सामान्य गणित
101. एक अंडे बेचने वाला 8 दर्जन अंडे 1 रुपये के 4 के भाव से खरीदता है। एक दर्जन अंडे ले जाने में टूट जाते हैं। तब भी 5% लाभ कमाने के लिए वह प्रति अंडे किस दर से बेचेगा ?
(a) 30 पैसे
(b) 32 पैसे
(c) 24 पैसे
(d) 25 पैसे
(a) 30 पैसे
102. 180 का तीन-चौथाई, 225 के दो- तीहाई से कितना अधिक है ?
(a) 30
(b) 45
(c) 25
(d) 15
(d) 15
103. यदि 20 व्यक्ति किसी कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं तो 25 व्यक्ति उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा ?
(a) 8
(b) 10
(c) 16
(d) 4
(a) 8
104. एक समान गति से चलते हुए मोहित अपने घर से स्कूल जो की 800 मीटर की दूरी पर स्थित है, 20 मिनट में पहुँचता है। मोहित की चाल क्या है ?
(a) 40 मीटर / मिनट
(b) 20 मीटर / मिनट
(c) 80 मीटर / मिनट
(d) 160 मीटर / मिनट
(a) 40 मीटर / मिनट
105. एक रेलगाड़ी अपनी स्वयं की चाल की 6/13 चाल से चलकर किसी स्थान पर 26 घंटे में पहुँचती है । यदि रेलगाड़ी अपनी स्वयं की ही चाल से चले तो कितने समय की बचत हो जाएगी ?
(a) 12 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 14 घंटे
(d) 6 घंटे
(c) 14 घंटे
106. दो पासे के एक साथ फेंकने पर योगफल 7 आने की संभावना क्या है ?
(a) 1/9
(b) 1/6
(c) 2/9
(d) 7/36
(b) 1/6
107. न्यून कोण Ɵ का मान ज्ञात करें यदि 8 cos2 Ɵ= 6 है ?
(a) 30o
(b) 60o
(c) 45o
(d) 0
(a) 30o
108. एक पेड़, आँधी में टूट गया है। उस पेड़ का शीर्ष, भूतल से 45° के कोण पर टिका है और उसकी दूरी, उसकी जड़ से 50 मीटर है। तदनुसार उस पेड़ की ऊँचाई ( मीटर में) कितनी थी ?
(a)\quad 25\left(+1\sqrt2\right)
(b)\quad 50\left(+1\sqrt2\right)
(c)\quad45\left(+1\sqrt2\right)
(d)\quad40\left(+1\sqrt2\right)
(b)
109.\quad यदि \quadएक \quadसमबाहु\quad त्रिभुज\quad का \quadक्षेत्रफल\quad {49}\sqrt{3} \quadवर्ग\quadइकाई \quadतो :1. उसके प्रत्येक भुजा की लंबाई क्या होगी ?
2. समबाहु त्रिभुज की ऊँचाई (शीर्ष से आधार पर डाली गई दूरी ) क्या होगी ?
(a)\quad 14,{7}\sqrt{3} \quad इकाई (a)\quad 12,{14}\sqrt{3} \quad इकाई (a)\quad 7,{14}\sqrt{3} \quad इकाई (a)\quad 28,{49}\sqrt{3} \quad इकाई (a)
110. लबालब भरी हुई एक टंकी से पानी निकाला जाता है। टंकी की आकृति उस घनाभ की है जिसकी लम्बाई 4 मीटर, चौड़ाई 1.5 मीटर और गहराई 80 सेमी. है। यदि बाहर बहने वाले पानी की दर 120 सेमी./सेकण्ड है, तो 6 मिनट के बाद टंकी में पानी की ऊँचाई (सेमी. में) ……………… होगी ।
(a) 34.56
(b) 158.56
(c) 39.64
(d) 79.28
(d) 79.28
111. एक समद्विबाहु त्रिभुज का शीर्ष कोण उसके प्रत्येक आधार कोण से 12o अधिक है । शीर्ष कोण………..है ।
(a) 68o
(b) 24o
(c) 28o
(d) 12o
(a) 68o
112. एक वृत्त में स्थित एक समलंब चतुर्भुज के समांतर भुजाओं की लंबाई का अंतर 10 सेमी है, यदि समांतर भुजाओं के बीच की दूरी 8 सेमी है तो इसके असमांतर भुजाओं की लंबाई का अंतर क्या होगा ?
