JSSC CGL 2012 Solved Question Paper free

81. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखलाओं में, कुछ अक्षर अनुपस्थित हैं उनका सही क्रम नीचे दिये गए विकल्पों में से कोई एक है । यही विकल्प का चयन करें cc_eccd__cdeccd_cc_e
(a) decee
(b) deced
(c) decdd
(d) dedcd

(b) deced

82. एक विशेष कूट भाषा में, CARPET को DCUTJZ के रूप में लिखा गया है, तो उसी भाषा में DIARY को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(a) EJDVD
(b) EKDVD
(c) EKDWD
(d) EKDVC

(b) EKDVD

83. मोहित का परिचय अपने मित्र से कराते हुए डेविड ने कहा वह उसकी मां की एकमात्र पुत्री का बेटा है। मोहित का उस डेविड के साथ क्या नाता है ?
(a) भतीजा
(b) भांजी
(c) बेटा
(d) भाई

(b) भांजी

84. अपने कार्यालय से 7कि.मी. दक्षिण की ओर चलने के बाद, सेहर को लगा कि वह गलत दिशा में चल रही है। इसलिये वह दाएं मुडकर फिर 7 किमी चलती है तथा इसके बाद बाएं मुडती है और फिर 5 किमी चलकर घर पहुंच जाती है। सेहर के कार्यालय से घर की दूरी (लगभग) कितनी है और किस दिशा में है ?
(a) द. पूर्व दिशा में 12 किमी.
(b) द. पश्चिम दिशा में 14 किमी.
(c) द. पश्चिम दिशा में 12 किमी.
(d) द. पूर्व दिशा में 14 किमी.

(b) द. पश्चिम दिशा में 14 किमी.

85. एक संगठन ने चयन का मानदंड उसके द्वारा ली गयी लिखित जाँच में कम से कम 80 प्रतिशत अंक लेते हुए तय किया है। एक अभ्यर्थी को 70 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए तथा आयु 1 अगस्त, 2012 तक 24 वर्ष से अधिक और 20 वर्ष से कम से कम 85 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही यदि लिखित जांच में 80 प्रतिशत से कम और 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिलते हैं तो इस मामले को CEO को भेज दिया जाएगा रीमा 72 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक है और उसका जन्म 4 अगस्त, 1987 को हुआ है। उसने बिना हिन्दी के 90 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन पूर्ण किया है और लिखित जांच में उसने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं | दी गयी परिस्थिति में आप रीमा के साथ क्या करेंगे मामला 1 अगस्त 2012 को दिया गया है ?
(a) रीमा का चयन करेंगे
(b) रीमा का चयन नहीं करेंगे
(c) रीमा को संगठन के निर्देशक के पास भेजेंगे
(d) रीमा को संगठन के CEO के पास भेजेंगे

(b) रीमा का चयन नहीं करेंगे

86. विसंगत की पहचान करें-

Screenshot 36 Quize Test

(c)

87. यदि 4 सितम्बर, 1987 को रविवार हो, तो 31 दिसम्बर, 1987 को कौन-सा दिन था ?
(a) शनिवार
(b) शुक्रवार
(c) सोमवार
(d) रविवार

(a) शनिवार

88. दिये गए दो शब्दों के बीच एक खास संबंध है । दिये गए विकल्पों में से कौन-सा जोड़ा उस समान संबंध को दर्शाता है जो दिये गए जोड़ा में मौजूद है । सबसे बेहतर विकल्प चुनें-
जिल्दसाजी : किताब
(a) अपराधी : गिरोह
(b) प्रदर्शनी : संग्रहालय
(c) कलाकार : बढ़ई
(d) फ्रेम : चित्र

(d) फ्रेम : चित्र

89. देव, कुमार, निर्लेश, अंकुर और पिंटु खेल के मैदान में उत्तर दिशा की ओर मुंह कर खड़े हैं जैसा की नीचे दिया गया है।
1. अंकुर के दाईं ओर 40m की दूरी पर कुमार है।
2. अंकुर के दक्षिण ओर 60m की दूरी पर देव है।
3. अंकुर के पश्चिम में 25m की दूरी पर निलेश है।
4. देव के उत्तरी ओर 90m की दूरी पर पिंटु है।
यदि एक लड़का निलेश से शुरू करते हुए, अंकुर से मिलता है और उसके बाद कुमार से उसके बाद देव से और फिर पिंटु से और पूरे समय वह एक सीधी रेखा में चलता है, तो उसने कुल कितनी दूरी तय की है ?
(a) 215 m
(b) 155m
(c) 245m
(d) 185m

