RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को एक MCQ Quiz कि तरह प्रेक्टिस करे…
जय हिन्द अभ्यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विभिन्न पहलुओं यथा पैटर्न, स्वरूप, स्तर इत्यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (झारखण्ड दरोगा परीक्षा हल प्रश्न पत्र-9 Jharkhand SI 2017 Solved question Paper-9)
Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (Jharkhand SI 2017 Solved question Paper-9)

Jharkhand SI 2017 Solved question Paper
सामान्य अध्ययन
1. हैरी पॉटर श्रृंखला के लेखक का नाम क्या है ?
(a) माइकल क्रिष्टन
(b) रुडयार्ड किपलिंग
(c) जे के राउलिंग
(d) वॉल्ट डिज्नी
(c) जे के राउलिंग
2. इनमें से कौन म्यानमार से संबंधित नहीं है ?
(a) बामा
(b) म्यान्मा
(c) बर्मा
(d) मिंस्क
(d) मिंस्क
3. UIDAI आधार ऐप का नाम क्या है ?
(a) ई आधार
(b) कनेक्ट
(c) एमआधार
(d) लिंकआधार
(c) एमआधार
4. वर्ष 2017-18 में आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए कौनसा दस्तावेज अनिवार्य बन गया ?
(a) पैन कार्ड
(b) मतदाता पहचान पत्र
(c) आधार कार्ड
(d) ड्राइविंग लाइसेंस
(c) आधार कार्ड
5. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 18 जून
(b) 21 जून
(c) 11 जुलाई
(d) 25 जुलाई
(b) 21 जून
6. दांडी कूच के लिए जाना जाने वाला दांडी गाँव कहाँ स्थित है ?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) गुजरात
(d) गुजरात
7. इनमें से जायद फसल का उदाहरण कौन-सा है ?
(a) ककड़ी
(b) मूँगफली
(c) सोयाबीन
(d) ओट्स
(a) ककड़ी
8. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष स्वायत्त राज्य का दर्जा दिया गया है ?
(a) अनुच्छेद 360
(b) अनुच्छेद 365
(c) अनुच्छेद 370
(d) अनुच्छेद 377
(c) अनुच्छेद 370
9. मूर्तिकला की गुंफाएँ ‘एलीफेंटा केव्हज कहाँ स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) सिक्किम
(c) महाराष्ट्र
10. 2017 में श्री महाबीर सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में मिला था ?
(a) कुश्ती
(b) तैराकी
(c) जिमनास्टिक
(d) एथलेटिक्स
(a) कुश्ती
11. पंचवर्षीय योजना को विकसित और निष्पादित करने वाली तथा उसकी निगरानी करने वाली संस्था/ मंत्रालय का नाम बताएं।
(a) पंचायती राज मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) कानून आयोग
(b) नीति आयोग
12. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?
(a) अलेक्जेंडर जी बेल
(b) जेम्स डाइसन
(c) जॉन एल बेयर्ड
(d) एली व्हीटने
(a) अलेक्जेंडर जी बेल
13. सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी की विजेता टीम कौनसी है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) जापान
(c) ग्रेट ब्रिटेन
14. ‘गीतांजली’ के लेखक का नाम क्या है ?
(a) एनी बेसेंट
(b) चंद बरदाई
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) प्रेम चंद
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
15. इनमें से बेल्जियम की राजधानी कौन-सी है ?
(a) हैमिल्टन
(b) सोफिया
(c) ब्रिजटाउन
(d) ब्रुसेल्स
(d) ब्रुसेल्स
16. भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष कौन है ?
(a) अर्चना भार्गव
(b) अरुंधति भट्टाचार्य
(c) चंदा कोचर
(d) चित्रा रामकृष्ण
(b) अरुंधति भट्टाचार्य
17. भारत में कितने बायोस्फीयर रिजर्व हैं ?
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 21
(a) 18
18. विश्व जल दिवस कब आयोजित होता है ?
(a) 18 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 22 मार्च
(d) 24 मार्च
(c) 22 मार्च
19. भारत में असहयोग आंदोलन कब शुरू हुआ था ?
(a) 1 जुलाई 1919
(b) 1 अगस्त 1919
(c) 1 जुलाई 1920
(d) 1 अगस्त 1920
(d) 1 अगस्त 1920
20. श्वेत क्रान्ति के जनक कौन हैं ?
(a) वर्गीज कुरियन
(b) एम एस स्वामीनाथन
(c) अरुण कृष्णन
(d) दुर्गेश पटेल
(a) वर्गीज कुरियन
21. सुप्रसिद्ध रणभूमि हल्दी घाटी कहाँ स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
22. अर्जुन अवार्ड्स में भारत सरकार द्वारा कितनी नकद राशि दी जाती है ?
(a) 3 लाख
(b) 3.5 लाख
(c) 4 लाख
(d) 5 लाख
(d) 5 लाख
23. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना किस कालखंड में चलाई गई थी ?
(a) 1947-1951
(b) 1951-1956
(c) 1956-1961
(d) 1961-1966
(b) 1951-1956
24. भारत के कितने राज्यों में अपने सहयोगियों के साथ BJP की सरकार है ?
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 17
(d) 17
25. उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताएं, जिसने 17 जुलाई 2017 को मेलबर्न में विक्टोरियन ओपन स्कवैश खिताब जीता था।
(a) सौरव घोषाल
(b) ऋत्विक भट्टाचार्य
(c) सिद्धार्थ सुचड़े
(d) हरिन्दर पाल संधू
(d) हरिन्दर पाल संधू
26. रोमान्स विषय पर ‘रोमियो एंड जूलिएट’ उपन्यास किसने लिखा है ?
(a) चार्ल्स डिकन्स
(b) मार्क ट्वेन
(c) लियो टॉलस्टॉय
(d) विलियम शेक्सपियर
(d) विलियम शेक्सपियर
27. इनमें से ओमान की मुद्रा कौनसी है ?
(a) रियाल
(b) माले
(c) डॉलर
(d) येन
(a) रियाल
28. उस भारतीय अमेरिकी का नाम बताएं, जिसे NASA द्वारा गहरे अन्तरिक्ष मिशन के लिए चुना गया है।
(a) राजा चारी
(b) केटी पेरी
(c) जस्टिन बीबर
(d) डेविड ग्रॉसमन
(a) राजा चारी
29. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2017 के लिए कौनसा थीम निर्धारित किया है ?
(a) विकास के लिए स्थायी पर्यटन का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(b) दालों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(c) प्रकाश का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(d) पारिवारिक खेती का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(a) विकास के लिए स्थायी पर्यटन का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
30. ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों द्वारा भारतीय अशांति के पिता” किसे कहा गया था ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) तात्या टोपे
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) लाला लाजपत राय
(c) गोपाल कृष्ण गोखले