JSSC CGL 2012 Solved Question Paper free

41. वेग के परिवर्तन की दर क्या है ?
(a) गति
(b) गतिवर्द्धन
(c) बल
(d) ऊर्जा

(b) गतिवर्द्धन

42. निम्नलिखित में कौन-सा अंग हृदय पेशी से बना होता है ?
(a) हृदय
(b) फेफड़े
(c) वृक्क
(d) यकृत

(a) हृदय

43. एक फिलामेंट लैम्प द्वारा किस प्रकार की स्पेक्ट्रम पैदा होती है ?
(a) रेखा उत्सर्जन
(b) अवशोषण
(c) सतत उत्सर्जन
(d) असतत उत्सर्जन

(c) सतत उत्सर्जन

44. इस आवर्त सारणी में निम्न में से कौन-सा तत्व सबसे कम प्रतिक्रियाशील है ?
(a) सोडियम
(b) जस्ता
(c) तांबा
(d) सीसा

(c) तांबा

45. निम्नलिखित में कौन लाल लिटमस को नीले लिटमस में परिवर्तित कर देता है ?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) ऑक्साइट
(d) सल्फाइड

(b) क्षार

46. A, B और C किसी कार्य को क्रमशः 20,30 और 60 दिन में करते हैं । यदि B और C हर तीसरे दिन A की सहायता करते हैं तो A कितने दिनों में कार्य समाप्त कर लेगा ?
(a) 12 दिन
(b) 15 दिन
(c) 16 दिन
(d) 18 दिन

(b) 15 दिन

47.  a*b=3ab/a+b गैर शून्य परिमेय संख्याओं पर निश्चित किया जाता है। * एक द्विआधारी संक्रिया नहीं होगी यदि
(a) a = b
(b) a=-b
(c) a=3b
(d) a = 3b

(b) a=-b

48. एक लड़का अपने जन्मदिन पर कुछ चॉकलेट खरीदता है। वह उसका 1/4 भाग अपने परिवार के सदस्यों में, 2/3 भाग अपने सहपाठियों में बांट देता है और वह स्वयं 5 चॉकलेट खाता है। लड़के ने कितने चॉकलेट खरीदा ?
(a) 100
(b) 80
(c) 60
(d) 50

(c) 60

49. एक वृत्त की परिधि पर दिये गए किन्हीं 2 बिन्दुओं A तथा B के लिये यदि A तथा B द्वारा केन्द्र पर अंतरित कोण X है, A तथा B द्वारा चाप के किसी बिंदु पर अंतरित कोण का मान क्या होगा ?
(a) 3X
(b) 2x
(c) X
(d) X/2

(d) X/2

50. 3a तथा 4ab का योग है-
(a) 7ab
(b) 7a2b
(c) 7a2+b
(d) a (3+4b)

(d) a (3+4b)

51.\left(3^2\right)^3, {3^{2^3}}3, {3^{3^2}} \quadइसमें \quadसबसे \quadमहत्तम \quadसंख्या\quadहै -
(a) {3^{3^2}}
(b) {3^{2^3}}
(c) (3^2)^3

(d) सभी तीन समान :

(a)

52. 99547 की सबसे निकटतम संख्या क्या है, जो 687 से ठीक-ठीक विभाज्य है ?
(a) 98928
(b) 98929
(c) 98930
(d) 98927

(a) 98928

53. निम्नलिखित समीकरण को हल करें :
15/2x(3/2-15/7)+10
(a) 145/28
(b) 140/13
(c) 139/18
(d) 131/13

(a) 145/28

54. 12100 के वर्गमूल का मान क्या होगा ?
(a) 110
(b) 120
(c) 90
(d) 100

(a) 110

55. SetA = {3,4,6} SetB={5,8,9} SetC = {2, 9, 7} तब AU (B∩C) = ?
(a) {3,4,6,9}
(b) (5,5,6,9}
(c) {3,4,3,3}
(d) {3,2,5,9}

(a) {3,4,6,9}

56. यदि 200 रु० का 2 वर्ष का साधारण ब्याज 40 है तो 400 रु० का उसी दर पर 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?
(a) 84 रुपया
(b) 80 रुपया
(c) 120 रुपया
(d) 124 रुपया

(a) 84 रुपया

57. (A U B ) U C = A U (B U C) किस नियम पर आधारित है ?
(a) क्रमविनिमेय नियम
(b) बंटन नियम
(c) साहचर्य नियम
(d) असंयुक्त नियम

(a) क्रमविनिमेय नियम

58. माना \quadकि\quad f(x)=x^2-4x-5,   A=\left|\begin{matrix}1&2&2\\2&1&2\\2&2&1\end{matrix}\right  | ,f(A) \quadका\quadमान\quadक्‍या \quadहोगा\quad ?

