Solved Question Paper of Jharkhand SI Exam 2017 Paper-5 free

मानसिक क्षमता जाँच

81. सप्ताह के निम्न दिनों में से कौन सा दिन एक साधारण अंग्रेजी शब्दकोश में अंतिम से तीसरा दिखाई देगा ?
(a) शनिवार
(b) रविवार
(c) मंगलवार
(d) गुरुवार

(d) गुरुवार

82. लॉजिकल अनुक्रम में निम्नलिखित को व्यवस्थित करें।
A. Milli                              B. Deci
C. Centi                             D. Nano

(a) DBAC
(b) DACB
(c) ADCB
(d) DABC

(b) DACB

83. एरास का जन्म 1 फरवरी, 2016 को 12 बजे सटीक हुआ, जब महीने समाप्त हो रहा था तो वह कितने घंटे का होगा ?
(a) 696
(b) 672
(c) 384
(d) 720

(a) 696

84. गिनी और गम्मी एक दूसरे की तरफ घूम रहे हैं, अगर गम्मी का दायां हाथ उत्तर की तरफ है, तो गिनी की पीठ इन दिशाओं में से किस दिशा में है ?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर

(b) पश्चिम

85. कैलेंडर माह में 5 गुना कितने दिन आ सकते हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

(c) 3

86. चार अंकों वाली दो संख्याओं के बीच के अंतर वाली सबसे बड़ी संख्या क्या हो सकती है यदि सबसे छोटी संख्या जीरो से खत्म नहीं होती ?
(a) 4567
(b) 8999
(c) 1111
(d) 8998

(d) 8998

87. 1 से 100 तक अंकों को लिखते समय 4 कितनी बार आएगा ?
(a) 19
(b) 20
(c) 14
(d) 16

(b) 20

88. अगर :
J * W का अर्थ है J W का पिता है,  
J- W का अर्थ है J W की बहन है,
J #W का अर्थ है JW की पत्नी है,
J & W का अर्थ है कि JW का बेटा है, तो

निम्नलिखित में से M-N #F * C का अर्थ क्या होगा ?

(a) NM का भाई है
(b) FN का पति है
(c) CF का पिता है
(d) CN का पिता है

(b) FN का पति है

89. यदि
अमृत बिस्वास का भाई है,
तो कावस अमृत का पिता है,
दिलबार इमरती का भाई है इमरती बिस्वास के बेटी है,
फिर
निम्नलिखित में से बिस्वास कावस से कैसे संबंधित हैं ?

(a) पिता
(b) भाई
(c) भतीजा
(d) बेटा

(d) बेटा

90. दी गई श्रृंखला में लापता संख्या खोजें : 81423 ?
(a) 35
(b) 44
(c) 24
(d) 32

(a) 35

91. लीना और रवि ने अपने कॉलेज टूर पर बराबर संख्या में तस्वीरें ली है। लीना ने चंचल के मुकाबले तीन गुणा तस्वीरें ली हैं और रवि ने चंचल की तुलना में बारह तस्वीरें अधिक ली हैं। चंचल ने कितने तस्वीरें लीं ?
(a) 6
(b) 12
(c) 15
(d) 20

(a) 6

92. यदि रवि अंग्रेजी वर्णमाला के पहले आध अक्षर उत्क्रम में लिखता है तो बताइए कि दायीं ओर से 10वें स्थान से 7वां वर्ण कौन-सा होगा ?
(a) B
(b) F
(c) D
(d) G

(c) D

93. ‘TRANSLATION’ शब्द में पहले, दूसरे, और तीसरे स्थान के वर्ण को क्रमशः 7वें, 8वें, और 9वें स्थान के वर्ण से अदला-बदली करने पर दायीं ओर से 9वें वर्ण से पांचवें स्थान पर कौन सा वर्ण होगा ?
(a) S
(b) A
(c) R
(d) I

(c) R

94. दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प की पहचान कीजिए जिसमें वर्णों के मध्य से दो-दो वर्णों को हटा दिया गया है।
(a) GJMPS
(b) HORSW
(c) LNPSV
(d) FHKLO

(a) GJMPS

95. नीचे दी गई वर्ण श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर किस वर्ण समूह को क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूर्ण होगी ?
abca_bcaab_ca_bbc_a

(a) ccaa
(b) bbaa
(c) abac
(d) abba

(c) abac

96. सात व्यक्ति एक पंक्ति में मार्च पास्ट में खड़े हैं, BC की बायीं ओर तथा A की दायीं ओर है। FE की दायीं ओर तथा A की बायीं ओर है। इसी प्रकार DC की दायीं ओर तथा एच की बायी ओर है। पता करें कि बीच में कौन खड़ा है ?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) F

(b) B

97. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़ें और दोनों कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए निष्कर्षों को चुनें, जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।
विवरण :
कुछ फल संतरे हैं।
सभी संतरे अंगूर हैं।
कोई अंगूर आडू नहीं है
निष्कर्ष :
I. सभी अंगूर फल हैं।
II. कुछ अंगूर फल हैं।

(a) केवल I मान्य है
(b) केवल II मान्य है
(c) या तो I या फिर II मान्य है
(d) न तो I और न II मान्य है

(b) केवल II मान्य है

98. दिए गए शब्द युग्मों में से तीन शब्द युग्मों के संबंधों के आधार समान है जबकि चौथे शब्द युग्म का आधार बाकि तीन से भिन्न है। भिन्न आधार वाले शब्द युग्म की पहचान कीजिए।
(a) Class : Student
(b) Sentence: Words
(c) Tree: Forest
(d) Hour : Minutes

(c) Tree: Forest

99. राहुल एक पार्क में बैठा था। तभी उसकी नजर एक बाइकसवार पर पड़ती है। उसके पास एक सूटकेस है जिसे वह वहीं छोड़कर चला जाता है। ऐसी स्थिति में उसको क्या करना चाहिए ?
(a) उस व्यक्ति का पीछा करना चाहिए
(b) पास के थाने या बूथ पर सूचित करना चाहिए
(c) उस व्यक्ति को वापिस बुलाना चाहिए
(d) उसकी उपेक्षा कर अपने काम में व्यस्त रहना चाहिए

(b) पास के थाने या बूथ पर सूचित करना चाहिए

100. दिए गए विकल्प से अलग शब्द चुनें।
(a) चम्मच
(b) कांटा
(c) हाथ
(d) चाकू

(c) हाथ

Leave a Comment