RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को एक MCQ Quiz कि तरह प्रेक्टिस करे…
Jai Hind candidates, to achieve success in the competitive examination through hindiquiz.co.in, knowledge of various aspects of questions asked in the examination like pattern, format, level etc. will help the preparer a lot in solving the paper. examination was conducted by JSSC of Jharkhand in the year 2017. Practicing these questions can help you a lot (2017 Jharkhand SI Exam Solved question Paper-10)
जय हिन्द अभ्यर्थीयों hindiquiz.co.in के माध्य से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विभिन्न पहलुओं यथा पैटर्न, स्वरूप, स्तर इत्यादि की जानकारी होने से तैयारी करने वाले को पेपर को Solve करने में काफी मदद मिलती है hindiquiz.co.in के माध्य से, RAILWAY /SSC/ JPSC/ JSSC/ UPSC/ BPSC…..जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को क्विज कि तरह प्रेक्टिस करे। वर्ष 2017 में झारखण्ड के JSSC के द्वारा परीक्षा ली गई थी इन प्रश्नों का Practice करने से आपको काफी मदद मिल सकती है (2017 Jharkhand SI Exam Solved question Paper-10)

2017 Jharkhand SI Exam Solved question Paper-10Jharkhand SI Exam Solved question Paper
सामान्य अध्ययन
1. बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने वाले योजना का नाम क्या है ?
(a) मिशन इंद्रधनुष
(b) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(c) अटल पेंशन योजना
(d) उज्जवल डिस्काउंट एश्योरेंस योजना
(b) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
2. बाहरी त्वचा, बालों और पंखों में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है ?
(a) मायोसिन
(b) केरोटिन
(c) ट्यूबिलिन
(d) एक्टिन
(b) केरोटिन
3. जलवायु परिवर्तन 2015 पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के 21वें सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(a) न्यूयॉर्क
(b) नई दिल्ली
(c) मास्को
(d) पेरिस
(d) पेरिस
4. भारत के किस राज्य में पचमढ़ी जीवमंडल रिजर्व स्थित है ?
(a) झारखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
5. झारखंड राज्य में कितने जिलों का विभाजन है ?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 8
(b) 5
6. मौर्य राजवंश के संस्थापक कौन हैं ?
(a) अशोक
(b) बिन्दुसार
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) हर्षवर्धन
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
7. गणितज्ञ और ज्योतिषी आर्यभट्ट’ का जन्म किस युग के दौरान हुआ था ?
(a) गुप्त युग
(b) विक्रम संवत
(c) हर्ष काल
(d) शालिवाहन युग
(a) गुप्त युग
8. शाहजहाँ ने किस स्मारक का निर्माण नहीं किया था ?
(a) जामा मस्जिद
(b) ताज महल
(c) लाल किला
(d) कुतुब मीनार
(d) कुतुब मीनार
9. एसिड बारिश गैसों के उत्सर्जन के कारण होती है, उनमें से एक है :
(a) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(b) कार्बन डाइ आक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) क्लोरीन
(a) नाइट्रोजन ऑक्साइड
10. भारत से 2016 में ‘रमन मैगसेसे पुरस्कार विजेताओं’ का पुरस्कार विजेता कौन है ?
(a) थोडुर मदबुस कृष्ण
(b) संजीव चतुर्वेदी
(c) नीलेमा मिश्रा
(d) संदीप पांडे
(a) थोडुर मदबुस कृष्ण
11. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘नोबल गैस’ नहीं है ?
(a) हीलियम
(c) जेनॉन
(b) आर्गन
(d) हाइड्रोजन
(d) हाइड्रोजन
12. कौन सा भूकंप और संबंधित घटनाओं के वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है ?
(a) अंतरिक्ष – विज्ञान
(b) पारिस्थितिकी
(c) भूकंप विज्ञान
(d) जीवविज्ञान
(c) भूकंप विज्ञान
13. ओजोन परत की कमी के लिए जिम्मेदार एक कार्बनिक यौगिक का नाम ।
(a) एसीटैल्डिहाइड
(b) बंजर
(c) क्लोरोमीथेन
(d) थिलबेंजीन
(c) क्लोरोमीथेन
14. कौन सा एक अक्षय संसाधन नहीं है ?
