RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को एक MCQ Quiz कि तरह प्रेक्टिस करे…
जय हिन्द अभ्यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विभिन्न पहलुओं यथा पैटर्न, स्वरूप, स्तर इत्यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (झारखण्ड दरोगा परीक्षा हल प्रश्न पत्र-3)
Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (Solved Question Paper-3 Jharkhand Inspector Exam)
Jharkhand SI Exam-3

सामान्य अध्ययन (झारखण्ड दरोगा Exam का हल प्रश्न पत्र-3)
1. किस प्रथम भारतीय ड्राइवर ने FIA फार्मूला 3 यूरोपियन चैंपियनशिप जीती ?
(a) आश्विन सुन्दर
(b) करुण चंढोक
(c) नारायण कार्तिकेयन
(d) जेहन दारुवाला
(d) जेहन दारुवाला
2. जून 2017 में वर्तमान रेपो रेट क्या है ?
(a) 6.25%
(b) 7.9%
(c) 6%
(d) 6.5%
(a) 6.25%
3. भारत का सबसे बड़ा ताजे पानी का एक्वेरियम किस राज्य में है ?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) वेस्ट बंगाल
(c) झारखण्ड
4. इनमें से किस बॉलीवुड अभिनेत्री को 2017 मेलबर्न भारतीय फिल्म फेस्टिबल के लिए ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) ऐश्वर्या राय
(c) रानी मुखर्जी
(d) विद्या बालन
(d) विद्या बालन
5. निम्न में किसको मई 2017 में सर्बिया का प्रेसिडेन्ट घोषित किया गया है ?
(a) इविका दासिक
(b) टोमीस्लाव निकोलस
(c) अलेक्सान्दर वुसिक
(d) ड्रैगन सुतानोवै
(c) अलेक्सान्दर वुसिक
6. महेश मुरलीधर भागवत को यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट्स ने किस अवार्ड से नबाजा ?
(a) ट्रैफिकिंगद इन पर्सन्स (TIP) रिपोर्ट हीरोज अवार्ड
(b) एंटी रैंगिंग स्क्वाड
(c) एंटी काऊ विजिलानते एक्टिविस्ट्स
(d) एंटी privitiazation एक्टिविटी
(a) ट्रैफिकिंगद इन पर्सन्स (TIP) रिपोर्ट हीरोज अवार्ड
7. आर्यभट्ट निम्न में से किसका नाम है ?
(a) फस्ट इंडियन स्पेस शटल
(b) फस्ट PSLV
(c) इंडिआस फस्ट सेटेलाइट
(d) फस्ट राकेट
(c) इंडिआस फस्ट सेटेलाइट
8. पुंटो कार किस ब्रांड की है ?
(a) रीनॉल्ट
(b) फिएट
(c) फोर्ड
(d) वोल्क्सवागेन
(b) फिएट
9. अलकनंदा नदी मिलती है धौलीगंगा नदी से किस स्थान पर ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) विष्णुप्रयाग
(c) नंदप्रयाग
(d) कर्णप्रयाग
(b) विष्णुप्रयाग
10. भारत में सब्सक्राइबर ट्रंक डायलिंग की शुरुआत कब हुई ?
(a) 1955
(b) 1960
(c) 1965
(d) 1970
(b) 1960
11. भारत में पहली विश्व बैंक परियोजना कौन है जो विशेष रूप से किशोर लड़कियों और युवा महिलाओं के कल्याण पर समर्पित है ?
(a) अबला
(b) राष्ट्रीयमहिलाकोश
(c) प्रियदर्शिनी
(d) तेजस्वनी
(d) तेजस्वनी
12. विश्व प्रसिद्ध ‘खजुराहो’ मूर्तियाँ कहाँ स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
13. किस देश ने 2017 में फीफा कन्फेडरेशंस कप जीता ?
(a) पुर्तगाल
(b) जर्मनी
(c) चिली
(d) मैक्सिको
(b) जर्मनी
14. प्रतिष्ठित यूरोपियन नारीवादी राजनेता ‘सिमोन वेली’ की 2017 में मृत्यु हो गयी वो किस देश के रहने वाले थे ?
(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) इटली
(a) फ्रांस
15. निम्नलिखित में से किस कमेटी को BCCI ने लोढ़ा पैनल रिफॉर्म्स मुद्दों को क्रियान्वयन के लिए नियुक्त किया है ?
