[4500]Computer GK questions asked in competitive exams

Computers and IT MCQs Computer GK questions-201
इंटरनेट TCP/IP नामक एक प्रोटोकॉल का उपयोग करके काम करता है। TCP/IP का पूर्ण रूप क्या है ?
[A] टेम्पररी कम्प्यूटर प्रोटोकॉल/ इंटरनेट प्रोटोकॉल Temporary computer Protocol/internet Protocol
[B] ट्रांसमिशन कम्प्यूटर प्रोग्राम / इंटरनेट प्रोटोकॉल (transmision Computer programme/internet Protocol)
[C] ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंटरनेट प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol/internet protocol)
[D] टेली कम्प्यूटर प्रोटोकॉल / इंटरनेट प्रोटोकॉल (Tele computer Protocol/Internet Protocol)

[C] ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंटरनेट प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol/internet protocol)

Computers and IT MCQs Computer GK questions-202
निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकार का सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन नहीं है ?
[A] ट्विटर
[B] हैप्टिक
[C] लिंक्डइन
[D] फेसबुक

[B] हैप्टिक

Computers and IT MCQs Computer GK questions-203
किसी एम.एस. एक्सेल सूत्र में संलग्न विस्तार के प्रारम्भ व अंत के सेल को ………………. के द्वारा पृथक किया जाता है।
[A] सेमी कॉलन
[B] कौमा
[C] फुल स्टाप
[D] कॉलन

[D] कॉलन

Computers and IT MCQs Computer GK questions-204
लिब्रे ऑफिस Calc के सेल के भीतर एक नई लाइन या पैराग्राफ जोड़ने के लिए Alt के साथ किस कुंजी का उपयोग किया जाता है ?
[A] शिफ्ट
[B] ऑल्ट
[C] टैब
[D] एंटर

[D] एंटर

Computers and IT MCQs Computer GK questions-205
100 POST श्रृंखला एरर कोड किस समस्या को इंगित करता है ?
[A] हार्ड ड्राइव
[B] रैम या रोम
[C] सिस्टम बोर्ड
[D] वीडियो एडैप्टर

[C] सिस्टम बोर्ड

Computers and IT MCQs Computer GK questions-206
यूजर किसी डॉक्युमेंट को जो नाम देता है, उसे ………. कहते हैं।
[A] नेम गिवन
[B] डॉक्युमेंट गिवन
[C] फाइल नेम
[D] डॉक्युमेंट आइडेंटिटी

[C] फाइल नेम

Computers and IT MCQs Computer GK questions-207
HTML भाषा Tent को Bold बनाने के लिए कौन सा Tag दिया जाता है ?
[A] <B>
[B] <Bold>
[C] <tent bold>
[D] <B tent>

[A]

Computers and IT MCQs Computer GK questions-208
मॉडम (Modem ) …… से जुडा होता है।
[A] माउस
[B] मदर बोर्ड
[C] फोन लाइन
[D] मॉनिटर

[C] फोन लाइन

Computers and IT MCQs Computer GK questions-209
निम्नलिखित में से कौन-सा सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का हिस्सा नहीं है ?
[A] एक्सेल
[B] एक्रोबेट रीडर
[C] पावर प्वॉइंट
[D] वर्ड

[B] एक्रोबेट रीडर

Computers and IT MCQs Computer GK questions-210
MS Power Point 2010 में ………….. सुसज्जित टेक्स्ट को सम्मिलित करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
[A] वर्ड क्लिप
[B] क्लिप आर्ट
[C] वर्ड आर्ट
[D] डेको टेक्स्ट

[C] वर्ड आर्ट

Computers and IT MCQs Computer GK questions-211
डिजिटल इमेज के संबंध में DPI का पूर्ण रूप क्या है ?
[A] डेसीमल पर इंच
[B] डॉट्स पर इंच
[C] डिजिट्स पर इंच
[D] डेटा पर इंच

[B] डॉट्स पर इंच

Computers and IT MCQs Computer GK questions-212
प्रोग्राम में Error कौन सी होती है ?
[A] Coding Error, Logic Error
[B] System Error, Boot Error
[C] Complete Error, Base Error
[D] Load Error, Multiple Error

[A] Coding Error, Logic Error

Computers and IT MCQs Computer GK questions-213
निम्नलिखित में से कौन निर्धारित करता है कि विभिन्न प्रोग्राम इंटरनेट पर डेटा का आदान-प्रदान कैसे करते हैं ?
[A] हाइपरटेक्स्टर ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Hypertext transfer prtotocol)
[B] ब्लूटूथ (Bluetooth)
[C] यूआरएल (URL)
[D] ईमेल (E-mail)

