौन सा जिला अनुसूचित जातियों में सबसे ज्यादा है ?
(a) पूर्व सिंहभूम
(b) सिमडेगा
(c) पलामू
(d) बोकारो

(c) पलामू

67. निम्नलिखित में से कौन सा जनजातियों के लिए विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) की स्थापना का उद्देश्य है ?
(a) राजनीतिक जागरूकता में वृद्धि
(b) सामाजिक आर्थिक विकास को बढाऐं
(c) धार्मिक शिक्षाओं में सुधार करें
(d) ये सभी

(b) सामाजिक आर्थिक विकास को बढाऐं

68. झारखंड में कितने केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

(a) 1

69. भारत के कुल लौह अयस्‍क भंडार के संबंध में झारखंड के लौह आस्‍क भंडार का अनुमानित प्रशित हिस्‍सा क्‍या है ?
(a) 22%
(b) 25.7%
(c) 35%
(d) 40%

(b) 25.7%

70. 1857 के विद्रोह में पलामू में अंग्रेजों के विरूद्ध किस कबीलाई ने विद्रोह किया था ?
(a) चीरे
(b) भोक्‍ता
(c) खोड
(d) इनमें से कोइ नहीं

(b) भोक्‍ता

71. झारखंड के छोटा नागपुर क्षेत्र  में लोक गीत का ज्ञात संगीत क्‍या है ?
(a) डोककोट, झूमर और दन्‍धरा
(b) विवाह-औगनी
(c) A और  B  दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) A और  B  दोनों

72. झारखंड में शुष्‍क क्षेत्र में खेती मुख्‍य रूप से है:
(a) सुखी भूमि की खेती
(b) बाढ के पानी से सिंचाई
(c) नहर सिंचाई
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) सुखी भूमि की खेती

73. झारखंड के आदिवासी गांवों में हॉकर का काम है :
(a) बंधुआ मजदूर
(b) जानवर को चरने के लिए
(c) जानकारी को प्रचार देने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) जानकारी को प्रचार देने के लिए

74. पलामू में, कौन सी तेल बीज अधिकतम मात्रा में उत्‍पा‍दित है ?
(a) कॉस्‍टर बीज
(b) तिल
(c) अलसी का बीज
(d) सरसों

(b) तिल

75. एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना कहलाता ?
(a) मेसो प्रोजेक्‍ट
(b) जनजातीय उप परियोजना
(c) ग्रामीण एकीकरण परियोजना
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) मेसो प्रोजेक्‍ट

76. औंदी गीत को ………के अवसर पर गाया जाता है।
(a) वसंत
(b) शादी
(c) धान कि बुनाई
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) शादी

77. मुंडा ससान में क्या रखते हैं ?
(a) जानवरों
(b) भोजन
(c) उनके पूर्वजों की हड्डियां
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) उनके पूर्वजों की हड्डियां

78. अंग्रेजों के विरूद्ध 1831 के विद्रोह में से किस जनजाति का उत्तराधिकारी शामिल था ?
(a) हू
(b) मुंडा
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) a और b दोनों

79. टिस्को को निम्नलिखित खानों में से किस से लौह अयस्क की आपूर्ति प्राप्त होती है ?
(a) बाबा बुदन
(b) नोमुन्दी
(c) बेला देल्लाह
(d) केओन्झार

(b) नोमुन्दी

80. निम्नलिखित में से कौन से धर्म के लोग तीर्थयात्रियों के रूप में परसनाथ पहाड़ी पर आते हैं ?
(a) हिन्दू
(b) मुसलमान
(c) जैन
(d) ईसाइयों

(c) जैन

Leave a Comment