(a) 215 m

90. 313, 623, 933, 1243, ?
(a) 1863
(b) 2173
(c) 1553
(d) 2483

(c) 1553

91. वर्ड रैप की क्या विशेषता है ?
(a) आवश्यकता होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में स्वतः भेज देता है।
(b) डॉक्यूमेंट के निचले हिस्से में प्रकट होता है।
(c) यह आपको टेक्स्ट पर टाइप करने की सुविधा देता है।
(d) यह लघु क्षैतिज रेखा है जो डॉक्यूमेंट के अंत को दर्शाती है।

(a) आवश्यकता होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में स्वतः भेज देता है।

92. निम्नलिखित में से किस मैमोरी यूनिट को प्रोसेसर द्वारा अधिक तेजी से अभिगम किया जा सकता है ?
(a) आर. ए. एम
(b) आर.ओ. एम.
(c) वर्चुअल मैमोरी
(d) केश मैमोरी

(d) केश मैमोरी

93. एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है ?
(a) स्पेलिंग में त्रुटि
(b) ग्रामर त्रुटि
(c) ऐड्रेस ब्लाक
(d) प्रिंटिंग त्रुटि

(a) स्पेलिंग में त्रुटि

94. अपने फोटो का फैक्स भेजने के लिये आपको जरूरत है :
(a) टेलीफोन लाइन, प्रिंटर, कम्प्यूटर
(b) टेलीफोन लाइन, स्केनर, कंप्यूटर, मोडम
(c) मोडम, टेलीफोन लाइन, कम्प्यूटर
(d) इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, मोडम

(b) टेलीफोन लाइन, स्केनर, कंप्यूटर, मोडम

95. स्लाइड शो के लिये निम्न में से कौन-सी शॉर्टकट कुंजी है ?
(a) F5
(b) F3
(c) F9
(d) F8

(a) F5

96. कौन – सा ई-लर्निंग का एक प्रकार है जहां वास्तविक समय में पाठ आयोजित और निर्देशक द्वारा पूरे किये जाते हैं जो लोगों को उनके समकक्षों और विशेषज्ञों स अन्योन्यक्रिया अनुमत करता है ?
(a) असिकोनस ई – लर्निंग
(b) सिंक्रोनस ई-लर्निंग
(c) रैपिड ई-लर्निंग
(d) रीयल-टाईम ई-लर्निंग

(b) सिंक्रोनस ई-लर्निंग

97. एमएस. ऐक्सेल में निम्नलिखित किसके प्रयोग द्वारा डेटा को आरोही अथवा अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जा सकता है ?
(a) टेबल मेन्यू को सार्ट कमांड द्वारा
(b) टूल्स मेन्यू के सार्ट कमांड द्वारा
(c) डेटा मेन्यू के सार्ट कमांड द्वारा
(d) टाइटल मेन्यू के सॉर्ट कमांड द्वारा

(c) डेटा मेन्यू के सार्ट कमांड द्वारा

98. नेटवर्क का नाम क्या है जो केवल कॉलेज परिसर तक सीमित होता है ?
(a) केम्पस एरिया नेटवर्क
(b) वाइड एरिया नेटवर्क
(c) इंटरनेट
(d) एक्सट्रानेट

(a) केम्पस एरिया नेटवर्क

99. आप गत संध्या को इंटरनेट फाइल को ढूंढने में असमर्थ हैं। खोज विकल्प के साथ फाइल को खोजने के अपने प्रयास में आप किस एक्सेंटशन की फाइलों को खोजेंगे ?
(a) POP
(b) COM
(c) BAT
(d) HTML