[A] हाइपरटेक्स्टर ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Hypertext transfer prtotocol)

Computers and IT MCQs Computer GK questions-214
हॉटमेल (Hotmail) …………. में में शुरू किया गया था ।
[A] 1993
[B] 1995
[C] 1996
[D] 1994

[C] 1996

Computers and IT MCQs Computer GK questions-215
किसी संस्थान में कर्मचारियों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए निर्मित शेयर्ड नेटवर्क को क्या कहा जाता है ?
[A] एक्स्ट्रानेट
[B] टेलनेट
[C] इंट्रानेट
[D] इंटरनेट

[D] इंटरनेट

Computers and IT MCQs Computer GK questions-216
निम्नलिखित में कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन का हिस्सा है ?
[A] पेजमेकर
[B] C++
[C] विजुअल C
[D] ओरेकल

[C] विजुअल C

Computers and IT MCQs Computer GK questions-217
निम्न में से कौन-सा मानक इंटरनेट प्रोटोकॉल है, जिसका उपयोग इंटरनेट से जुड़े किसी एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूअर में फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है ?
[A] TELNET
[B] FTP
[C] HTTP
[D] SMTP

[B] FTP

Computers and IT MCQs Computer GK questions-218
क्वाट्रो प्रो (Quatro – pro) किस प्रकार का कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है ?
[A] वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
[B] स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
[C] डेटाबेस सॉफ्टवेयर
[D] डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर

[B] स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर

Computers and IT MCQs Computer GK questions-219
FQDN का पूर्ण रूप क्या है ?
[A] फाइल क्वालीफाइड डिवीजन नेम
[B] फुल्ली क्वालीफाइड डोमेन नेम
[C] फ्रीक्वेंसी क्वेरी डोमेन नेम
[D] फुल्ली क्वालीफाइड डिस्क नेम

[B] फुल्ली क्वालीफाइड डोमेन नेम

Computers and IT MCQs Computer GK questions-220
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग हटाने के लिए कौन-सी शॉर्ट-कुंजी दबानी होगी ?
[A] Ctrl + Y
[B] Ctrl + M
[C] Ctrl + J
[D] Ctrl + Q

[D] Ctrl + Q

Computers and IT MCQs Computer GK questions-221
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग हटाने के लिए कौन-सी शॉर्ट-कुंजी दबानी होगी ?
[A] Ctrl + Y
[B] Ctrl + M
[C] Ctrl + J
[D] Ctrl + Q

[D] Ctrl + Q

Computers and IT MCQs Computer GK questions-222
परम शिवाय, स्वदेशी तौर पर असेंबल्ड प्रथम सुपरकम्प्यूटर, ……………. में स्थापित किया गया था।
[A] आईआईएससी, बेंगलुरु
[B] आईआईटी, बीएचयू
[C] आईआईटी, खड़गपुर
[D] आईआईएसईआर, पुणे

[B] आईआईटी, बीएचयू

 Computers and IT MCQs Computer GK questions-223
निम्न में से कौन-सा द्विदिशीय डेटा संचरण को सपोर्ट नहीं करता है ?
[A] फुल – डुप्लेक्स
[B] हाफ डुप्लेक्स
[C] सिम्पलेक्स
[D] हाफ डुप्लेक्स और फुल-डुप्लेक्स, दोनों

[C] सिम्पलेक्स

Computers and IT MCQs Computer GK questions-224
स्क्रीन के बैकग्राउण्ड को किस नाम से जाना जाता है ?
[A] एप्लिकेशन
[B] विंडो
[C] डेस्कटॉप
[D] फ्रेम

[C] डेस्कटॉप

 Computers and IT MCQs Computer GK questions-225
लिब्रे ऑफिस Calc में फंक्शन डालने की शॉर्टकट की क्या है ?
[A] Shift + F3
[B] Ctrl + F2
[C] Ctrl + F3
[D] Alt + F3

[B] Ctrl + F2

 Computers and IT MCQs Computer GK questions-226
कंप्यूटर और नेटवर्किंग के संदर्भ में WAN का पूरा नाम क्या है ?
[A] वर्ल्ड एक्सेस नेटवर्क
[B] वाइड एक्सेस नेटवर्क
[C] वाई – फाई अमेंडेड नेटवर्क
[D] वाइड एरिया नेटवर्क

[D] वाइड एरिया नेटवर्क

Computers and IT MCQs Computer GK questions-227
OSI रेफरेन्स मोड में कितनी लेयर होती है ?
[A] 7
[B] 10
[C] 2
[D] 100