(a) 0
(b) 1
(c) 2I
(d) -I

(a) 0

 59. माना \quad कि\quad  \frac{\mathrm{3}^{\mathrm{-5}}{\mathrm{.10}}^{\mathrm{-5}}.125}{\mathrm{5}^{\mathrm{-7}}\mathrm{6}^{\mathrm{-5}}}\mathrm{=}\mathrm{2}^\mathrm{a}\mathrm{3}^\mathrm{b}\mathrm{5}^\mathrm{c}\mathrm{\mathrm{,}} तब 

 

(a) a=0,b=1,c=5
(b) a=1,b= 0, c=5
(c) a=0, b=0, c =5
(d) a = 5, b=0, c=5

(c) a=0, b=0, c =5

60. एक नए सामाजिक सेवा कार्यक्रम के लिये बजट है 10,00,000 परियोजना को परिवहन सेवाओं के लिये 49,500 और उदारतापूर्ण योगदानों के रूप में कार्यालय उपकरणों के लिए 50000 रु० प्राप्त हुआ। बजट का कितना प्रतिशत उदारतापूर्ण योगदानों से प्राप्त हुआ है ?
(a) 0.5%
(b) 5%
(c) 0.25%
(d) 2.5%

(b) 5%

61. यदि बिंदु P (x, y) बिंदु A (a + b, b-a) एवं B (a-b, a+b) से समदूरस्थ हैं, तब :
(a) ax=by
(b) bx=ay
(c) x2 – y2 = 2 ( ax + by)
(d) P कोई भी बिंदु हो सकता है।

(b) bx=ay

62. यदि x $ Y का अर्थ यह है कि Y का भाई X है, X#Y का अर्थ है कि Y की मां X * Y का अर्थ है कि Y की पुत्री X है, K#LSM * N में पिता कौन है ?
(a) N
(b) L
(c) M
(d) जानकारी अपर्याप्त है।

(a) N

63. प्रश्नों का उत्तर देने के लिये नीचे दिये गये निर्देशों का पालन करें।
A. यदि प्रश्न में दी गई सभी तीनों आइटम एकसमान हैं।
B. यदि सिर्फ पहली और दूसरी आइटम एकसमान है।
C. यदि सिर्फ पहली और तीसरी आइटम एकसमान है।
D. यदि सिर्फ दूसरी और तीसरी आइटम एकसमान है।
KVKVKVKVVVVK
KVKVKVKVVVVK
KVKKVVVVVVVK

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

(b) B

64. क्लासिक कलर के चार लोगों का एक दल मिस्टर फिल्ड का घर पेंट कर रहा है। माइकल घर के सामने वाले हिस्से को पेंट कर रहा है। रोस घर के पीछे एक गली में है और पीछे का हिस्सा पेंट कर रहा है। जेड उत्तर की दिशा में बनी खिड़की के फ्रेम में पेंट कर रहा है, शॉन दक्षिण दिशा में हैं। यदि माइकल जेड के साथ स्थान परिवर्तित करता है, और उसके बाद जेड शॉन के साथ स्थान परिवर्तित करता है, तो शॉन कहां पर है ?
(a) घर की पीछे गली में
(b) घर की उत्तर दिशा में
(c) घर के सामने
(d) घर की दक्षिण दिशा में

(c) घर के सामने

65. विसंगत की पहचान करें

Screenshot 28 Quize Test

(d)

66. दिये गये दो शब्दों के बीच एक खास संबंध है। दिये गये विकल्पों में से कौन-सी जोड़ी उस समान संबंध को दर्शाती है जो दिये गये जोड़ी में मौजूद है । सबसे बेहतर विकल्प चुनें :
कलाकार : पेट
(a) रासायन : खोज
(b) कारीगर : कार
(c) मूर्तिकार : चिकनी मिट्टी
(d) डॉक्टर : मरीज

(c) मूर्तिकार : चिकनी मिट्टी

67. प्रत्येक चित्र का एक बार उपयोग करते हुये दिये गये चित्रों को तीन वर्गों में समूहीकृत करें :

Screenshot 29 Quize Test

(a) 1,5,8;3,4,7,2,6,9
(b) 1,3,6,4,5,9,2,7,8
(c) 1,3,6,2,5,7,4,8,9
(d) 6,7,8;1,3,5;2,4,9

(c) 1,3,6,2,5,7,4,8,9

68. निम्नलिखित प्रश्न में वर्ग कोष्ठक में दी गयी संख्या इसके दूसरी किसी भी : * ओर दी गयी संख्या के साथ किसी : रूप में संबंधित है। प्रत्येक समूह में संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित है। अंतिम : समूह में लुप्त संख्या ज्ञात करें।
(21[7]31)(23[11]33)(24[ ]34)
(a) 16
(b) 13
(c) 10
(d) 12

(b) 13

69. विसंगत की पहचान करें :

Screenshot 30 1 Quize Test

(c)

70. नीचे दिये गए प्रश्न में चार आकृतियाँ दी गयी हैं, जो एक निश्चित क्रम या पद्धति में है। नीचे दिये गए उत्तर विकल्पों में से अगले क्रम की आकृति क्या होगी ?