(d) HTML

100. जब किसी HTML पृष्ठ पर कतिपेयं पाठ पर माउस को रखा जाता है, तो यह आकार में परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पाठ को क्या कहा जाता है ?
(a) हाइपरलिंक
(b) मेलिंग लिंक
(c) प्रोटोकॉल लिंक
(d) रेसिपरोकल लिंक्स

(a) हाइपरलिंक

101. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द आक्रमण के लिये उपयोग किया जाता है जिसमें कोई व्यक्ति प्रणाली में अवांछित वस्तुएँ संसाधन या सेवाएं डालता है ?
(a) इंटरसेप्शन
(b) इंटरप्शन
(c) मॉडिफिकेशन
(d) फैब्रिकेशन

(d) फैब्रिकेशन

102. निम्न में से कौन-सा वेब ब्राउजर के लिये एक उदाहरण है ?
(a) ओपेरा
(b) स्टारवर्क्स
(c) गूगल एप्स
(d) ओडिला

(a) ओपेरा

103. इंटरनेट पर एक होस्ट दूसरे होस्ट को अपने ………….के द्वारा खोजता है :
(a) पोस्टल पता
(b) इलेक्ट्रॉनिक पता
(c) डोमेन पता
(d) आईपी पता

(d) आईपी पता

104. निम्न में से कौन-सा आउटपुट उपकरण है ?
(a) स्केनर
(b) कीबोर्ड
(c) माउस
(d) प्रिंटर

(d) प्रिंटर

105. निम्न में से कौन-सा हाल ही में उपयोग उच्च घनत्व की ऑपटिकल स्टोरेज ड्राइव है ?
(a) सीडी-रोम
(b) एचडी-डीवीडी
(c) ब्लू-रे.
(d) सीडी – आरडब्ल्यू

(c) ब्लू-रे..

106. इन्टरनेट पर प्रेषित किए गए किसी संदेश के मूल, प्राप्ति और अवस्तु का साक्ष्य निम्नलिखित में से किस सुरक्षा सेवा का सुरक्षा उद्देश्य है ?
(a) गोपनीयता
(b) अभिगम नियंत्रण
(c) गैर – अस्वीकरण
(d) संदेश की सत्य-निष्ठा

(c) गैर – अस्वीकरण

107. बायनरी 10000 का ऑक्टल समतुल्य क्या है ?
(a) 10
(b) 16
(c) 20
(d) 18

(c) 20

108. इंटरनेट ऐक्सप्लोरर आपके कम्प्यूटर हार्ड डिस्क प्रदर्शित होने वाले वेब पेज को विंडो फोल्डर में………. फील्डर में स्टोर करता है ?
(a) URL केश
(b) टेम्परोरी इंटरनेट फाइल्स
(c) URL रिपोजिटरी
(d) इंटरनेट ऐक्सप्लोरर

(b) टेम्परोरी इंटरनेट फाइल्स

109. निम्न में से कौन-सा ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग इंटरनेट पर प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करने, उसे ट्रैक करने और उसके प्रबंधन के लिये किया जाता है और जो ऑनलाइन सहयोग की विशेषताएं प्रदान करता है ?
(a) लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम
(b) ए.आई.सी.सी
(c) शेरबल कन्टेंट आबजेक्ट रेफ्रेन्स मॉडल
(d) डिस्टेन्स एजुकेशन कौन्सिल

(a) लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम

110. यदि आप किसी ब्राउजर का प्रयोग करते हुए मेल देख रहे हैं, तो आपका ब्राउजर है :
(a) सर्वर, क्योंकि यह सर्वर पर भंडारित किये डेटा को दिखाता है
(b) क्लाइंट, क्योंकि सर्वर से डेटा का अनुरोध करता है
(c) DBMS क्योंकि यह आपके डेटा के लिये बेक एंड जांच करता है
(d) RDBMS क्योंकि इसे सर्वर से डेटा की अपेक्षा होती है

