2017 Jharkhand SI Exam Solved question Paper-11 free

झारखण्ड संबंधित ज्ञान (Jharkhand SI Exam Solved question Paper)

51. बाबुलाल मरांडी ने किस अवधि से किस अवधि तक झारखंड के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था?
(a) 15 नवंबर 2000  - 17 मार्च 2003
(b) 15 नवंबर 2000  - 17 मार्च 2001
(c) 15 नवंबर 2000  - 17 मार्च 2002
(d) 15 नवंबर 2000  - 17 मार्च 2004

(a) 15 नवंबर 2000  – 17 मार्च 2003

52. झारखंड के तीसरे मुख्यमंत्री शिबू सोरेन किस राजनीतिक दल से थे ?
(a) बीजेपी
(b) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(c) कांग्रेस
(d) स्वतंत्र

(b) झारखंड मुक्ति मोर्चा

53. निम्नलिखित में से कौन झारखंड का एकमात्र आदिवासी गवर्नर है।
(a) सईद अहमद
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) सईद सिब्ते राजी
(d) बिरसा मुंडा

(b) द्रौपदी मुर्मू

54. झारखंड में लाख टन की कुल लौह अयस्क रिजर्व (विकल्पों में सबसे निकट) क्या है ?
(a) 4600
(b) 7000
(d) 7500
(c) 3000

(a) 4600

55. पूर्वी सिंहभूम जिला निम्नलिखित में से किसका हिस्सा है ?
(a) छोटा नागपुर पठार
(b) बिग पठार
(c) उत्तरी पठार
(d) पूर्वी पठार

(a) छोटा नागपुर पठार

56. किस वर्ष गिरिडीह जिला का गठन किया गया था ?
(a) 4 दिसंबर 1972
(b) 6 दिसंबर 1973
(c) 6 जून 1971
(d) 12 अगस्त 1972

(a) 4 दिसंबर 1972

57. झारखंड के किस जिले में अभ्रक बड़े पैमाने पर पाया गया है ?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) गिरिडीह
(d) लातेहार

(c) गिरिडीह

58. योगिनी शक्ति पीठ किस गोड्डा जिले के गांव में स्थित है ?
(a) लखनपाहरि गांव
(b) रामगढ़ गांव
(c) चुनार गांव
(d) बरई गांव

(a) लखनपाहरि गांव

59. झारखंड राज्य को कितने ब्लाकों में विभाजित किया गया है ?
(a) 260
(b) 289
(c) 231
(d) 132

(a) 260

60. झारखंड में कौन-सा जिला जनजातीय आबादी का सबसे अधिक प्रतिशत है ?
(a) पाकुर
(b) लोहरदगा
(c) साहिबगंज
(d) खूंटी

(d) खूंटी

61. निम्नलिखित बयानों पर विचार करें :
I. अनुसूचित जाति झारखंड राज्य में अनुसूचित जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ाता है।
II. सभी शैक्षणिक विकास कार्यक्रम पूरी तरह से झारखंड राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए गए हैं।
III. आश्रम विद्यालय का उद्देश्य 'गुरुकुल' शैली की शिक्षा प्रदान करना है।
(a) II और III
(b) I और II
(c) केवल II
(d) I और III

(d) I और III

62. निम्नलिखित चित्रों में से कौन-सी खतरनाक जानवरों को रसम रिवाज में दर्शाया गया है ?
(a) कुररी
(b) गंजू
(c) ढोकरा
(d) टुरी

(b) गंजू

63. Paitkar पेंटिंग के संदर्भ में
1. यह एक लोक चित्रकला है
II. यह भारत का सबसे पुराना आदिवासी चित्रकला है
III. इसे स्क्रॉल पेंटिंग के रूप में जाना जाता है
IV. यह गंदे कागज पर किया जाता है

(a) I और III
(b) II, III और IV
(c) I, II और IV
(d) ये सभी

(d) ये सभी

64. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
(a) सेय्यद सिब्ते राजी
(b) स्वराज कुशल
(c) मधु कोड़ा
(d) बाबूलाल मरांडी

(d) बाबूलाल मरांडी

65. झारखंड का सबसे बड़ा घरेलू हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) जमशेदपुर
(d) बोकारो

(b) रांची

66. दामोदर नदी भारत के किस राज्य से शुरु होती है ?
(a) झारखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश

(a) झारखंड

67. उच्चतर रांची की पठार की औसत समुद्र तल से ऊँचाई कितनी है ?
(a) 2500-3600 ft
(b) 2000-2200 ft
(c) 1800-2000 ft
(d) 3600-4000 ft

(a) 2500-3600 ft

68. शिखरजी जो गिरीडीह, झारखंड में स्थित है, किस धर्म का पवित्र तीर्थ स्थल है ?
(a) हिंदू
(b) मुस्लिम
(c) सिख
(d) जैन

(d) जैन

69. सिन्दरी झारखंड में किस वर्ष उर्वरक कारखाने की स्थापना की गई ?
(a) 1951
(b) 1941
(c) 1981
(d) 1971

(a) 1951

70. चन्दिल जलविद्युत ऊर्जा प्रोजेक्ट किस नदी पर बना है ?
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) गंगा
(d) बराकर

(b) स्वर्णरेखा

71. पारसनाथ पहाड़ किस पठार का हिस्सा है ?
(a) रांची पठार
(b) कोडरमा पठार
(c) गिरीडीह पठार
(d) नोटा पठार

(c) गिरीडीह पठार

72. राजमहल ट्रैप का निर्माण किस काल में हुआ था ?
(a) जुरासिक युग
(b) पालेजोओइक युग
(c) फानरोजोइक युग
(d) सेनोजोइक युग

(a) जुरासिक युग

73. झारखण्ड भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(a) 2.42%
(b) 3.81%
(c) 4.02%
(d) 1.09%

(a) 2.42%

74. उत्तर से दक्षिण की ओर झारखण्ड का विस्तार क्या है ?
(a) 380km
(b) 480 km
(c) 180 km
(d) 500km

(d) 500km

75. 2011 के जनगणना के अनुसार झारखण्ड के किस जिले में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व है ?
(a) धनबाद
(b) लोहरदगा
(c) जमशेदपुर
(d) रांची

(a) धनबाद

76. झारखंड का पहला कॉपर गलाने का केन्द्र कहाँ बनाया गया था ?
(a) धनबाद
(b) घाटशिला
(c) मुरी
(d) जमशेदपुर

(b) घाटशिला

77. झारखंड की कौन सी जनजाति बसी हुई कृषि करती है ?
(a) लोहरा
(b) मुंडा
(c) करवाली
(d) कोरवा

(b) मुंडा

78. बिरसा मुंडा क्रांति का दूसरा नाम क्या है ?
(a) हो आंदोलन
(b) हुल आंदोलन
(c) उलगुलान आंदोलन
(d) चेरो आंदोलन

(c) उलगुलान आंदोलन

79. किसके कल्याण के लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा 'बाल गरीब समृद्धी योजना' की घोषणा की गई है ?
(a) केवल माताएँ
(b) केवल नवजात शिशु
(c) माताएँ और नवजात शिशु दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) माताएँ और नवजात शिशु दोनों

80. झारखंड धाम राज्य के किस जिले में है ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) गिरीडीह
(d) खूंटी

(c) गिरीडीह

Leave a Comment