[A] 7

Computers and IT MCQs Computer GK questions-228
नीचे सूचीबद्ध चार शब्दों में से कौन-सा उनसे सम्बद्ध नहीं है ?
[A] एप्लिकेशन
[B] पेरिफेरल
[C] प्रोग्राम
[D] सॉफ्टवेयर

[B] पेरिफेरल

 Computers and IT MCQs Computer GK questions-229
जब कम्प्यूटर BIOS में SHADOWING डाला जाता है तब
[A] विभिन्न रोम चिप में संग्रहित निर्देश कॉपी किए जाते हैं
[B] मेमोरी में मान को रिङन्डेंसी के लिए दो बार संग्रहित किया जाता है
[C] पारंपरिक मेमोरी को फिर से शीर्ष पर रखा जाता है
[D] रैम चिप के एडैप्टर कार्ड में संग्रहित डाटा को सैडो कर दिया जाता है

[A] विभिन्न रोम चिप में संग्रहित निर्देश कॉपी किए जाते हैं

Computers and IT MCQs Computer GK questions-230
……….. कमांड होती हैं जिन्हें सेलेक्ट किया जा सकता है।
[A] प्वाइंटर
[B] मेनू
[C] आइकन
[D] बटन

[C] आइकन

 Computers and IT MCQs Computer GK questions-231
सूचना प्रौद्योगिकी में डीएएसडी (DASD) का पूर्ण रूप क्या है ?
[A] डिवाइस फॉर एक्सेस एंड स्टोरेज ऑफ डोमेन
[B] डायरेक्ट एक्सेस स्टैंडर्ड डिवाइस
[C] डायरेक्ट एक्सेस स्टोरेज डोमेन
[D] डायरेक्ट एक्सेस स्टोरेज डिवाइस

[D] डायरेक्ट एक्सेस स्टोरेज डिवाइस

 Computers and IT MCQs Computer GK questions-232
कम्प्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है –
[A] ब्राउजर
[B] नेट फिट
[C] विंडोज – 95
[D] केबल

[A] ब्राउजर

 Computers and IT MCQs Computer GK questions-233
वह प्रोग्राम जो आपके कंप्यूटर पर पृष्ठभूमि में चलता है, और आपकी ब्राउजिंग आदतों की जानकारी आपके कंप्यूटर पर प्रोग्राम इंस्टाल करने वाली कंपनी को भेजता रहता हैउसे इनमें से किसके रूप में परिभाषित किया जाता है ?
[A] एडवेयर
[B] मालवेयर
[C] स्पाइवेयर
[D] ग्रेवेयर

[C] स्पाइवेयर

Computers and IT MCQs Computer GK questions-234
जब सिस्टम को पावर दिया जाता है तब डाटा को बैटरी के लाइफ के साथ मैंटेन करने के लिए कम्प्यूटर BIOS में क्या रहता है ?
[A] CMOS
[B] RAM
[C] DRAM
[D] CPU

[A] CMOS

Computers and IT MCQs Computer GK questions-235
निम्न में से नेटवर्क नहीं है-
[A] TAN
[B] LAN
[C] MAN
[D] WAN

[A] TAN

Computers and IT MCQs Computer GK questions-236
पारंपरिक मॉडेम लाइनों पर उच्च गति इंटरनेट अभिगम प्रदान करने के लिए किस तकनीक का उपयोग किया जाता है ?
[A] लैन
[B] वीडीयू
[C] एडीएसएल
[D] राउटर्स

[C] एडीएसएल

Computers and IT MCQs Computer GK questions-237
उनकी पहचान / आयडेंटीटी को गलत दिखलाने / झूठलाने के जरिए व्यक्तियों द्वारा ……. प्रयास है, ताकि आपसे गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा सके।
[A] फिशिंग ट्रिप्स
[B] कम्प्यूटर वायरस्पेस
[C] स्पायवेअर स्कैम्स
[D] फिशिंग स्कॅन्स

[D] फिशिंग स्कॅन्स

Computers and IT MCQs Computer GK questions-238
किसी प्रोग्राम या कोड का एक हिस्सा, जो किसी व्यक्ति के कंप्यूटर में उसकी जानकारी के बिना लोड हो जाता है और उसकी इच्छा के विरूद्ध संचालित होने लगता है, उसे किस प्रकार के मैलवेयर के रूप में जाना जाता है ?
[A] स्पाईवेयर
[B] वायरस
[C] ट्रोजन हॉर्स
[D] जीउस