(b) क्लाइंट, क्योंकि सर्वर से डेटा का अनुरोध करता है

111. उस शब्द को क्या कहा जाता है, जिसके अनुसार कोई भी नेटवर्क तब तक सुरक्षित होता है, जब तक उसके प्रबंधन समूह से बाहर के किसी भी व्यक्ति को उसके संचालन विवरणों की कोई भी जानकारी प्राप्त करने की अनुमति नहीं होती और उपयोगकर्ताओं को जानने की आवश्यकता के आधार पर जानकारी प्रदान की जाती है ?
(a) विश्वास आधारित सुरक्षा ( ट्रस्ट बेस्ट सिक्युरिटी)
(b) अस्पष्टता द्वारा सुरक्षा (सिक्युरिटी थ्रू ऑब्सक्युरिटी)
(c) आवश्यकता आधारित सुरक्षा ( नीड बेस्ट सिक्युरिटी)
(d) पासवर्ड द्वारा सुरक्षा (सक्युरिटी थ्रू पासवर्ड)

(b) अस्पष्टता द्वारा सुरक्षा (सिक्युरिटी थ्रू ऑब्सक्युरिटी)

112. एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिये कौन-सा विकल्प सही है ?
(a) फॉर्मूलास >> चार्ट्स
(b) डेटा >> चार्ट्स
(c) इंसर्ट मेनू >> चार्ट्स
(d) व्यू >> चार्ट्स

(c) इंसर्ट मेनू >> चार्ट्स

113, URL: www.abcd.com में”. Com” क्या सूचित करता है ?
(a) कमर्शियल
(b) कॉर्पोरेट
(c) को-ऑपरेटिव
(d) कन्सील

(a) कमर्शियल

114. पिछले प्रयोक्ता द्वारा डेस्कटॉप ऑयकन को अनुकूल किया गया था आप डिफॉल्ट छवियों को कैसे सेंट करेंगे ?
(a) प्रणाली को पुर्नआरंभ कर
(b) डिसप्ले प्रॉपर्टीज के इफेक्ट्स टेब का चयन करें और डेस्कटॉप ऑयकन विकल्प के डिफॉल्ट ऑयकन को चुनें।
(c) प्रत्येक ऑयकन पर दायां क्लिक करें और डिफॉल्ट ऑयकन विकल्प का चयन करें।
(d) ऑयकन को हटाएँ

(b) डिसप्ले प्रॉपर्टीज के इफेक्ट्स टेब का चयन करें और डेस्कटॉप ऑयकन विकल्प के डिफॉल्ट ऑयकन को चुनें।

115. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर ENIAC को बनाया था ?
(a) वेन न्युमेन
(b) जोसफे जेकार्ड
(c) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(d) डेनिस रिछि

(c) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले

116. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से ……………….संग्रहण में रहता है।
(a) प्राइमरी
(b) सेकेंडरी
(c) डिवाइस
(d) डायरेक्ट मेमोरी

(b) सेकेंडरी

117. स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस क्या है ?
(a) स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस एक अनियमित सिग्नल आईपी (IP ) है।
(b) स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस को स्टोटिक आईपी (IP) एड्रेस कहा जाता है।
(c) नामोददष्‍ट किये गए स्‍थायी आईपी (IP)  एड्रेस को स्‍टेटिक आईपी (IP) एड्रेस कहा जाता है।
(d) स्‍टेटिक आईपी (IP) एड्रेस विनिर्माता द्वारा नामोदिष्‍ट किया गया स्‍थायी आईपी (IP) एड्रेस है।

(c) नामोददष्‍ट किये गए स्‍थायी आईपी (IP)  एड्रेस को स्‍टेटिक आईपी (IP) एड्रेस कहा जाता है।

118. Windows के डेस्‍कटॉप पर, F5 को दबाने से क्‍या होता है ?
(a) स्‍क्रीन को रिफे्श करता है
(b) हेल्‍प मेनू खुलता है
(c) कुछ नहीं करता है
(d) खोज को खोल देता है

(a) स्‍क्रीन को रिफे्श करता है

119. HTPP सर्वर के लिये डिफॉल्‍ट पोर्ट नंबर क्‍या है ?
(a) 67
(b) 80
(c) 23
(d) 22

(b) 80

120. बाइनरी कोडेड डेसमिल में दशमलव अंक 7 का बीसीडी तुल्‍यांक होगा –
(a) 07
(b) 111
(c) 0111
(d) 1001

(b) 111

Leave a Comment