Screenshot 31 1 Quize Test

(a)

71. किसी निश्चित कूटबद्ध भाषा में, अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि सभी स्वर अंत में आते हैं और बचे हुए अक्षरों को प्रथम अक्षर में रखा जाता है। पुनः व्यवस्थित किए हुए अक्षरों का उपयोग मूल वर्णमाला में अक्षरों द्वारा ग्रहण की हुई स्थिति को निरूपित करने के लिये किया जाता है। META का कोड क्या होगा ?
(a) TEAM
(b) PWLV
(c) LWPV
(d) QGYB

(d) QGYB

72. दिये गए श्रेणी को पूरा करें :
3,3,6,18,72……….
(a) 280
(b) 180
(c) 360
(d) 460

(c) 360

73. किसी भाषा में WIRELESS को ERIWSSEL के रूप में लिखा जाता है, तब उस भाषा में NOTE BOOK को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा ?
(a) ETOMNOOB
(b) ETONKOBO
(c) ETONKOOB
(d) ETNOKOOB

(c) ETONKOOB

74. महिला के चित्र की ओर देखकर अशोक ने विजय से कहा कि वह तुम्हारे पिता के : एकमात्र भाई की मां है। विजय का उस : महिला के साथ क्या नाता है ?
(a) मां
(b) चाची
(c) दादी
(d) सास

(c) दादी

75. वर्ग कोष्ठकों में मौजूद दोनों ओर की संख्याओं से कुछ मायनों में संबंधित हैं। प्रत्येक समूह की संख्याएँ उसी तरह संबंध रखती हैं। अंतिम समूह में अनुपस्थित संख्या ज्ञात करें।
(6[4]8)(2[9]5)(4[ ]9)
(a) 25
(b) 16
(c) 36
(d) 64

(a) 25

76. दिये गए श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात करें :
2,9,28,-, 126,217,344
(a) 50
(b) 65
(c) 70
(d) 82

(b) 65

77. निम्नलिखित प्रश्न में वैसे विकल्प का चयन करें जो प्रश्न के युग्म द्वारा दिखाए अनुसार समान संबंध प्रदर्शित करता है।
थका : नींद
(a) बेरोजगार : नौकरी
(b) निर्माण : घर
(c) पेंट: पेंटिंग
(d) पढ़ना : सीखना

(a) बेरोजगार : नौकरी

78. बैंक में लिपिक के पद के लिए अभ्यर्थी को निम्नलिखित मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है :
(i) अभ्यर्थी, दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
(ii) अभ्यर्थी को बारहवीं कक्षा में अर्थशास्त्र अनिवार्य विषय होना चाहिये।
(iii) अभ्यर्थी की आयु 25 जुलाई, 2003 तक 25 वर्ष से कम होनी चाहिये।
(iv) अभ्यर्थी को शारीरिक योग्यता परीक्षण उत्तीर्ण करना चाहिये जैसा की नियमों में निर्धारित किया गया है।
यदि अभ्यर्थी (i) के अलावा अन्य सभी मापदंड को संतुष्ट करता है, तो उसे योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
यदि अभ्यर्थी (ii) के अलावा अन्य सभी मापदंड को संतुष्ट करता है, तो मानव संसाधन द्वारा उसका साक्षात्कार लिया जायेगा । कमला ने दसवीं और बारहवीं कक्षा दोनों प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हैं। उसने बैंक की शारीरिक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है। दिसंबर 2003 को वह 26 वर्ष की हो जाएगी। बारहवीं कक्षा में अर्थशास्त्र उसका : एक अनिवार्य विषय था । उसे :
(a) पद पर नियुक्ति के लिये योग्यता परीक्षा उतीर्ण करना आवश्यक है।
(b) मानव संसाधन द्वारा उसका साक्षात्कार लिया जायेगा ।
(c) प्रवेश के लिये इनकार कर दिया जायेगा।
(d) (a) और (b) दोनों

(b) मानव संसाधन द्वारा उसका साक्षात्कार लिया जायेगा ।

79. प्रत्येक चित्र का एक बार उपयोग करते : हुए दिये गए चित्रों को तीन वर्गों में समूहीकृत करें

Screenshot 31 2 Quize Test

(a) 1,2,3,4,5,6,7,8,9
(b) 1,3,5;2,4,6,7,8,9
(c) 1,5,9,3,6,2;4,7,8
(d) 1,9,7,2,8,5;3,4,6

(a) 1,2,3,4,5,6,7,8,9

80. दिये गए श्रेणी को पूरा करें :
5,13,25,41,61, ?
(a) 95
(b) 81
(c) 90
(d) 85

(d) 85

Leave a Comment