[B] वायरस

Computers and IT MCQs Computer GK questions-239
एक संगठन के भीतर उस साझा नेटवर्क को क्या कहते हैं, जो अपने सभी कर्मचारियों को एक-दूसरे के साथ संवाद करने की सुविधा देता है ?
[A] इंटरनेट
[B] डेलनेट
[C] इंट्रानेट
[D] एक्स्ट्रानेट

[C] इंट्रानेट

Computers and IT MCQs Computer GK questions-240
डाटा कहाँ भेजना है या कहाँ से लिया जाना है, इसके लिए कौन-सी बस प्रयुक्त होती है ?
[A] डाटा बस
[B] कंट्रोल बस
[C] एयर बस
[D] एड्रेस बस

[D] एड्रेस बस

Computers and IT MCQs Computer GK questions-241
.bas. doc और .htm का उदाहरण कौन-सा है ?
[A] डाटाबेस
[B] एक्सटेंशन्स
[C] डोमेन
[D] प्रोटोकॉल

[B] एक्सटेंशन्स

Computers and IT MCQs Computer GK questions-242
न्यूज पेपर कॉलम्स के लिए सामान्य एप्लीकेशन है।
[A] न्यूज रिडिंग
[B] न्यूज लेटर
[C] न्यूज
[D] न्यूज एडिटर

[B] न्यूज लेटर

Computers and IT MCQs Computer GK questions-243
MS Excel 2010 में चयनित सेल के निस्पादन करने में संयोजित किया जाता है।
[A] Ctrl + Shift + F
[B] Ctrl + Shift + L
[C] Ctrl + Shift + V
[D] Ctrl + Shift + X

[A] Ctrl + Shift + F

Computers and IT MCQs Computer GK questions-244
निम्नलिखित में कौन-सा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 पैकेज का हिस्सा नहीं है ?
[A] आउटलुक (Outlook)
[B] वननोट (OneNote)
[C]  एक्सेल (Excel)
[D] कीनोट (Keynote)

[D] कीनोट (Keynote)

Computers and IT MCQs Computer GK questions-245
रियल टाइम वीडियो चैटिंग में इनमें से किस इंटरनेट एप्लिकेशन का उपयोग होता है ?
[A] इंटरनेट रिले चैट
[B] इंटरनेट पब्लिश चैट
[C] इंटरनेट ट्रांसफर चैट
[D] इंटरनेट ब्रॉडकास्ट चैट

[A] इंटरनेट रिले चैट

Computers and IT MCQs Computer GK questions-246
इंटरनेट सोसाइटी एक स्वैच्छिक संगठन है इसका उद्देश्य क्या है ?
[A] कम्प्यूटर की खरीद-बिक्री को लोगों के बीच बढ़ाना
[B] कम्प्यूटर के प्रोग्राम को बढ़ाना
[C] विश्वस्तर पर सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाना
[D] कम्प्यूटर के क्षेत्र में प्रोग्राम सॉफ्टवेयर को बढ़ाना

[C] विश्वस्तर पर सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाना

Computers and IT MCQs Computer GK questions-247
उस टाइपराइटर जैसे उपकरण को क्या कहा जाता है, जिसका उपयोग कंप्यूटरों में डेटा भेजने या कमांड देने के लिए किया जाता है ?
[A] ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
[B] माउस
[C] कीबोर्ड
[D] जॉयस्टिक

[C] कीबोर्ड

Computers and IT MCQs Computer GK questions-248
निम्नलिखित में से कौन एक्सेस डाटाबेस के ऑब्जेक्ट हैं ?
[A] टेबल, फार्म
[C] मैक्रो, मॉड्यूल्स
[B] क्वेरीज, रिपोर्ट
[D] उपर्युक्त सभी

[D] उपर्युक्त सभी

Computers and IT MCQs Computer GK questions-249
निम्न में से सत्य कथन चुनिए—
[A] एक प्राइमरी कुंजी (Primary Key) में डुप्लिकेट नाम की संरचना होती है।
[B] प्राइमरी कुंजी (Primary Key) को आमतौर पर बदला जा सकता है।
[C] फॉरेन कुंजियां (Foreign Keys) डाटा मूल्यों पर आधारित है।
[D] मौजूदा प्राइमरी कुंजियों के बिना आप फॉरेन कुंजी को परिभाषित कर सकते हैं।

[C] फॉरेन कुंजियां (Foreign Keys) डाटा मूल्यों पर आधारित है।

Computers and IT MCQs Computer GK questions-250
FORTRAN और COBOL भाषाओं का प्रयोग सर्वप्रथम किस पीढ़ी के कंप्यूटरों पर किया गया था ?
[A] V पीढ़ी
[B] II पीढ़ी
[C] I पीढ़ी
[D] IV पीढ़ी

[B] II पीढ़ी

Leave a Comment