(a) सी. के. खन्ना कमिटी
(b) टी. सी. मैथिव कमिटी
(c) राजीव शुक्ल कमिटी
(d) अमिताभ चौधरी कमिटी
(c) राजीव शुक्ल कमिटी
16. Whatashort इंडिपेंडेंट इंटरनेशनल फिल्म (WIIFF) 2017 की कौन सी सिटी मेजवानी करेगी ?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) पुणे
(d) लखनऊ
(a) नई दिल्ली
17. भारत सरकार का स्किल इंडिया कैंपेन लांच करने के पीछे क्या उद्देश्य है ?
(a) 2022 तक 20 करोड़ लोगों को स्किलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित करना
(b) 2020 तक 40 करोड़ लोगों को स्किलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित करना
(c) 2020 तक 50 करोड़ लोगों को स्किलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित करना
(d) 2022 तक 40 करोड़ लोगों को स्किलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित करना
(d) 2022 तक 40 करोड़ लोगों को स्किलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित करना
18. किस राज्य को देवभूमि कहा जाता है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) बिहार
(d) केरला
(b) उत्तराखंड
19. अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी होने से पहले किस जिले में आता था ?
(a) गुंटूर
(b) विकोनगर
(c) विजयवाड़ा
(d) काजीपैथ
(a) गुंटूर
20. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को दिया शीर्षक, जो उन्होंने असहयोग आंदोलन के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया था-
(a) हिन्द केसरी
(b) कैसर ए – हिन्द
(c) राय बहादुर
(d) माननीय
(b) कैसर ए – हिन्द
21. कन्याकुमारी ………… में है।
(a) कर्क राशि के उत्तर में
(b) भूमध्य रेखा के दक्षिण में
(c) मकर रेखा के दक्षिण में
(d) भूमध्य रेखा के उत्तर में
(d) भूमध्य रेखा के उत्तर में
22. पंजाब में कितनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2017 में विधानसभा चुनाव करवाए गए ?
(a) 40
(b) 117
(c) 100
(d) 140
(b) 117
23. विश्व का पहला पानी के नीचे मूर्तिकला संग्रहालय जिसका उद्घाटन 10 जनवरी, 2017 में हुआ था उसका नाम क्या है ?
(a) मुसो अटलांटिका
(b) मुसो एटलांटा
(c) मुसो कैसा
(d) मुसो ब्लांका
(a) मुसो अटलांटिका
24. नीति आयोग के उपाध्यक्ष का नाम क्या है ?
(a) अरविन्द जैन
(b) राजीव कुमार
(c) नरेद्र मोदी
(d ) अरविन्द शर्मा
(b) राजीव कुमार
25. हाउसिंग कंपनी के पूर्व सीईओ जिसने 2017 में स्नैपडील में अपना कार्य काल आरंभ किया ?
(a) जैसन कोठरी
(b) राम भूषण
(c) बिन्नी बंसल
(d) रोहित कपूर
(a) जैसन कोठरी
26. 12 जनवरी, 2017 को किस सम्मानित आध्यात्मिक नेता की 154 वां जन्मदिन की सालगिरह आयोजित हुई ?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(c) मौलाना आजाद
(d) रामचंद्र गुहा
(a) स्वामी विवेकानंद
27. पर्वथाम्मा राजकुमार विख्यात व्यक्तित्व जिनकी अभी बैंगलोर में मृत्यु हुई वो किस फील्ड से थे ?
(a) फिल्म इंडस्ट्री
(b) पॉलिटिक्स
(c) जर्नलिज्म
(d) लॉ
(a) फिल्म इंडस्ट्री
28. निम्न में से किस राज्य में गुमटी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी स्थित है ?
(a) सिक्किम
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) त्रिपुरा
(d) त्रिपुरा
29. बिपिन रावत ने किस भारती चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के स्थान पर पद ग्रहण किया है ?
(a) सुनील पाल
(b) सुनील लाम्बा
(c) दलबीर सिंह सुहाग
(d) बिक्रम सिंह
(c) दलबीर सिंह सुहाग
30. विराट कोहली को 2017 मई में किस बैंक का ट्रेडनार्क राजदूत बनाया गया ?
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) पंजाब एंड सिंद
(d) बैंक ऑफ बरोदा
(b) पंजाब नेशनल बैंक