Jharkhand SI Exam-3 का हल प्रश्‍न पत्र free

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

51. 2000 में झारखण्ड के निर्माण के बाद से 6 मुख्यमंत्रियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ( जोएमएम) के कितने थे ?
(a) 0
(b) 2
(c) 1
(d) 3

(b) 2

52. झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा राज्य के किस क्षेत्र से आते थे ?
(a) रामगढ़
(b) राँची
(c) जमशेदपुर
(d) खरसावां

(d) खरसावां

53. झारखंड में दूसरी बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष लागू हुआ था ?
(a) जनवरी 2009
(b) जून 2010
(c) जनवरी 2013
(d) जून 2011

(b) जून 2010

54. झारखंड में भारी इंजीनियरिंग निगम लिमिटेड निम्नलिखित स्थानों में से कहां स्थित है ?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) गोमिया

(a) रांची

55. बोकारो स्टील प्लांट किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?
(a) 1975
(b) 1955
(c) 1964
(d) 1989

(c) 1964

56. निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख बीज झारखंड में उगाया गया है ?
(a) मूंगफली
(b) सरसो
(c) सूरजमुखी
(d) सोयाबीन

(b) सरसो

57. झारखंड राज्य सरकार द्वारा कितने प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में वर्गीकृत किया गया है ?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 6

(a) 4

58. झारखंड राज्य का कुल क्षेत्रफल क्या है ?
(a) 79714 वर्ग मीटर
(b) 30000 वर्ग मीटर
(c) 25900 वर्ग मीटर
(d) 30778 वर्ग मीटर

(a) 79714 वर्ग मीटर

59. झारखंड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित है ?
(a) कोनार
(b) स्वर्ण रेखा
(c) दामोदर
(d) बराकर

(d) बराकर

60. जतरा जिला उग्रवादियों की हिंसा के एक बहुत गंभीर दौर से गुजर रहा है, इनमें से किस प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा ?
(a) सीसीसी संगठन
(b) एमसीसी संगठन
(c) आर. वी. सी. संगठन
(d) टीएलसी संगठन

(b) एमसीसी संगठन

61. पुरानों के मुताबिक झारखंड का कौन-स मंदिर अंतिम संस्कार के लिए उपयुक्त जगह माना जाता है ?
(a) महाकाल मंदिर
(b) बैद्यनाथ मंदिर
(c) महाकालेश्वर मंदिर
(d) शिव शक्ति मंदिर

(b) बैद्यनाथ मंदिर

62. दुमका उप प्रभाग के तहत कितने ब्लॉक होंगे ?
(a) 10 ब्लॉक
(b) 4 ब्लॉक
(c) 8 ब्लॉक
(d) 9 ब्लॉक

(a) 10 ब्लॉक

63. गढ़वा जिला झारखंड के किस जिले के साथ जुदाई से बना था ?
(a) रांची
(b) जमशेदपुर
(c) पलामू
(d) बोकारो

(c) पलामू

64. झारखंड का सबसे ऊंचा शिखर कौन सा है ?
(a) पारसनाथ पहाड़ी
(b) हिमलयन पहाड़ी
(c) मन्नार पहाड़ी
(d) कंचनगंगा पहाड़ी

(a) पारसनाथ पहाड़ी

65. झारखंड के किस जिले से गोड्डा जिला तैयार किया गया है ?
(a) रांची
(b) संथाल परगना
(c) जमशेदपुर
(d) बोकारो

(b) संथाल परगना

66. किस विधानसभा चुनाव में पहली बार झारखंड राज्य में भाजपा पूरी बहुमत में आई थी ?
(a) 28 दिसंबर 2014
(b) 30 दिसंबर 2009
(c) 2 मार्च 2005
(d) 15 नवंबर 2000

(a) 28 दिसंबर 2014

67. गुमला जिले में कितने उप-विभाजन होते हैं ?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5

(b) 3

68. झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से बिरसा मुंडा स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(a) धनबाद
(b) जमशेदपुर
(c) गुमला
(d) रांची

(d) रांची

69. वह जनजाति जिसकी ओल चिकी स्क्रिप्ट के नाम वाली अपनी स्क्रिप्ट है ?
(a) गोंड
(b) संथाल
(c) करमाली
(d) बेदिया

(b) संथाल

70. निम्नलिखित में से कौन सा गोत्र कुरुक के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) असुर
(b) ओरांव
(c) मुंडा
(d) हो

(b) ओरांव

71. झारखंड में, सर्व शिक्षा अभियान निम्नलिखित में से किसके द्वारा लागू किया जा रहा है ?
(a) झारखंड शैक्षणिक परिषद
(b) झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद
(c) झारखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद

72. किस साल में ‘मुंडा दुर्दा’ प्रकाशित हुआ था ?
(a) 1947
(b) 1978
(c) 1956
(d) 1942

(d) 1942

73. आबादी के मामले में झारखंड का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
(a) जमशेदपुर
(b) राँची
(c) हजारीबाग
(d) धनबाद

(a) जमशेदपुर

74. झारखंड को निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष में रेलगाड़ी से जोड़ा गया था ?
(a) 1515
(b) 1908
(c) 1920
(d) 1860

(d) 1860

75. निम्न में से कौन सा छोटा नागपुर के ‘हल्दीघाटी’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) सारंडा
(b) देवघर
(c) भंडरा
(d) कोराम्बे

(d) कोराम्बे

76. झारखंड में पहला पावर स्टेशन स्थापित किया गया था :
(a) कोनार
(b) तिलैया
(c) बोकारो
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) तिलैया

77. झारखंड में निम्न में से कौन सा संरक्षित स्थान सबसे बड़ा है ?
(a) पलामू
(b) लावा लॉन्ग
(c) पारस नाथ
(d) पालकोट

(a) पलामू

78. 2011 की जनगणना के अनसुार झारखंड में कितने शहर हैं ?
(a) 225
(b) 152
(c) 78
(d) 199

(b) 152

79. धनबाद किस रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत है ?
(a) उत्तर पूर्वी रेलवे (गोरखपुर)
(b) उत्तर मध्य रेलवे ( इलाहाबाद )
(c) पूर्वी रेलवे (कोलकाता)
(d) पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर)

(d) पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर)

80. 1991 में बोकारो की स्थापना धनबाद जिले के कितने ब्लाक से की गई थी ?
(a) 2 ब्लॉक
(b) 4 ब्लॉक
(c) 7 ब्लॉक
(d) 5 ब्लॉक

(a) 2 ब्लॉक

Leave a Comment