(a) भू-ऊष्मीय ताप
(b) हवा
(c) भूजल
(d) बारिश
(c) भूजल
15. झारखंड राज्य के सर्वोच्च पर्वत शिखर का नाम क्या है ?
(a) राजमहल पहाड़ी
(b) सतपुड़ा रेंज
(c) पारसनाथ
(d) मैकल हिल्स
(c) पारसनाथ
16. कुरुक्षेत्र कहाँ स्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा
(d) हरियाणा
17. निम्न में से कौन ‘पंजाब का शेर’ नाम से लोकप्रिय है ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) बिपिन चंद्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) अरबिंदो घोष
(c) लाला लाजपत राय
18 मार्च 1930 को गांधी जी ने ‘दांडी मार्च’ कहां से शुरू किया था ?
(a) एसलाली
(b) साबरमती आश्रम
(c) नवागेम
(d) आनंद
(b) साबरमती आश्रम
19. निम्न में से कौन सा गैस प्रदूषक नहीं है ?
(a) टाइटेनियम डाइ ऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन आक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों
(a) टाइटेनियम डाइ ऑक्साइड
20. झारखंड के पहाड़ी क्षेत्र में ‘सारंडा वन’ कहां स्थित है ?
(a) वेस्ट सिंहभूम
(b) पूर्व सिंह भूम
(c) सारायकेला
(d) सिमडेगा
(a) वेस्ट सिंहभूम
21. पर्यावरण संरक्षण अधिनिमय अस्तित्व में कब आया था ?
(a) 1980
(b) 1986
(c) 1990
(d) 1992
(b) 1986
22. ‘वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर’ का मुख्यालय कहां है ?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) जर्मनी
(d) नीदरलैंड
(c) फ्रांस
(a) स्विट्जरलैंड
23. राजा बिंबिसार, अजातशत्रु और उदयभद्रा, किस वंश के हैं ?
(a) हर्यक वंश
(b) बरहद्रता राजवंश
(c) शिशुनाग राजवंश
(d) मौर्य राजवंश
(a) हर्यक वंश
24. हेमू और अकबर के बीच कौन-सी लड़ाई हुई ?
(a) पानीपत की पहली लड़ाई
(b) पानीपत की दूसरी लड़ाई
(c) पानीपत की तीसरी लड़ाई
(d) प्लासी की लड़ाई
(b) पानीपत की दूसरी लड़ाई
25. कौन-सी पर्वत पास है जो भारतीय राज्य सिक्किम और चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र को जोड़ता है ?
(a) लिपुलेख
(b) दावकी तामबिल
(c) नाथु ला
(d) शिपकिला
(c) नाथु ला
26. रजिया सुल्तान के पिता कौन थे ?
(a) कुतुब उददीन ऐबक
(b) चंगेज खान
(c) इल्तुतमिश
(d) मोहम्मद गोरी
(c) इल्तुतमिश
27. स्वतंत्रता सेनानी का नाम, जो ‘हसरत’ के नाम से कविता लिखता था ?
(a) अश्फाकउल्ला खान
(b) रोशन सिंह
(c) राजेंद्र नाथ लाहिड़ी
(d) राम प्रसाद बिस्मिल
(a) अश्फाकउल्ला खान
28. जालियावाला बाग नरसंहार कब हुआ था ?
(a) 13 मार्च, 1917
(b) 23 अप्रैल, 1917
(c) 13 मार्च, 1919
(d) 13 अप्रैल, 1919
(d) 13 अप्रैल, 1919
29. भारत में कितनी बार आपातकाल की घोषणा की गई थी ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(c) 3
30. आजादी के भारतीय संघर्ष के लिए किसने इस नारे में ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधि कार है और मुझे यह पाना होगा’ कहा था ?
(a) भगत सिंह
(b) चंद्रशेखर आजाद
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) बाल गंगाधर तिलक
(d) बाल गंगाधर तिलक