(a) 0 सेमी.
(b) 3 सेमी.
(c) 15 सेमी.
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(a) 0 सेमी.
113. एक समचतुर्भुज की भुजा की लम्बाई 10 सेमी. तथा एक विकर्ण की लंबाई 16 सेमी. है तो दूसरे विकर्ण की लंबाई ज्ञात करें ?
(a) 6 सेमी.
(b) 12 सेमी.
(c) 18 सेमी.
(d) 9 सेमी.
(b) 12 सेमी.
114. यदि\quad tan Ɵ=\frac{\mathbf{4}}{\mathbf{3}}\quad है \quad तो \quad\frac{\mathbf{4secƟ-3coseecƟ}}{\mathbf{4secƟ+3coseecƟ}} \quadकिसके \quadबराबर \quadहै ?(a)\quad \frac{7}{25}(a)\quad \frac{6}{25}(a)\quad \frac{25}{7}(a)\quad \frac{25}{6}(a)
115. 80 मीटर ऊँची एक चट्टान के शिखर से देखने पर, एक मीनार के शिखर तथा तल के अवनमन कोण क्रमश: 30° तथा 45° है । तद्नुसार, उस मीनार की ऊँचाई कितनी होगी ?
(a)\quad 80-\frac{40}{\sqrt3}(b)\quad 40-\frac{40}{\sqrt3}(c) \quad80-\frac{80}{\sqrt3}(d)\quad 40-\frac{80}{\sqrt3}(c)
116.\quad एक\quad वर्ग \quad जिसका \quad विकर्ण \quad {16}\sqrt{2} \quad सेमी. \quad है, \quad के \quad बीच \quad में \quad एक \quad विषमकोण \quad समचतुर्भुज \quad काटकर \quad निकाल \quad लिया \quad जाता \quad है\quad जिसके\quad विकर्ण \quad क्रमश: {5}\sqrt{2} \quad तथा \quad {6}\sqrt{2}\quad सेमी. \quad है। \quad शेष \quad भाग का \quad क्षेत्रफल \quad (वर्ग सेमी.) \quad बताये ?(a) 226
(b) 286
(c) 46
(d) 113
(a) 226
117. 35 सेमी. त्रिज्या के गाड़ी का पहिया 1 सेकेण्ड में 2 चक्कर लगा रहा है, तो गाड़ी की गति किलोमीटर/ घंटा में क्या है ?
(a) 15.84
(b) 15.64
(c) 7.92
(d) 31.68
(a) 15.84
118. तरणताल जिसकी चौड़ाई 8 मीटर लम्बाई 14 मीटर और गहराई 1 मीटर से 5 मीटर तक बढ़ रही है, तो उसका आयतन (घन मीटर में) क्या होगा ?
(a) 672
(b) 330
(c) 300
(d) 336
(d) 336
119. 54 सेमी. के एक तार को मोड़कर एक समबाहु त्रिभुज बनाया जाता है । त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(a)\quad {81}\sqrt{3}\quad वर्ग \quad सेमी.(b) \quad {81}\sqrt{3}\quad वर्ग \quad सेमी. (c) \quad {9}\sqrt{3}\quad वर्ग \quad सेमी. (d) \quad {9}\sqrt{3}\quad वर्ग \quad सेमी.(a)
120. ताश की गड्डी से एक पत्ता निकाला गया। इसके काला या गुलाम होने की संभावना क्या है ?
(a)\quad \frac{30}{52}(b)\quad \frac{13}{7}(c)\quad \frac{1}{26}(d)\quad\frac{7}{13}(d)