Jharkhand SI 2017 Solved question Paper-9 free

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

51. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन से राजनीतिक दल के थें ?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(c) कांग्रेस
(d) स्वतंत्र

(a) भारतीय जनता पार्टी

52. झारखंड को तीसरे मुख्यमंत्री किसे नियुक्त  किया गया था ?
(a) मधु कोड़ा
(b) अर्जुन मुंडा
(c) शिबू शोरेन
(d) हेमंत शोरेन

(c) शिबू शोरेन

53. झारखंड के गवर्नर का नाम बताएं, जिसने 2013 में जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया।
(a) सईद अहमद
(b) द्रोपदी मुर्मू
(c) सईद सिब्ते राजी
(d) बिरसा मुंडा

(a) सईद अहमद

54. भारत के कुल ग्रेफाइट रिजर्व के संबंध में झारखंड में ग्रेफाइट का अनुमानित प्रतिशत हिस्सा क्या है ?
(a) 7.38%
(b) 25.70%
(c) 35%
(d) 40%

(a) 7.38%

55. झारखंड राज्य के पूरे क्षेत्र की तुलना में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रतिशत क्षेत्र क्या है ?
(a) संपूर्ण राज्य का 3.01%
(b) संपूर्ण राज्य का 2.03%
(c) संपूर्ण राज्य का 1.02%
(d) संपूर्ण राज्य का 4.01%

(b) संपूर्ण राज्य का 2.03%

56. अभ्रक ज्यादातर गिरिडीह के किस किनारे के पास जाया जाता है ?
(a) सोनार और लातेहार
(b) दुमका और सोनार
(c) पुरना और चिन्तिकिया
(d) तिसरी और गवानी

(d) तिसरी और गवानी

57. बसंतराई झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
(a) पलामू जिला
(b) गोड्डा
(c) बोकारो
(d) लातेहार

(b) गोड्डा

58. खेल वजीफा के योजना के तहत कितना पैसा दिया जाता है ?
(a) 3000 रु. प्रति माह
(b) 6000 रु. प्रति माह
(c) 4000रु. प्रति माह
(d) सभी

(d) सभी

59. अच्छा बुनकर किस कबीले से संबंधित है ?
(a) चिक बारिक
(b) मॉल पहरिया
(c) बिरहोर
(d) असूर

(a) चिक बारिक

60. अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के मामले में झारखंड की भारतीय राज्यों की किस रैंकिंग में शामिल है ?
(a) दूसरा
(b) 6वीं
(c) 5वीं
(d) 10वीं

(b) 6वीं

61. झारखंड राज्य में, पशु धोया जाता है और पूजा की जाती है, निम्नलिखित त्योहारों में से किसमे ?
(a) भागता परब
(b) सोहराइ
(c) आलोक
(d) जटिया

(b) सोहराइ

62. गढ़वा जिले को विभाजित किया गया है, जिसमें 2 उप-विभाजनों का नाम क्या है ?
(a) चाकुलिया और गुरुबंध
(b) ढालभूम और घाटशीला
(c) पोटका, पतमदा
(d) गढ़वा और नगर – ऊँटारी

(d) गढ़वा और नगर – ऊँटारी

63. असुर, झारखंड में एक जनजाति, निम्न में से किस जिले का निवासी है ?
(a) गोड्डा
(b) सिंहभूम
(c) पलामू
(d) रांची

(b) सिंहभूम

64. टाटानगर को किस नाम से भी जाना जाता है ?
(a) जमशेदपुर
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) रांची

(a) जमशेदपुर

65. झारखण्ड के पूर्व में कौन सा राज्य स्थित है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश

(a) पश्चिम बंगाल

66. झारखण्ड के किस स्थान में लेटराइट मिट्टी नहीं पायी जाती है ?
(a) रांची के पश्चिमी हिस्से में
(b) पलामू
(c) संथाल के कुछ भागों में
(d) राजमहल

(d) राजमहल

67. झारखण्ड की राजधानी क्या है ?
(a) बोकारो
(b) रांची
(c) धनबाद
(d) जमशेदपुर

(b) रांची

68. शुरुआती पत्थर की उम्र से तांबा के बर्तन और उपकरण के प्रमाण पाए जाते हैं
(a) बोकारो और देवगढ
(b) दुमका और बांदा
(c) बंदु और दहिगाधा
(d) कररबाड़ी और बरगुंदा

(d) कररबाड़ी और बरगुंदा

69. दुर्जन साल, सम्राट द्वारा हीरे की अपनी विशेषज्ञता के कारण झारखंड के किस शासक द्वारा जेल से रिहा किया गया था
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) हुमायूँ
(d) शेर शाह सूरी

(b) जहांगीर

70. झारखंड ओलंपिक संघ (आईओए) के संदर्भ में, निम्नलिखित बयानों पर विचार करें/ क्या सही है ?
(a) यह भारतीय ओलंपिक संघ (आई ओए) के तहत काम करता है
(b) यह एक स्वतंत्र संस्था है
(c) यह युवा और संस्कृति विभाग का काम करता है
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) यह भारतीय ओलंपिक संघ (आई ओए) के तहत काम करता है

71. झारखण्ड में ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से कौन सा शहर मशहूर है ?
(a) धनबाद
(b) नेतरहाट
(c) बोकारो
(d) रांची

(b) नेतरहाट

72. झारखण्ड में कितनी मुख्य नदियाँ बहती हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10

(c) 8

73. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है ?
(a) 830 किमी.
(b) 1844 किमी.
(c) 1300 किमी.
(d) 1800 किमी.

(b) 1844 किमी.

74. झारखंड राज्य किस प्रकार के जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?
(a) शीतोष्ण वर्षा ऋतु
(b) उष्णकटिबंधीय
(c) बंजर
(d) भूमध्यरेखीय वर्षा ऋतु

(b) उष्णकटिबंधीय

75. झारखंड की वार्षिक औसत तापमान क्या है ?
(a) 32°C
(b) 25°C
(c) 20°C
(d) 29°C

(a) 32°C

76. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड का ग्रामीण लिंग अनुपात क्या है ?
(a) 940
(b) 948
(c) 930
(d) 980

(b) 948

77. मुगल काल में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) कुकरा
(b) मगध
(c) अवध
(d) झाडीस

(a) कुकरा

78. सूरजकुंड का गरम पानी का स्रोत झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) हजारीबाग
(b) रांची
(c) पलामू
(d) गोड्डा

(a) हजारीबाग

79. झारखंड में लौह-इस्पात के उत्पादन की शुरुआत किस वर्ष से हुई ?
(a) 1913
(b) 1930
(c) 1947
(d) 1949

(a) 1913

80. झारखंड के किस शहर में ‘विज्ञान केन्द्र’ बनाया गया है ?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) रांची
(d) जमशेदपुर

(c) रांची

Leave a Comment